Ramcharn (actor) biography hindi |
कौन है रामचरण । Who’s Ramcharan?
TOC
रामचरण भारतीय डांसर, निर्माता और एक उद्यमी है । जो मुख्य तौर से तेलुगु फिल्मों में कार्यरत है । यह साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे होने के कारण इनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी। इन्होंने मगधीरा, राचा , इवाडु, गोविंदु और अदारीवाडेले जैसी हिट फिल्मों में अभिनय की है। इन्होंने बॉलीवुड सिनेमा में शूरूयात फिल्म जंजीर से की थी।
इन्हें भी पढ़ें:- प्रणीता सुभाष की एक सफल अभिनेत्री और मॉडल बननेे की कहानी
अभिनेता रामचरण की जीवनी।Ramcharn biography hindi
असली नाम – रामचरण तेज कोनिडेला
उपनाम – चेरी
व्यवसाय/पेशा – अभिनेता ,निर्माता ,इंटरप्रेन्योर
व्यक्तिगत जानकारी।Ramcharn Personal information
जन्मदिन – 27 मार्च 1985
जन्म स्थान – चेन्नई तमिलनाडु भारत
उम्र – 27 मार्च 1985 से अब तक
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीय – भरतीय
घर – चेन्नई तमिलनाडु भारत
पता – चेन्नई तमिलनाडु भारत
राशि का नाम – मेष राशि
पहली फिल्म – चिरूथ 2007
शौक – पढ़ना, हॉर्स राइडिंग, खाना पकाना
रामचरण की लंबाई,वजन ,शारीरिक आंकड़े।Ramcharn Heights, weights, body measurement.
लंबाई 5’8” फीट में
वजन/भार 75Kg किलोग्राम
शारीरिक माप : छाती 41 ,कमर 30, बायसेप 14
बालों का रंग काला
आंखों का रंग भूरा
रामचरण की शुरुआती जीवन।Ramcharn Early life in hindi
रामचरण का जन्म 27 मार्च 1985 को चेन्नई तमिलनाडु भारत में हुआ था। राम चरण का असली नाम राम चरण कोनिडेला है इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पद्म शेषाद्री बाल भवन स्कूल से की थी रामचरण बचपन से पढ़ाई में काफी तेज थे और चाहते थे कि ऑटोमोबाइल इंजीनियर में अपने कैरियर को बनाऊं।
स्कूल के समय में नाटक और डांस मे काफी इंटरेस्टेड रहे। अधिकांश तौर पर स्कूल में हो रहे हैं नाटक ,डांस प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था।।लेकिन सम्भव था ही क्योंकि इनका पूरा परिवार फिल्म दुनिया से जुड़े है इनके पिता साउथ के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी हैं और इनकी माता सुरेखा कोनिडेला भी एक फिल्म एक्टर्स है। फिल्मी वातावरण में रहते रहते इनका भी फिल्मी दुनिया की तरफ झुकाव बढ़ता चला गया।
इन्हें भी पढ़ें:- सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं क्या इससे पहले आपको पता था ??
रामचरण का परिवार।Ramcharan family details in hindi
रामचरण का जन्म कन्नड़ परिवार में हुआ था। इनके पिता साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी और माता सुरेखा कोनिडेला भी एक अभिनेत्री है । रामचरण अपने तीन भाई बहन में दूसरे स्थान के हैं। बड़ी बहन का नाम सुष्मिता और छोटी बहन का नाम श्रीजा है। रामचरण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पवन कल्याण और फिल्म निर्माता नागेंद्र बाबू के भतीजे है।
रामचरण की शादी।Ramcharan Affairs, relationship, Marriage
अधिकांश भारतीय इंडस्ट्री में ऐसा देखा गया है कि कोई भी स्टार किड का अफेयर हो या हो शादी एक सेलिब्रिटी के साथ ही देखा जाता है लेकिन रामचरण इतने बड़े फिल्मी बैकग्राउंड मे होने के बावजूद भी इन्होंने अपना जीवन साथी एक गैर फिल्मी लड़की उपासना कामिनी को चुना जो पेशे से अपोलो चैरिटी की उपाध्यक्ष और पॉजिटिव पत्रिका की मुख्य संपादक है। रामचरण की सगाई 1 दिसंबर 2012 को हैदराबाद में हुई और शादी 14 जून 2012 को टेंपल ट्रीज फॉर्म हाउस में हुई ।
रामचरण की शिक्षा पढ़ाई लिखाई।Ramcharan Education details
