गुरमीत चौधरी कौन है।Who’s Gurmeet Choudhary
TOC
गुरमीत चौधरी Gurmeet Choudhary भारतीय अभिनेता, टेलीविजन कलाकार और नर्तक(Dancer) है .उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ये मेरी लाइफ है से कि थी। इन्होंने तमिल और पंजाबी फिल्म में भी अभिनय किया हैं। इन्होंने 2005 में आई हिंदी फिल्म कोई आप सा से Debut पदार्पण किया।
Gurmeet Choudhary Personal information
पूरा नाम Real name – गुरमीत सीताराम चौधरी
उपनाम Nickname – sashi ,गुरु
जन्म Birthday – 22 फरवरी 1984
उम्र Age – 36 वर्ष(2020 )
जन्म स्थान Birthplace – चंडीगढ़ भारत
वर्तमान स्थान Hometown – जिला भागलपुर बिहार
धर्म Religion – हिंदू
राष्ट्रीयता Nationally – भारतीय
राशि Zodiac sign – मीन
डेब्यु फिल्म – कोई आप सा (2005)
डेब्यू टीवी – ये मेरी लाइफ है (2004)
डेब्यू तमिल – मायावी
डेब्यू पंजाबी – यार मेरा रब वर्गा (2013)
व्यवसाय Profession – अभिनेता Actor
कद की लंबाई Heights – 5’11” फिट में
वजन weights – 75KG किलोग्राम
शारीरिक फिगर Body measurement :- छाती 42 इंच, कमर 32 इंच ,बायसेप 16 इंच
आंख का रंग – भूरा Brown
बालों का रंग – काला Black
Gurmeet Choudhary Networth
गुरमीत चौधरी की अनुमानित संपत्ति 5$million मिलियन डॉलर है.
गुरमीत चौधरी की जीवनी।Gurmeet chodhary biography in hindi.
गुरमीत चौधरी gurmeet Choudhary जन्म 22 फरवरी 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था हालांकि वह अब बिहार के भागलपुर जिले से ताल्लुक रखते उनके पिता एक रिटायर्ड सेना है उनके पिता सेना में होने के कारण उनका अधिकांश समय अलग-अलग शहरों में बीता । इस वजह से वह अपनी शुरुआती शिक्षा मध्य प्रदेश के जबलपुर से पूरी की। गुरमीत का एक्टिंग के प्रति लगाव बचपन से था। वह स्कूल मे पढ़ाई के दौरान स्कूल में हो रहे हैं नाटकों में अधिकांश भाग लिया करते थे। इस बीच वह कई खिताब भी जीते थे । गुरमीत मध्य प्रदेश के जबलपुर में 18 वर्ष की उम्र से ही एक थिएटर का हिस्सा भी बने जहां से उन्होंने कई साल रहकर फिल्म में जाने के लिए कड़ी मेहनत की फिर उन्हें वर्ष 2004 में धारावाहिक यह मेरी लाइफ में काम करने का मौका मिला था। हालांकि उनकी धारावाहिक में शुरुआती पहचान टीवी शो रामायण से मिली थी।
गुरमीत चौधरी का परिवार। Gurmeet Choudhary Family
गुरमीत चौधरी Gurmeet Choudhary जन्म 22 फरवरी 1984 को एक भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता सीताराम चौधरी एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं और उनकी माता का नाम अनमोल चौधरी है ।भाई का नाम गंगाराम चौधरी जो पेशे से डॉक्टर है।
गुरमीत चौधरी गर्लफ्रेंड,शादी। Gurmeet Choudhary Girlsfriends,Wife
गुरमीत चौधरी शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उनका अफेयर देवोलिना से हुआ था। जो एक अभिनेत्री है। गुरमीत की शादी 15 फरवरी 2011 को उनकी गर्लफ्रेंड देवोलिना से हुई जो एक अभिनेत्री है। देवोलिना ने 2003 में हिंदी फिल्म बाबू Babu से अपने करियर की शुरुआत की थी। देवोलिना और गुरमीत साथ मे एक टीवी सीरियल रामायण का हिस्सा बने थे। जो 2008-09 में टीवी पर आई थी। गुरमीत चौधरी ओर देवोलिना दो बच्चों भी है।
Gurmeet Choudhary Career
गुरमीत चौधरी की पहचान एक टीवी कलाकार के रूप में होती है। अभी तक उन्होंने कई बड़े-बड़े टीवी शो मे अभिनय किया हैं। उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल मेरी लाइफ सा की थी। जो वर्ष 2004 में आई थी। आगे 2009 में आई टीवी सीरियल पति पत्नी और वो का भी हिस्सा बने। टीवी में उन्हें पहचान मिली 2008 में आई टीवी शो रामायण से जिस टीवी धारावाहिक में भगवान राम के मुख्य किरदार में नजर आए थे।आगे उन्होंने टीवी की हिट धारावाहिक पुनर्विवाह मे वो मुख्य किरदार मे दिखे।
गुरमीत चौधरी टीवी सीरियल लिस्ट। Gurmeet Choudhary tv show list.
