9.7 C
New York
Friday, April 19, 2024

Dussehra Quotes,Shayari in hindi।दशहरा पर शानदार अनमोल विचार

दशहरा पर अनमोल विचार।Dussehra status, quotes, Shayari, sms,in hindi

TOC

dusshara quotes,status,shayari

Dussehra – भारतीय त्योहारों में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक विजयादशमी को माना जाता है। जिसे हम सभी दशहरा के नाम से भी जानते हैं। यह हर साल सितंबर या अक्टूबर के महीनों में लोगों द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। दशहरा का यह त्योहार राजा रावण पर भगवान राम की जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। कई ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने रावण को मारने के लिए चंडी की पूजा की थी। लोग इस त्योहार को धार्मिक रूप से और बड़े महत्व के साथ मनाते हैं।  इस त्योहार पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देते हैं।  यदि आप अपने परिवार या दोस्तों को इच्छा संदेश भेजने के लिए दशहरा स्टेटस, दशहरा अनमोल विचार, दशहरा शायरी, दशहरा कोट्स, जैसे संदेश, शायरी की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर हैं। आज आपको इस पोस्ट में दशहरा से जुड़ी ढेर सारी शुभकामनाएं, स्टेटस, कोट्स, शायरी और अनमोल विचार मिलेंगे।  उम्मीद है आपको ये सभी स्टेटस मैसेज पसंद आएंगे।

Dussehra quotes, status, Shayari, sms,WhatsApp status, fb status in hindi 

dussehra quotes

 ¤ एक रावण की खातिर
तूने त्रेतायुग में अवतार लिया,

कलयुग में लाखों रावण हैं,
कभी ना तूने सार लिया।

इन्हे भी पढ़ें 

        ॰ दुर्गा पूजा 2021: नवरात्रि दुर्गा पूजा स्टेटस,कोट्स हिन्दी में

        ॰ गांधी जयंती पर कोट्स,स्टेट्स,अनमोल विचार।


***************************************

vijaya dashmi whises in hindi 

¤ दहन पुतलो का ही नहीं, बुरे विचारो का भी करना होगा। श्री राम का करके स्मरण, हर रावण से लड़ना होगा…हैप्पी दशहरा 

***************************************

dussehra thoughts in hindi 

¤ जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई

***************************************

Quotes on dussehra festival in hindi 

¤ जिस तरह श्री राम ने बुराई को आज के दिन
ख़त्म कर दिया था ईश्वर करे इस विजय दशमी
आपके जीवन में आने वाली हर बुराई ख़त्म हो जाए।

***************************************

Dussehra fb status hindi 

vijaya dashmi whises quotes

¤ बुराई का होता है नाश,
दुख से होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
….Happy Dussehra

***************************************

Dussehra WhatsApp status in hindi 

¤ भगवान राम नेहमीच तुझ्यावर आशीर्वाद ठेवत रहा.
तुमचे आयुष्य समृद्ध व्हा आणि ..
संपूर्ण समस्या मुक्त.

***************************************

Vijaya dashmi whises in hindi 

¤ दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल…

***************************************

dussehra quotes 

¤ अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार
यही हैं दशहरे का त्योंहार…

***************************************

vijaya dashmi whises 

¤ जलाते हो हर साल रावण को, बताओ क्या अधिकार रखते हो। जब बन नहीं सकते हो राम तुम क्यों राम होने का ढोंग करते हो।

***************************************

vijaya dashmi quotes 

¤ आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से.

***************************************

vijaya dashmi whises hindi 

¤ बहन के सम्मान की खातिर,
भगवान् से भी लड़ने को तैयार हूँ मैं।
हाँ इस समाज के लिए, कलयुग में
रावण का अवतार हूँ मैं।”

***************************************

dussehra Shayari in hindi 

¤ शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा

 

***************************************

Dussehra thought hindi 

dussehra status

¤ दशहरा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया अपार,
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार…

***************************************

¤ दहन पुतलो का ही नहीं, बुरे विचारो का
भी करना होगा। श्री राम का करके स्मरण,
हर रावण से लड़ना होगा।

***************************************

dussehra status download in hindi 


¤ भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे,
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे।
विजयादशमी की शुभकामनाएं!

***************************************

¤ अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य की विजय बुराई पर अच्छाई की विजय पाप पर पुण्य की विजय अत्याचार पर सदाचार की विजय क्रोध पर दया, क्षमा की विजय अज्ञान पर ज्ञान की विजय रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।

***************************************

Dussehra quotes photo in hindi 

dussehra quotes photo download

¤ असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं…

***************************************

¤ अपने कर्म पर विश्वास रखिए राशियों पर नही….। राशि तो राम और रावण की भी एक ही थी….। लेकिन नियती ने उन्हें फल उनके कर्म अनुसार दिया।।

***************************************

Dussehra quotes download in hindi 

¤ विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
बुराइयों का नाश हो, सब का विकास हो।

***************************************

4.क्रोध पर दया क्षमा की विजय,
अज्ञान पर ज्ञान की विजय,
रावण पर श्रीराम की विजय,
विजयदशमी है हर सच्चे इंसान की वजय।

Also read

       ॰  दीवाली में करे 5 बिजनेस पहले दिन से ही कस्टमर की लाईन                       

       ॰  दुर्गा पूजा का इतिहास,महत्व,कहानी निबंध

       ॰ कंप्यूटर और टी.वी. प्रभाव पर निबंध।और जाने टीवीऔर कंप्यूटर की वजह से किस प्रकार हमारा समाज खतरे में है।

        दिवाली पर निबंध,इतिहास जानने के लिए क्लिक करे

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles