Namita Thapar Networth, business & biography
TOC
नमिता थापर एक सफल भारतीय उद्यमी मे से एक है,ये एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक निर्देशक एमबी है। इनका जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे महाराष्ट्र भारत में हुआ था। नमिता थापर सोनी टीवी के बेहद चर्चित टीवी रियलिटी शो शर्क टैंक इंडिया के जज के रूप में भी काफी प्रसिद्धि है, आज आप इस पोस्ट में नमिता थापर की कुल संपत्ति,नेटवर्थ, कमाई का स्रोत, इन्वेस्टमेंट,प्रॉपर्टी,कंपनी, कैरियर और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जानने वाले है।
Namita Thapar Height
लम्बाई Height – 5 फिट 1 इंच
Namita Thapar Networth 2022
नमिता एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक निर्देशक एमबी है,नमिता थापर की कुल संपत्ति की 600 करोड़ रुपये है।
Namita Thapar Birthday
नमिता थापर का जन्म 30 मार्च में तो 1977 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था। नमिता थापर एक गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करती है।
Namita Thapar Education
Namita Thapar ने पुणे विश्वविद्यालय से एजुकेशन की डिग्री लेने के बाद,चार्टर्ड अकाउंट किया,जिसके बाद साल 2001 में Fuqua स्कूल ऑफ बिजनेस (ड्यूक यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना) से MBA की डिग्री प्राप्त की।
Namita Thapar Family
पिता का नाम Father – सतीश मेहता
माता का नाम Mother – भावना मेहता
भाई का नाम Brother – सुमित मेहता
Namita Thapar Husband
नमिता थापर एक विवाहित जीवन व्यतीत कर रही हैं। उन्होंने बिजनेसमैन विकास थापर से शादी की है,कपल के दो बेटे भी हैं जिनका नाम वीर थापर और जय थापर है।
Namita Thapar Career
नमिता थापर करियर की शुरुआत अमेरिका के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन, गाइडेंट कॉर्पोरेशन कंपनी से की थी।
इस कंपनी में अनेको प्रमुख पदों पर काम की लगभग 5 साल तक अमेरिकन कम्पनी मे काम करने के बाद वापस भारत आ गई
भारत आ कर वो अपने बिजनेस करियर को आगे बढाया,वो एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के साथ जुड़ गई,आज नमिता एमक्योर बिजनेस की भारतीय प्रमुख के रूप में काम कर रही है।
नमिता ईनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड (YEA) नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ के पद पर भी कई सालो से काम करती आ रही है।
नमिता थापर सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के रुप मे अपनी टीवी जर्नी की भी शुरुआत कर दी है।
FAQ
नमिता थापर की कंपनी का नाम क्या है?
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
नमिता थापर की उम्र कितनी है?
46 वर्ष 2022 के अनुसार
नमिता थापर के पति का नाम क्या है?
विकास थापर
You must be logged in to post a comment.