Aman Gupta networth, Sharktank, biography
TOC
अमन गुप्ता एक भारतीय एंटरप्रेन्योर है,ये भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक ईयार वियर कंपनी Boat के मालिक और सीईओ है। इनका जन्म 4 मार्च 1982 को नई दिल्ली में हुआ था। सोनी टीवी की बेहद पॉपुलर रियलिटी शो शार्क टैंक में बतौर जज के रूप में भी काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं।
अमन गुप्ता की संपति बेहद तेजी से वृद्धि होती दिख रही है। इनकी कमाई का जरिया केवल Boat कंपनी तक सीमित नही है,ये अनेको माध्यम पैसे कमा रहे है,आज आप इस पोस्ट मे जानने वाले है अमन गुप्ता की नटवर्थ,मासिक कमाई,सलाना कमाई,कमाई का जरिया,इन्वेस्टमेंट और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।
Aman Gupta wife, family, CA, Boat
Aman Gupta Networth 2022
अमन गुप्ता वर्तमान में Boat बोट कंपनी के मालिक और सीईओ है, अमन गुप्ता की नेटवर्क की बात करें तो इनकी कुल नेटवर्क 8.8$Million है,जो भारतीय रुपए में 700 करोड़ से अधिक है। अमन गुप्ता की कमाई का जरिया boat कंपनी के अलावा भी कई माध्यम है। इनकी मासिक संपत्ति मे प्रत्येक वर्ष 1 मिलियन डॉलर की वृद्धि होती दिख रही है।
साल 2022 तक Boat की कुल 1600 करोड़ की कुल राजस्व हो चुकी है। अमन गुप्ता का कमाई का जरिया इन्वेस्टमेंट,विज्ञापन और कुछ पर्सनल बिजनेस भी है।
Aman Gupta height
ऊंचाई 5′ 10″ फीट
वजन 80 किलो
शरीर का आकार छाती: 40 इंच
कमर: 32 इंच बोइसेप : 12 इंच
Aman Gupta wife, family
पिता का नाम – नीरज गुप्ता
माता का नाम – ज्योति कोचर गुप्ता
भाई का नाम – अनमोल गुप्ता
बहन का नाम – नेहा गुप्ता
पत्नी का नाम wife – प्रिया डागर
बच्चे का नाम – अदा गुप्ता और मिराया
Aman Gupta education, CA
aman gupta qualificationअमन गुप्ता ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल DPS आरके पुरम से पूरी जिसके बाद साल 1998 में बीकॉम की डिग्री लेने के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद साल 2002 मे CA की डिग्री हासिल की।
Aman Gupta wife
अमन गुप्ता के एक वैवाहिक जीवन जी रहे हैं। इन्होंने 7 अप्रैल 2008 को प्रिया डागर से शादी की,बता दे प्रिया डागर नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्ठ नीति सलाहकार है। दोनों कपल की दो बेटियां हैं जिनका नाम अदा गुप्ता और मिराया गुप्ता है।
Aman Gupta Boat, business life
इन्होनें अपने करियर की शुरुआत के KPMG कार्यकारी सलाहकार के रूप में किया था।
साल 2003-05 तक सिटी बैंक में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य किया।
2005 से एडवांस टेली मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ के रूप में काम किया।
2012 से हरमन इंटरनेशनल कंपनी में सेल्स मैनेजर के रूप में भी काम करने लगे।
जिसके बाद वह d2h के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य संभाला।
वर्तमान में अमन गुप्ता Boat कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं
Aman Gupta Awards
अमन गुप्ता को साल 2019 में बिजनेसमैन वर्ल्ड में युवा एंटरप्रेन्योर पुरस्कार मिला था
साल 2020 में एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर बने थे।
इन्हे साल 2021 में इकोनामिक टाइम्स अंडर 40 लिस्ट मे भी शामिल किया था।
You must be logged in to post a comment.