Badri chavan biography hindi |
बद्री चह्वाण (एक्टर ) की जीवनी।Badri chavan biography in hindi
TOC
बद्री चह्वाण का जन्म दिन शुक्रवार 11 दिसंबर 1993 को गुलबर्गा कर्नाटका हुआ था । उनके पिता एक आर्मी मे सिविल इंजीनियर के पद पर नौकरी करते थे। उनके पिता का जॉब ट्रांसफर अलग-अलग शहरों में होने के कारण का उनका बचपन भी अनेक शहरों में बीता था। अहि कारण रहा की उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई संत जेवियर्स स्कूल चंडीगढ़ और टेमपनि स्कूल विशाखापट्टनम जैसे अलग- अलग स्कूलों से पूरा करना पड़ा था। आगे की पढ़ाई इन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बम्बई (IIT) पुरी की जहां से इन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की।
Table of contents
- बद्री चह्वाण (एक्टर ) की जीवनी
- बद्री चह्वाण व्यक्तिगत जानकारी
- बद्री चह्वाण का परिवार।
- बद्री चह्वाण की शिक्षा।
- बद्री चह्वाण का कैरियर।
- बद्री चह्वाण का यूट्यूब, वेब सीरीज ,फिल्म कैरियर।
- Badri chavan YouTube video, webseries, and film list
- बद्री चह्वाण की पसंदीदा चीजें और शौक
- बद्री चह्वाण से जुड़े फैक्ट
- बद्री चह्वाण सोशल मीडिया हेंडल्स
इन्हें भी पढ़ें:- भारत की पहली जादूगर सुहानी शाह की संघर्ष भरी कहानी
बद्री चह्वाण उम्र,लंबाई ,वजन,जन्म,राशि,स्कूल,कॉलेज,व्यक्तिगत जानकारी जीवनी। Badri chavan age,Heights, weights, birthday, Zodiac,school,college, personal information biography hindi
बद्री चह्वाण व्यक्तिगत जानकारी। Badri chavan Personal information.
पूरा नाम – बद्री प्रसाद चह्वाण
व्यवसाय – अभिनेता
जन्म – 11 दिसंबर 1993 दिन शुक्रवार
जन्म स्थान – गुलबर्गा कर्नाटक
उम्र – 28 वर्ष 2020
राशि – धनु राशि
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – हिंदू
होमटाउन – गुलबर्गा कर्नाटक
स्कूल – संत जेवियर्स स्कूल चंडीगढ़ और टेम्पनी स्कूल विशाखापट्टनम
कॉलेज/यूनिवर्सिटी – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे
शैक्षणिक योग्यता Education qualification – B.tech metallurgical engineering.
बद्री चह्वाण का परिवार।Badri chavan Family
बद्री चह्वाण का जन्म गुलबर्गा कर्नाटक के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में सिविल इंजीनियर के पोस्ट पर थे। उनके दो भाई बहन है। भाई का नाम भरत चौहान जो पेशे से एक लेखक और सिनेमोग्राफर है। बहन का नाम पूजा जो भाई बहनों में सबसे छोटी है।
पिता का नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम भरत चह्वाण
बहन का नाम पूजा चह्वाण
बद्री चह्वाण वैवाहिक स्थिति गर्लफ्रेंड अफेयर
बद्री चह्वाण की अफेयर के बारे में ज्ञात नहीं है।बद्री अविवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
बद्री चह्वाण की शिक्षा।Badri chavan education
बद्री ने अपनी स्कूली पढ़ाई टीमपेन स्कूल विशाखापट्टनम औ संत जेवियर स्कूल चंडीगढ़ से पूरी की थी। आगे की पढ़ाई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मुंबई IIT से कि थी जहां से इन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियर से स्नातक की डिग्री हासिल की थी।
बद्री चह्वाण का कैरियर।Badri chavan Career
बद्री के परिवार चाहते थे कि बेटा बड़ा होकर एक आईएएस अफसर बने लेकिन बद्री इन सब से कोसों दूर थे। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी। वह स्कूल में में हो रहे हैं कल्चर प्रोग्राम में अधिकांश हिस्सा लिया करते थे। आगे उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक पूरा करने के बाद कॉलेज के सीनियर अमित गुलाटी, दीपक मिश्रा और विपुल गोयल के साथ मिलकर 2012 में शीर्षक सीट इंजीनियरस वीडियो बनाया जिसे यूट्यूब चैनल TVF पर अपलोड किया गया।उस समय ये वीडियो इतनी हिट हुई थी कि इसका दूसरा पार्ट भी काफी जल्द बनाया गया था। 2012 के बाद बद्री द वायरल फीवर TVF और द स्क्रीन पत्ती TSP के लिए काम कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- टीवी एक्टर अभिनव आनंद (बड़े) जीवन परिचय
बद्री चह्वाण का यूट्यूब, वेब सीरीज ,फिल्म कैरियर।Badri chavan YouTube, webseries, film career.
बद्री ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत कॉलेज के दिनों में अपने सीनियर दोस्तों के साथ मिलकर वर्ष 2012 में सीट इंजीनियर यूट्यूब वीडियो से शुरू की थी। जो बड़ी हिट साबित हुई थी। उसके बाद वह TSP चैनल के लेजी टेरेरिस्ट सीरीज में काफी सुर्खियां बटोरे आगे वह रवीश की रिपोर्ट जैसे बड़े यूट्यूब सीरीज का हिस्सा बने उन्होंने टीवी मिनी सीरीज जैसे Humorously Yours और Bisht, Please में भी अभिनय किये है। जिसके बाद उनके अभिनय के चर्चा भी बड़ी तेजी के साथ बडी। वो साल 2019 में क्यूबिकलस, फुदक और हॉस्टल डेज जैसी बड़ी सीरीज मे भी काम किया है। बद्री का एक्टिन्ग सफर यूट्यूब ,टीवी तक सिमित नहीं रहा उन्होँने 2018 आई हिन्दी फिल्म स्त्री और 2019 आई फिल्म मलाल मे अपने अभिनय के जलवे दिखा चुके है।
Badri chavan YouTube video, webseries, and film list
TVF Bachelors
Rabish Ki Report
Lazy Terrorist
Humorously Yours
Bisht, Please!
Dhatt Tere Ki
PA- Gals
Weekends
Unfolding Stardom
ImMATURE
Mr. Das
Hostel Daze
Cubicles
Dosti Ka Naya Maidan
Fudak
Mallal film (2019)
Stree- film (2019)
Coaching Bunk
Friends Request
बद्री चह्वाण की पसंदीदा चीजें और शौक।Badri chavan favourite things and more
- बद्री चह्वाण की पसंदीदा अभिनेत्री आलिया भट्ट है।
- उनके पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और गोविंदा है ।
- पसंदीदा खेल क्रिकेट है।
- पसंदीदा भोजन आलू पराठा और बडा पाव है।
- पसंदीदा वेब श्रृंखला सीक्रेट गेमस( 2019)
- पसंदीदा सहायक कलाकार जसमीत सिंह भाटिया है।
बद्री चह्वाण से जुड़े फैक्ट।Badri chavan facts
- बद्री चह्वाण पाकिस्तान के महान खिलाड़ी इंजमाम उल हक की नकल करने के लिए प्रसिद्ध है ।
- बद्री जब स्कूल में थे तब उन्होंने स्कूल के एक नाटक में एक हाथी और एक पेड़ के तने की भूमिका निभाई थी।
- बद्री चह्वाण की पहली यूट्यूब वीडियो सिट इंजीनियर थी। जो वर्ष 2012 में टीवीएफ TVF यूट्यूब चैनल पर आई थी।
- बद्री चह्वाण फिल्म स्त्री (2018) और मलाल( 2019) जैसी फिल्मो में भी काम कर चुके है।
badri chavan Social media Handles
इन्हें भी पढ़ें:- टीवीएफ TVF फाउंडर अरुणाभ कुमार की जीवनी
Tag:badri chavan,badri chavan biodata,badri chavan lifestyle, badri chavan wiki, badri chavan YouTube, badri chavan TVF, badri chavan tsp.