28 C
New York
Sunday, September 15, 2024

Gaur gopal Das biography | गौर गोपाल दास का जीवन परिचय

हमारा आज का यह पोस्ट जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास के जीवन के बारे में विस्तार से होने जा रहा है। अगर आप अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं तो आपको गौर गोपाल दास जी संघर्षपूर्ण जीवन को जरूर जानना चाहिए। आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहते हैं तो आप जान पाएंगे गौर गोपाल दास की जीवनी, कैरियर, संघर्षपूर्ण जीवन, शादी, लाइफस्टाइल,ऑनलाइन जर्नी और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।

TOC

गौर गोपाल दास कौन है? | Who is Gaur Gopal Das ?

गौर गोपाल दास एक साधु और जीवन मार्ग दर्शक (मोटिवेशनल स्पीकर) है ,पूर्व में ये इंजीनियर रह चुके हैं । अंतरराष्ट्रीयकृष्ण  भावनामृत संघ या इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस इस्कॉन का कार्यकर्ता भी हैं। इनका जन्म महाराष्ट्र राज्य में हुआ था।

>>>हेमंत विश्व शर्मा का जीवन परिचय।Himanta biswa Sarma biography in hindi.

 

गौर गोपाल दास का व्यक्तिगत जानकारी

 

Gaur Gopal Das
Gaur Gopal Das biography in hindi

 

पूरा नाम  –  प्रभू गौर गोपाल दास 

व्यवसाय  –  लाइफ कोच , भिक्षु प्रेरक, (मोटिवेशनल स्पीकर)

जन्मदिन  – 1973 

जन्म स्थान – महाराष्ट्र भारत .

धर्म  – हिंदू

राष्ट्रीयता  – भारतीय 

वैवाहिक स्थिति – कुंवारे 

 

 

ऋचा अनिरुद्ध का जीवन परिचय।Richa Anirudh YouTube,Instagram

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur gopal Das biography

गौर गोपाल दास का जन्म 1973 में महाराष्ट्र राज्य में हुआ था उन्होंने शुरुआती पढ़ाई स्कूली शिक्षा पुणे महाराष्ट्र में की इन्होंने पहले इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कॉलेज इंजीनियरिंग पुणे से पढ़ाई की बता दे गौर गोपाल दास के गुरु रामनाथ स्वामी हैं, ये शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी तेज थे सामाजिक कार्यों में इनकी रूचि काफी थी इन्होंने हैवलेट पैकार्ड में भी कई साल काम किया उसी बीच उन्होंने इंटरनेशनल सोसायटी फॉर  कृष्णा कॉन्शसनेस इस्कॉन से जुड़े और फिर इन्होंने सामाजिक कार्यों पर अपने आपको समर्पित किया और आगे का जीवन एक साधु और जीवन मार्गदर्शन के रूप में अपने जीवन को समर्पित किया अब ये इंटरनेशनल सोसायटी फॉर  कृष्णा कॉन्शसनेस इस्कॉन के एक वरिष्ठ साधु है।

 

 

गौर गोपाल दास की उपलब्धि | Gaur gopal Das achievement

गौर गोपाल दास अब काफी लोकप्रिय हो चुके हैं इनकी बातों को सुनने के लिए  इन्फोसिस, बार्कलेज, बैंक ऑफ अमेरिका, ई. वाय., फोर्ड, मैकिंटोश जैसे और भी कई कंपनियां ,कॉलेज , संस्था इनको  आमंत्रित करते हैं।

 

 

गौर गोपाल दास की शिक्षा | Gaur gopal Das education

स्कूल : महाराष्ट्र के एक स्कूल से

कॉलेज :  कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग पुणे महाराष्ट्र

शैक्षणिक योग्यता: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

 

 

गौर गोपाल दास के पुरस्कार

  • दानवीर कर्ण पुरस्कार 2016 
  • रोटरी इंटरनेशनल के सुपर अचीव पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ अध्यात्मिक पुरस्कार

 

गौर गोपाल दास सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को मोटिवेट करते हैं सोशल मीडिया पर इन्हें लाखों लोग फॉलो भी करते हैं।

 

ALSO READ __ निलेश मिश्रा का जीवन परिचय 

 

FAQ

 

गौर गोपाल दास की उम्र कितनी है?

गौर गोपाल दास 55 वर्ष के हैं?

 

गौर गोपाल दास कहां के रहने वाले हैं?

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

 

गोपाल दास के पत्नी का नाम क्या है?

गौर गोपाल दास अविवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

 

 

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles