सेल्फी मूवी कास्ट
TOC
बॉलीवूड के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार और बेहद टाईलैंटेड एक्टर इमरान हाशमी एक साथ आपने वाली कॉमेडी और ड्रामा फिल्म सेल्फी मे नजर आने वाले है। इस फिल्म का पोस्टर और रिलीज का वीडियो Dharma Productions के ऑफिशियल यूट्यूब चेनल पर अपलोड किया गया है। फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर आने के बाद फिल्म की चर्चा बेहद जोरो सोरो से हो रही है। फिल्म सेल्फी को 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरो मे रिलीज की जायेगी।
22 जनवरी 2023 को धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चेनल पर जारी की गई सेल्फी के ट्रेलर अब तक YouTube पर 50 लाख से ज्यादा पर देखा जा चुका है। फिल्म सेल्फी मे बेहद इंटरेस्टिंग कहानी के साथ-साथ कॉमेडी और एक्शन का तडका देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक बताई जा रही है। जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था।
फिल्म सेल्फी की बजट 150 करोड़ बताई जा रही है। फिल्म को डायरेक्ट जाने माने डायरेक्टर राज मेहता कर रहे हैं। चलिए इस पोस्ट में आगे जानते हैं फिल्म Selfie के Star Cast के बारे में।
अक्षय कुमार
View this post on Instagram
इमरान हाशमी
View this post on Instagram
नुशरत भरुचा
View this post on Instagram
डायना पेंटी
View this post on Instagram
टिस्का चोपड़ा
View this post on Instagram
राहुल देव
View this post on Instagram
पारस कलनावत
View this post on Instagram