Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan director, cast, Salman Khan
TOC

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अन्य कलाकार से बिल्कुल अलग है, इनकी फिल्म हमेशा से एक निश्चित डेट पर जारी होती है जो किसी से छिपा नही है,सभी को पता है सलमान खान की फिल्मे ईद, दीपावली या क्रिसमस जैसे त्योहारों में रिलीज होगी, पिछले दिन दबंग सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को ईद नहीं बल्कि दीपावली पर रिलीज करने का फैसला लिया है,जिसके तुरंत बाद उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया, अपनी दूसरी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी का जान की रिलीज रिलीज डेट की तारीख 30 दिसंबर 2022 से हटाकर साल 2023 के ईद पर रिलीज करने का फैसला लिया है। इसके पीछे क्या वजह है ये तो सामने तो नही आई है लेकिन लोगो जी प्रतिकिया सिर चढ़ कर जरुर बोल रही है। सलमान खान की फिल्म के दीवाने जो बेसब्री से इनकी इस साल की आने वाली फिल्में जो देखने के लिए उत्सुक थे, वो बेहद निराश जरुर हो गये है, इतना ही नहीं अब लोगों की प्रतिक्रिया भी खुलकर सामने आ रही हैं,सलमान खान के अचानक से फिल्म रिलीज डेट में बदलाव के कारण कुछ लोग सलमान के पक्ष में तो कुछ लोग उनपर भड़ास भी निकालने से नही चूक रहे हैं,जो उनकी फिल्मों को लेकर काफी समय से इंतजार कर रहे थे वो बेहद निराशाजनक प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सैकड़ों यूज़र ने सलमान खान की तारीफ भी कर रहे है।
Abdu Rozik age, height, country, net worth & biography
Ponniyin Selvan Movie true Story
Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan director, cast, heroine

सलमान खान की आने वाली हिंदी फिल्म किसी का भाई किसी का जान को जाने-माने बॉलीवुड डायरेक्टर फरहाद समजी डायरेक्ट कर रहे हैं,फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्ट्रेस पूजा हेगडे मुख्य भूमिका में नजर आएगी, तो दूसरी तरफ दो न्यू कमर शहनाज गिल और पलक तिवारी भी अभिनय करते देखी जायेगी। फिल्म के अन्य कास्ट में जस्सी गिल,सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल नजर आएंगे,फिल्म मे जगपति बाबू और वैंकटेश अहम रोल मे है।
Salman Khan upcoming movies
सलमान खान की आने वाली फिल्में किसी का भाई किसी का जान के बाद उनकी फिल्मे टाइगर 3,बजरंगी भाईजान 2,और नो एन्ट्री 2 के अलावा शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान में भी दबंग खान कैमियो की भूमिका में नजर आने वाले है।
Top 10 Most Popular Indian Web Series 2022