वर्ष टीवी सीरियल किरदार
2004 – यह मेरी लाइफ है – गुरमीत
2004 – कुमकुम एक प्यारा बंधन – बब्लू
2006 – मायावी – हिरण्यन(तमिल)
2008 – फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी –
2009 – पति पत्नी और वो –
2008- 2009 – रामायण – भगवान राम ,भगवान विष्णु 2010- 2011 गीत हुई सबको पराई – मान सिंह खुराना
2012 – पुनर्विवाह – यस सूरज प्रताप सिंधिया
गुरमीत चौधरी रियलिटी शो। Gurmeet choudhary Reality show
गुरमीत में टीवी शो में अपनी पहचान बनाने के बाद वह टीवी के रियलिटी शो मे भी अपना हाथ आजमाते दिखे। वो 2012 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 5 का हिस्सा बने। फिर 2013 में डांस रियलिटी शो नच बलिए मे भी भाग लिया।उसी वर्ष उन्होंने अपनी पत्नी देवोलिना के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए सीज़न 6 में भाग लिया इस सीजन को रनर-अप के साथ समाप्त भी किया। 2014 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 मे दिखे इस शो में वह दूसरे स्थान पर रहे। वो रियलिटी शो डू डेट में भी दिखे थे।
Gurmeet Choudhary Reality show video
गुरमीत चौधरी फिल्म करियर।Gurmeet chaudhary film career
गुरमीत चौधरी Gurmeet chaudhary टीवी सीरियल के सुपरस्टार तो है ही पर वह हिंदी सिनेमा मे भी अपने एक्टिंग के भी लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने अपने इस फिल्म करियर में कई सुपरहिट फिल्में भी दी है ।उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में आई फिल्म कोई आप सा से की। फिर 2011 में आई फिल्म साइकिल कीक और 2014 में आई फिल्म यार मेरा रब वर्गा में अरमान के मुख्य किरदार में नजर आए थे। 2016 में आई फिल्म वजह तुम हो जिसमें वह रणबीर बजाज के मुख्य किरदार में नजर आए थे । इस फिल्म से उनको भारतीय सिनेमा मे एक अलग पहचान भी मिली। आगे उनकी एक ओर बेहतरीन फिल्म खामोशियां आई जिस फिल्म वह जयदेव के किरदार में नजर आए थे इस फिल्म को 30 जनवरी 2015 को रिलीज की गई थी। 2018 में आई युद्ध और एक्शन से भरी फिल्म पलटन जिसमें वह एक सैनिक के किरदार में नजर आए थे ।उनकी 2021 की डरावनी फिल्म द वाइफ है। गुरमीत चौधरी इन दिनों म्यूजिक एल्बम में अधिकांश नजर आ रहे हैं।
गुरमीत चौधरी फिल्म लिस्ट. Gurmeet Chaudhary film list
वर्ष फिल्म किरदार
2005 – कोई आप सा –
2011 – साईकिल किक –
2014 – यार मेरा वर्गा – अरमान
2015 – हेट स्टोरी 3 –
2015 – खामोशियां – गुरमीत चौधरी
2016 – वजह तुम हो – रणवीर बजाज
2017 – लाली की शादी में लड्डू दीवाना – वीर
2018 – पलटन – पृथ्वी
2021 – The Wife –
गुरमीत चौधरी पसंदीदा चीजें और अन्य। Gurmeet chaudhary Favorite Things
गुरमीत चौधरी की पसंदीदा फिल्म कहो ना प्यार है
पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित है।
पसंदीदा अभिनेता रितिक रोशन और शाहरुख खान ।
पसंदीदा रंग काला और हरा है।
गुरमीत चौधरी से जुड़े तथ्य। Gourmeet Choudhary facts.
- गुरमीत चौधरी का जन्म तो चंडीगढ़ में हुआ पर वह अब परिवार के साथ बिहार के जिला भागलपुर में रह रहे हैं
- उनकी टीवी में पहली धारावाहिक यह मेरी लाइफ है जो 2004 में आई थी।
- उन्होंने रियलिटी शो नच बलिए में वह अपनी पत्नी देवोलिना के साथ हिस्सा लिये।
- गुरमीत चौधरी की शादी उनकी प्रेमिका रही देवोलिना से हुई।
- गुरमीत के दादा जी उन्हें sashi Kapoor कह कर बुलाते थे इसी से उनका उपनाम Sashi पड़ा।
FAQ
गुरमीत चौधरी का उम्र कितना है?
38 साल
गुरमीत चौधरी की पत्नी का नाम क्या है?
देवोलिना
गुरमीत चौधरी की लंबाई कितनी है?
5 फिट 11 इंच
इन्हें भी पढ़ें;- 1.दिलिप जोशी ( जेठालाल )की सफलता के बारे में
2. अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्धकी संघर्ष की कहानी
3. राजनेता नितिन गडकरी का जीवन परिचय
4. अभिनेता आर माधवन की आत्मकथा