Avatar 2 download, review, budget, records
TOC
अवतार 2 रिलीज से पहले पूरी दुनिया में फिल्म का लोगों में एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है, जेम्स कैमरन के अवतार के पहले पार्ट को साल 2009 में लोगों ने खूब पसंद किया था और फिल्म ने कमाई में पूरी दुनिया में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अवतार 2 की एडवांस बुकिंग में पूरे भारत में लाखों की संख्या मे टिकट बिक चुकी है। फिल्म को देखने के लिए पूरी दुनिया में लोग बेहद उत्सुक है और भारत में भी इस फिल्म का क्रेज बढ़ चढ़कर बोल रही है,कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिनेमाघरों की वजह Avatar 2 को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ऑनलाइन देखना चाहते हैं,ऐसे लोगों के लिए यह पोस्ट बेहद खास होने वाली है,अगर आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहते हैं तो आपको पूरे विस्तार से जानकारी मिल जाएगी कि अवतार 2 को मोबाइल, लैपटॉप में डाउनलोड किया जा सकता है या नहीं।
Avatar 2 Review in hindi
हॉलीवुड फिल्म अवतार एक ऐसी फिल्म है जिसने 13 साल पहले बॉक्स ऑफिस से लेकर बजट तक एक अलग रिकॉर्ड कायम किया था,जिसे अब तक किसी फिल्म ने नही तोड़ सका है, जेम्स कैमरन की अवतार का सीक्वल साल 2022 के दिसंबर महीने में फिर से धमाल मचाने के लिये त्यार है। अवतार 2 के वीएफएक्स इफेक्ट्स और विजुअल्स देख ऑडियंस के रोंगटे खड़े हो गये है। इतना ही नहीं फिल्म ने रिलीज होने से पहले पूरे दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है और एक बार फिर जेम्स केमरन की अवतार एक अलग लेबल का रिकॉर्ड बनाने का संकेत दे चुकी है।
>>>Ram Setu Movie Download 720p, 480p, 360p
Avatar 2 date And Time
हॉलीवुड की अवतार का पहला पार्ट पुरी दुनिया मे बजट से लेकर कमाई तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ा था। अवतार का पहला भाग
साल 2009 में रिलीज हुआ था, उसके बाद दूसरा पार्ट आने में 13 साल का लंबा वक्त लगा,ऑडियंस को इतने वर्षों से सीक्वल का इंतजार करना पड़ा। हॉलीवुड के डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन ने फिल्म को बेहतरीन ढंग से दोबारा से पेश करने के लिए सालो का लंबा समय लिया,साल 2022 में वह दिन आया जब आप दोबारा अवतार को सिनेमाघरों देख पायेंगे।फिल्म का रिलीज डेट 16 दिसंबर 2022 को रखी गई है। Avatar 2 को इंग्लिश के अलावा हिन्दी, तमिल,तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का पहला शो मिडनाइट 12:00 बजे से शुरू होगी।
Avatar 2 director, cast
अवतार 2 के मुख्य कास्ट में
- सैम वाशिंगटन
- जो सलडाना
- स्टीफन लैंग
- जियोवानी रिबसी
- जोएल डेविड मूर
- दिलीप राव
- सीसीएच पाउंडर
- मेट गेराल्ड
Avatar 2 Writer And Director
अवतार 2 के निर्देशक: जेम्स कैमरन
फिल्म निर्माता:जेम्स कैमरन और जॉन Landau
पटकथा लेखक:जेम्स कैमरन और जोश फ्रेडमन
देश:संयुक्त राज्य
भाषा:अंग्रेजी
Padavettu Movies download 720p,480p,full hd
Avatar 2 Budget
अवतार का पहला भाग साल 2009 में आया था,पहले पार्ट को बनाने मे कुल बजट 237M मिलियन यानी लगभग 20 अरब रुपये खर्च हुई थी।
अवतार 2 को बनाने मे कुल बजट 250M मिलियन रुपए में 2067 करोड़ रुपए खर्च हुई है।
Avatar 2 real story
हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और फिल्म मेकर, निर्देशक जेम्स कैमरॉन की फिल्म Avatar The Way Of water के पहले पार्ट को आपने देखा है तो दुसरा पार्ट अच्छे से समझ मे आने वाली है। सोशल मीडिया के अनुसार पहले पार्ट में अवतार दुनिया यानी पेंडोरा में इंसानी हमला हुआ था, उस जंग में पेंडोरा के लोगों ने इंसानों को हरा दिया और अपनी दुनिया को इंसानों से एक बार फिर बचा लिया था। रिपोर्ट के अनुसार दुसरे पार्ट मे पेंडोरा की समुद्री दुनिया के बारे में बताया है, जो दोबारा से पहले पार्ट की तरह ऑडियंस को पसंद आयेगी।
Avatar 2 box office collection
अवतार 2 रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है,जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने भारत में एडवांस बुकिंग का एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला है।
13 साल बाद रिलीज़ हो रही अवतार 2 ने अपने प्री-सेल में रिलीज से 15 दिन पहले 2 लाख से ज्यादा यानी लगभग 10 करोड़ का टिकट बेच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक केवल भारत मे फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा का टिकट बेच चुकी है।
Avatar 2 Movie Download Filmyzilla
हॉलीवुड फिल्म अवतार का सीक्वल सिनेमाघरों तक पहुंचने मे 13 वर्षों का लंबा समय लगा है,फिल्म का पहला पार्ट ने दुनिया में कमाई करने मे एक अलग रिकॉर्ड कायम किया था। अवतार 2 की रिलीज से पहले करोड़ों में टिकट बिक चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि Avatar 2 पहले पार्ट से ज्यादा कमाई करगी। भारत मे अवतार 2 का एक अलग क्रेज दखने को मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए लोग एडवांस बुकिंग के लिये कतार लगाए खड़े हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो अवतार 2 को अपने मोबाइल या लैपटॉप मे देखना चाहते है,ऐसे लोगों को बता दें कि कुछ ऐसी अवैध साइट है जो इस फिल्म को लीक कर दी है,आपको Avatar 2 को Download करने के लिये सर्च करना है Avatar 2 Full Movie Download 720p,480p,320p,240p और HD में। लेकिन आपकी हित के लिए बता दें ये सारे साइट अवैध है इस साइट से Movies Download करना कानून के खिलाफ है और यह आपके डिवाइस के लिए पूरी तरह से असुरक्षित साबित हो सकती है।
FAQs
Avatar 2 का बजट कितना है?
Avatar 2 के डायरेक्टर कौन है?
अवतार 2 के राइटर कौन है?
अवतार 2 रिलीज कब हो रही है?
पोस्ट के अंत में आपको बता दें कि कॉपीराइट एक्ट के तहत किसी भी ओरिजिनल कंटेंट की चोरी एक दंडनीय अपराध है और हम पायरेसी का पूरी तरह से विरोध करते हैं। Gyangoal.in किसी भी टोरेंट/ पायरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करता है और न ही पोस्ट में ऐसी किसी भी गैर कानूनी वेबसाइट का जिक्र या प्रचार करता है।आप इस फिल्म को सिनेमाघर में जा के देखे,नहीं तो ott पर जारी होने के बाद अपने मोबइल या कंप्यूटर में भी देख सकते है
You must be logged in to post a comment.