Table of Contents
Liger movie budget, story, cast, Mike tyson
पिछले कुछ समय से साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कर रख दिया है। हिंदी दर्शक अब बॉलीवुड की नकल वाली फिल्मों से बोर हो रहे हैं। पिछले 1 से 2 साल में साउथ की कई फिल्मों जैसे बाहुबली सीरीज, KGF सीरीज, पुष्पा ,RRR के अलावा भी कई साउथ फिल्में ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इसी साल 2022 मे साउथ की एक स्पोर्ट्स और एक्शन से भरपूर फिल्म लिगर आ रही है। जिसमें साउथ सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में हीरो बॉक्सर के किरदार मे नजर आएंगे। फिल्म इसी साल अगस्त महीने में रिलीज की घोषणा की गई है। फिल्म के ट्रेलर के बाद हर कोई लिगर फिल्म की असल कहानी, फिल्म की कास्ट, रिलीज डेट, फिल्म के निर्देशक और फिल्म से जुड़ी कई अन्य जरूरी बातों को जानने के लिए बेताब है।
>>>Brahmastra Real story, budget, cast, songs
>>>Shamshera review, budget, cast, director
Liger movie real story
सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। जो एक फिल्म में बॉक्स की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म पूरी तरह से सपोर्ट और एक्शन फिल्म होने वाली है। जिसे साउथ सिनेमा के जाने माने निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म पुरी जगरनाथ द्वारा निर्मित और करण जौहर और चार्मी कौर द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म की कास्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, रोनित रॉय और राम्या कृष्णा नजर आएंगी। इसी फिल्म में कॉमियो के रुप मे जाने-माने अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन नजर आने वाले हैं। विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
फिल्म के 53 सेकेंड के वीडियो से साफ पता चलता है कि फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आने वाले हैं,वीडियो के छोटे-छोटे अंतराल के शुरुआत में बॉक्सिंग कंपटीशन की शुरुआत होती है विजय देवरकोंडा तिरंगा ओड़े रिंग के अंदर जाते हैं। सोशल मीडिया के मुताबिक फिल्म मे हीरो का पालन-पोषण एक गरीब परिवार में हुआ है, उनका बचपन मुंबई की झुग्गियों में बीतता है, इतना ही नहीं एक छोटी सी चाय की दुकान से उनके पूरे परिवार का खर्चा चलता है। हीरो को बचपन से ही बॉक्सिंग में काफी दिलचस्पी रहती है। फिल्म में विजय के अपोजिट रोल में बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिल्म की कहानी एक गरीब परिवार से जुड़ी है,जो हर तरह के दर्शकों को आकर्षित करेगा।
>>>Khuda Haafiz cast, song, release date, review
Liger release date, cast, budget
फिल्म डायरेक्टर – पुरी जगन्नाध द्वारा
पटकथा लेखन – पुरी जगन्नाथ
फिल्म प्रड्यूसर – करण जौहर,पुरी जगन्नाधी,चार्ममे कौर ,अपूर्व मेहता और हीरू यश जौहर
फिल्म कास्ट – विजय देवरकोंडा,अनन्या पांडे,राम्या कृष्ण और रोनित रॉय
म्यूजिक डायरेक्टर – विक्रम मोंट्रोस और तनिष्क बागची
फिल्म प्रोडक्शंस – धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट
रिलीज़ की तारीख – 25 अगस्त 2022
भाषा – तेलुगू और हिन्दी
>>>Rocketry Movie real story, release date