आज का पोस्ट आप सबो के लिये बेहद खास होने जा रहा है, इसलिए क्योंकि आज हम विस्तार से जानेगे मैथ की बेहद अनुभवी लोकप्रिय शिक्षक नेहा अग्रवाल की जीवनी,लाइफस्टाइल,शिक्षा,नेटवर्थ,परिवार शादी,करियर,स्ट्रगल लाइफ,और उनके जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।
Kaun hai Neha Agrawal ?
TOC
नेहा अग्रवाल एक शिक्षक यूट्यूब और गणित में मेंटर है, इनका जन्म दिल्ली भारत में हुआ था। इन्होंने वेदांतु Vedantu जैसे लोकप्रिय संस्थान में लगभग 2 वर्षों तक बतौर मैथ फैकल्टी के रूप रही है। ये वर्तमान में अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से 10वीं 11वीं 12वीं के अलावा Jee, NDA जैसे और भी कई एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रही है। इनका नाम मैथ की बेहतरीन अनुभवी टीचर में आता है, इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इनकी लोकप्रियता सिर चढ़कर बोल रही है।
Neha Agrawal biography
नाम – नेहा अग्रवाल
व्यवसाय -शिक्षक,Youtuber
जन्मदिन – ज्ञात नहीं है
जन्मस्थान – दिल्ली
स्कूल – रामजस स्कूल आरके पुरम
कॉलेज – हंसराज कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यता – BSC, M.SC Math से और B.ed
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – हिंदू
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
वर्तमान पता – नई दिल्ली
Neha Agrawal education
नेहा अग्रवाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई रामजस स्कूल आरके पुरम से पूरी की थी, जिसके बाद इन्होंने मैत्रेयी कॉलेज से मैथ से B.Sc की डिग्री हासिल की, आगे हंसराज कॉलेज से मैथ में मास्टर की डिग्री हासिल की,फिर इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Ed बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री ली।
>>Read about Ankit Awasthi sir bio, networth, family, struggle
Neha Agrawal husband
नेहा अग्रवाल अविवाहित जीवन व्यतीत कर रही है,लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार अफवाह उड़ा है की नेहा अग्रवाल शादीशुदा है।
पिता का नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम ज्ञात नहीं
बहन का नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम ज्ञात नहीं
Neha Agrawal net worth
देखा जाय तो नेहा अग्रवाल की कमाई का जरिया यूट्यूब स्पॉन्सरशिप है, उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 13 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है,उनकी अनुमानित नेटवर्थ के बारे में अब तक कोई सटीक आंकड़े सामने नहीं आई है,आने पर अपडेट कर दिया जाएगा।
Neha Agrawal mathematically Inclined Youtube
नेहा अग्रवाल का बचपन से ही मैथ विषय में काफी इंटरेस्ट रहा। ये स्कूल से ही अपनी क्लास मे मैथ विषय मे अवल दर्जे की छात्र रही है,यही कारण रहा कि इन्होंने सभी डिग्रियां मैथ से पूरी की है,साल 2017 में 10वीं 11वीं और 12वीं से अपने शिक्षण जर्नी की शुरुआत की। जिसके बाद इन्होंने Jee,NDA,Bitsat और MHCET जैसे एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे बच्चों को ऑनलाइन मैथ पढ़ाने लगी, कुछ समय बाद साल 2019 में वेदांतु Vedantu
जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर पढ़ाना शुरू किया लेकिन किसी कारण साल 2021 में Vedantu छोड़कर दोबारा अपने चैनल पर शिफ्ट हो गई,और दोबारा से अपने चैनल के माध्यम से उसी जोश के साथ पढ़ाना शुरू किया,नेहा अग्रवाल अपने यूट्यूब चैनल पर पढाई से रिलेटेड शार्ट फनी वीडियो भी बनाती है,जिसे लोग खुब पसंद करते हैं, नेहा अग्रवाल के ऑफिसल चैनल के साथ अब तक 13 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके।
FAQ
नेहा अग्रवाल की उम्र कितनी है?
नेहा अग्रवाल का DOB ज्ञात नहीं है।
नेहा अग्रवाल के पति का नाम क्या है?
नेहा अग्रवाल सिंगल है।