Ponniyin Selvan Movie true Story, wiki
TOC
आज का ये पोस्ट आने वाली तमिल की बड़ी फिल्म Ponniyin Selvan के बारे में होने वाली है,पिछले दिन फिल्म का टिजर आने के बाद हर तरफ केवल Ponniyin Selvan फिल्म के चर्चे हो रहे है,फिल्म ही नही फिल्म कहानी से लेकर फिल्म कास्ट तक सभी इस समय ट्रेंड कर रहे है, अगर आप भी आने वाली साउथ फिल्म के दीवाने हैं, तो आपको आने वाली ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियां सेलवन के बारे में भी विस्तार से पता होना चाहिए,तो चलिए आज हम इस पोस्ट मे जानेगे आने वाली तमिल फिल्म Ponniyan Selvan की सच्ची कहानी,कास्ट, रिलीज डेट, डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर,बजट,और फिल्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।
>>>Brahmastra Real story, budget, cast, songs
>>>Shamshera review, budget, cast, director
Ponniyin Selvan Story
Ponniyin Selvan part 1 फिल्म का टीजर और Thehindu.com के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की कहानी 10 वीं शताब्दी में दक्षिण उपमहाद्वीप में शक्तिशाली चोल साम्राज्य ऊपर आधारित है, यह कहानी उस समय की है जब शासक परिवार की विभिन्न शाखाओं के बीच सत्ता संघर्ष ने संभावित उत्तराधिकारीयों के बीच शासक सम्राट के बीच हिंसक दरार पैदा कर देती है, जहां बहादुर सैनिक चालक जासूस और दृष्ट योजनाकार सभी अपने लिए साम्राज्य जीतने की कोशिश करते हैं,और एक ग्रह युद्ध की स्थिति पैदा हो जाती है,आगे सारी राजनीतिक और सैन्य उथल-पुथल चोलो को महाद्वीप पर सबसे समृद्ध और शक्तिशाली साम्राज्य बनने और इतिहास में सबसे सफल और लंबे समय तक शासन करने की ओर ले जाती है।
Ponniyin Selvan Release Date
Ponniyin Selvan Part 1 टीचर 9 जुलाई 2022 को आने के बाद हर तरफ फिल्म के चर्चे जोर शोर से हो रहे है। फिल्म के टीजर के छोटे से अंतराल में पता चला है की फिल्म की कहानी का पता है की,फिल्म की कहानी चोल वंश के 10 वीं शताब्दी में दक्षिणी उपमहाद्वीप में शक्तिशाली समराज के ऊपर आधारित है,फिल्म के मुख्य भूमिका निभाई है सुपरस्टार विक्रम आदित्य करिकालन भूमिका में , ऐश्वर्या राय बच्चन रानी नंदिनी की भूमिका में, कार्थी वंथियाथेवन की भूमिका मे,त्रिशा कुंडवई की भूमिका मे,और जयम रवि अरुलमोझी वर्मन की भुमिका मे नज़र आएंगे। इस फिल्म को मणि रत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं, Ponniyin Selvan के पहले पार्ट को मद्रास टॉकीज,लाइका प्रोडक्शंस और लाइका प्रोडक्शन कंपनी द्वारा 30 सितंबर 2022 को रिलीज की जाएगी।
>>>Raksha Bandhan movie story, cast, release date
Ponniyin Selvan cast, main character, music director, director
फिल्म का नाम – पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1
फिल्म डायरेक्टर – मणि रत्नम
पटकथा लेखक – मणि रत्नम,एलंगो कुमारवेली
फिल्म प्रोड्यूसर – मणिरत्नम,अल्लिराजा सुभास्करन
फिल्म कास्ट अभिनेता/अभिनेत्री – विक्रम,ऐश्वर्या राय बच्चन,जयम रवि,कृति,ट्रिशा,ऐश्वर्या लक्ष्मी,शोभिता धुलिपला,प्रभु,आर. सरथकुमारी, विक्रम प्रभु,जयरा, प्रकाश राज
संगीत – ए.आर रहमान
उत्पादन कंपनिया – मद्रास टॉकीज,लाइका प्रोडक्शंस और लाइका
रिलीज़ की तारीख – 30 सितंबर 2022
देश – भारत
भाषा – तमिल
Ponniyin Selvan Movie Budget
पोन्नियां सेलवन एक ऐतिहासिक फिल्म होने जा रही है, इस फिल्म की स्टार कास्ट की भी लंबी लिस्ट है, फिल्म का निर्देशन और निर्माण मणिरत्नम कर रहे हैं। फिल्म का कुल बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है।
Ponniyin Selvan Aishwarya Rai Bachchan
1.ऐश्वर्या राय बच्चन
2.ऐश्वर्या लक्ष्मी
3.शोभिता धुलिपला
4.त्रिशा
5.आर. सरथकुमारी
FAQ
Ponniyin Selvan डायरेक्टर कौन है?
इस फिल्म को मणि रत्नम डायरेक्ट कर रहे है।
Ponniyin Selvan मूवी रिलीज डेट कब है?
फिल्म का रिलीज डेट 30 सितंबर 2022 को रखा गया है।
Ponniyin Selvan फिल्म के हीरो कौन है?
फिल्म मे सुपरस्टार विक्रम के अलावा अभिनेता के रुप में जयम रवि,और Krithi है।
Ponniyin Selvan फिल्म लागत Budget कितनी है?
Ponniyin Selvan part 1 की कुल बजट 600 करोड़ है।
Ponniyin Selvan मूवी की हीरोइन कौन है?
ऐश्वर्या राय बच्चन,ऐश्वर्या लक्ष्मी,शोभिता धुलिपला,त्रिशा और आर.सरथकुमारी है।
इन्हें भी पढ़ें:– जूनियर एनटीआर का जीवन परिचय
You must be logged in to post a comment.