Table of Contents
Nikamma full Movie Download
आज की पोस्ट Nikamma full movie Download के बारे में होने वाली है। बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म निकम्मा के आने के बाद लोग लगातार अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर फिल्म को ऑनलाइन देखना चाहते हैं। जिसके लिए लोग Nikamma Movie Download Mp4,Hd,240p,360p,480p,720p,1080p को चर्च कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि Nikamma Movies को ऑनलाइन डाउनलोड करना या देखना कितना संभव है।
>>>Brahmastra Real story, budget, cast, songs
>>>Shamshera review, budget, cast, director
Nikamma movie Fillmyzilla 240p 320p,480p,720p,1080p
Nikkamma Film Cast: सबीर खान द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म निकम्मा जो 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली है। यह फिल्म एक कॉमेडी और थोड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है। फिल्म का निर्माण सबीर खान और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। फिल्म निक्कमा की कहानी साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म मिडिल क्लास अब्बाइक से ली गई है। बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी फिल्म निकम्मा में लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अपोजिट किरदार में शर्ली सेतिया नजर आएंगी। इस फिल्म में बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सुपर वुमन के अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर काफी चर्चा है।
Nikamma Movies Download in hindi
Nikamma Movie Real Story :निकम्मा फिल्म की कहानी 2017 के तमिल मिडिल क्लास अब्बाइक से ली गई है। जिस फिल्म में नानी, साईं पल्लवी और भूमिका चावला मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। निक्क्मा फिल्म ट्रेलर ने कम समय में ही लोगों का दिल जीत लिया है। अभिनेता अभिमन्यु साहनी फिल्म में एक निक्क्मा की भूमिका में नजर आएंगे। जिसे पहली नजर में एक लड़की से प्यार हो जाता है और वे उसका पीछा करने लगते हैं। उसी समय उनकी जिंदगी में एक सुपर वुमन की एंट्री होती है। जो उसे घर का सारा काम करवाती है। फिल्म के ट्रेलर ने कम समय में ही लोगों को खूब हंसाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कॉमेडी फिल्म सुपरहिट होने वाली है।
>>>Khuda Haafiz cast, song, release date, review
Nikamma Movies Cast
Director: Sabbir Khan
Writer: Venu Sriram
PRODUCTION COMPANY :- Sony Pictures, Sabbir Khan Films,
Film Cast :- Abhimanyu Dassani, Shirley setia,Shilpa shetty and samir Soni
Language – Hindi
Film Release Date – 17 jun 2022
Nikamma Movies Download Telegram link
Nikamma Movies Tailor – फिल्म की कहानी का अंदाजा खासतौर पर फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लगाया जा सकता है। यह फिल्म लोगों को पूरा मनोरंजन देगी। शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद इस फिल्म से वापसी कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी की एक्टिंग टाइमिंग, फिल्म में एक्सप्रेशन आज के न्यूकमर्स को भी मात दे रही है। इस फिल्म में उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आने वाला है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी का अहम किरदार एक सुपरमैन का होगा, जो लोगों को खूब पसंद आएगा,वहीं फिल्म में लव स्टोरी का एंगल भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म की कहानी यूथ जेनरेशन को ज्यादा एंटरटेन करेगी।
>>Raksha Bandhan movie story, cast, release date
Nikamma Movie Watch online Dailymotion
अगर आप Nikamma full movie in Netflix देखना चाहते हैं, या कुछ साइट्स की मदद से डाउनलोड करना चाहते हैं,तो आपको Nikamma movie,Mp4moveiz in 320p,240p,720p,480,1080p,Full Hd टाइप करके सर्च करना होगा। फिल्म निकम्मा जहां आपको गुदगुदाएगी तो दूसरी तरफ इमोशनल भी करेंगे। इस फिल्म की कहानी काफी हद तक एक आम परिवार को संदेश देगी। इस फिल्म को लेकर शिल्पा शेट्टी काफी एक्साइटेड हैं,फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बीते पलों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच भी शेयर किया है, प्रमोशन के दौरान भी वह बेहद एक्सक्लूसिव कास्ट से ज्यादा एक्साइटेड और एनर्जेटिक नजर आई हैं।
FAQ
निकम्मा फिल्म के डायरेक्टर कौन है?
निकम्मा फिल्म के डायरेक्टर सबीर खान हैं
निकम्मा फिल्म के हीरो कौन है?
निकम्मा फिल्म के हीरो भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी है।
निकम्मा फिल्म कब रिलीज हो रही है?
निकम्मा फिल्म की रिलीज डेट 17 जून 2022 है।
निकम्मा फिल्म शिल्पा शेट्टी किस किरदार में नजर आएगी?
फिल्म मे शिल्पा शेट्टी सुपर विमेन के किरदार में नजर आएंगी।
निकम्मा कैसी फिल्म है?
निकम्मा पूरी तरह से कॉमेडी, एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है।
पोस्ट के अंत में आपको बता दें कि कॉपीराइट एक्ट के तहत किसी भी ओरिजिनल कंटेंट की चोरी एक दंडनीय अपराध है और हम पायरेसी का पूरी तरह से विरोध करते हैं। Gyangoal.in किसी भी टोरेंट/ पायरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करता है और न ही पोस्ट में ऐसी किसी भी गैर कानूनी वेबसाइट का जिक्र या प्रचार करता है।