रामचरण अपनी स्कूली पढ़ाई अपने जन्मस्थान चेन्नई के पद्म शेषाद्री बाला भवन स्कूल से पूरी की थी इनकी कॉलेज की शिक्षा के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है। हालांकि ये B.com में ड्रॉप आउट है।
रामचरण का कैरियर/फिल्मी कैरियर।Ramcharan career/Films career
रामचरण फिल्मी कैरियर की शुरूआत वर्ष 2007 में आई फिल्म चिरुथा से की इस फिल्म को पूरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था और अश्वनी दत्त ने इसे प्रोड्यूस किया हालांकि यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनके शुरुआती कैरियर पर एक बड़ा झटका सा लगा उन्होंने। फिर 2 वर्षों तक लगातार अपने एक्टिंग को सुधारने में लगे फिर वह कूछ समय बीतने के बाद साल 2009 में दूसरी फिल्म मगधधिरा में काम किया ये फिल्म इतनी बड़ी सुपरहिट की रही की इस फिल्म को 2 साल 2 महीने तक सिनेमाघरों में चलाया गया। फिर उन्होंने ऑरेंज (2010), राचा (2012), नायक (2013) जैसी फिल्मों में काम किया। रामचरण को दक्षिण फिल्मों में लोकप्रियता 2014 में आई फिल्म बेटिंग राजा से मिली।
इस फिल्म में उनकी और साउथ सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी। राम चरण ने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू वर्ष 2013 में आई हिंदी एक्शन फिल्म जंजीर से की थी। इस फिल्म में रामचरण और बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखी। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज की गई थी।
Ramcharan networth
रामचरण एक फिल्म अभिनेता के अलावा एक उद्यमी भी है इसलिए इनकी कमाई का स्रोत थोड़ा बढ़ जाता है इनकी कुल संपत्ति ₹1250 करोड़ बताई जाती है।
रामचरण की फिल्म चार्ज/फी।Ramcharan film charge/fee
रामचरण प्रत्येक फिल्म के लगभग 12 करोड रुपए चार्ज करते हैं
रामचरण को मिले अवार्ड और अचीवमेंट उपलब्धियां।Ramcharan Awards and Achievements in hindi
रामचरण दक्षिण भारत के एक सफल अभिनेता है उन्होंने अपने एक्टिंग जर्नी में कई बड़े-बड़े फिल्मों में काम किया है इन्हें कई बार पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
जो इस प्रकार है :-
नंदी पुरस्कार
फिल्म फेयर अवार्ड साउथ
संतोषम फिल्म पुरस्कार
सिनेमा पुरस्कार
टी.एस.आर TV9 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
रिट्रज चिन्ह पुरस्कार
एशिया विजन अवार्डस
दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
रामचरण की पसंदीदा चीजें।Ramcharan favourite things
रामचरण को भोजन में बिरयानी पसंद है
पसंदीदा फिल्म गैलेडिस्टर और खेड़ी है।
उनके पसंदीदा अभिनेता टॉम हैंक्स और अभिनेत्री श्रीदेवी है
इन्हें न्यूजीलैंड और लंदन में समय बिताना अच्छा लगता है।
रामचरण से जुड़े रोचक तथ्य।Ramcharan facts
- रामचरण की 2009 में आई फिल्म मगधीरा इतनी बड़ी हिट हुई की फिल्म को सिनेमाघरों में 757 दिनों तक लगातार चला।
- साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन राम चरण के मामा के बेटे हैं
- रामचरण की शादी प्रताप सी रेड्डी की पोती उपासना से हुई जो एक अपोलो चैरिटी की उपाध्यक्ष है.
- रामचरण ने 2016 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है.
रामचरण की मूवी। Ramcharan film list
Year Films
2007 – chirutha
2009 – Magadheera
2010 – Orange
2012 – Racha
2013 – Hero
2013 – Chained
2013 – Zanjeer (Bollywood film)
2014 – Yevadu
2015 – Bruce Lee The Fighter
2015 – Ramleela (Tamil)
2016 – Dhruva
2017 – Player Number 1
2017 – Ram ki jung
2017 – Khiladi No.150
2019 – Vidhya Vinay Rama
रामचरण की आने वाली मूवी। Ramcharan Upcoming film
2021 – RRR
2021 – Acharya
RRR film Ramcharan
Ramcharn Social media Handles