Dream11 se paise kaise nikale

Dream11 se paise kaise nikale 2023

Gyangoal.in के एक और खास पोस्ट मे आपका स्वागत है आज हम जानेगे Dream11 से पैसे कैसे निकाले। Dream11 एक लोकप्रिय ऑनलाइन फैंटेसी गेम है। आज के तारिख मे ड्रीम 11 का मतलब फैंटेसी गेम माना जाता है। आज अधिकांश लोग ड्रीम 11 मे पैसे लगा कर लाखो मे कमाई कर रहे है।

हालांकि dream11 पर टीम बनाकर खेलना एक जोखिम भरा काम है लेकिन जो लोग को इस खेल मे टीम बनाने की कला सही मायने मे आती है। वो तो लाखो मे कमाई कर सकते है। ड्रीम 11 पर आपको क्रिकेट,फुटबॉल जैसे अनेको लोकप्रिय गेम मिलते है जो खेल मे आपकी रुचि है उस गेम मे अपनी टीम बना कर खुब कमाई कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिये ड्रीम 11 पर गेम टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिये आपको पैसे लगाने होते है। जब आप ड्रीम 11 से पैसे जितते है तो आपके जीते हुये पैसे ड्रीम 11 के अकाउंट मे आते है। आपको ड्रीम 11 से अपने बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करने आना चाहिए तभी आप अपने जिते हुये  पैसे अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है।

अगर आप ड्रीम 11 से पैसे कैसे बैंक मे ट्रांसफर करते है नही जानते है तो टेंशन लेने की कोई बात नही आपको इस पोस्ट मे विस्तार से जानने को मिलेगा कैसे Dream11 से पैसे कैसे निकाले।

 

 

Dream 11 se paise kaise nikale

dream 11 apk
dream 11 apk

Dream11 से पैसे निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए इन पॉइंट पर नजर डाले।

1.सबसे पहले आपको dream11 एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2. अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है।

3.क्लिक करने के बाद साइड बार मैं आपको MY Balance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4.अब आपके सामने बैलेंस रिकॉर्ड ओपन हो जायेगा। जिसे देख्ने के बाद आपको Withdraw Instantly वाले विकल्प पर क्लिक कर देनी है।

5.अब आपको जितने पैसे निकालने है अमाउंट टाइप करना है।

6.याद रहे ड्रीम 11 से कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 1 करोड़ तक निकाल सकते है।

7. अब आपको अमाउंट डालने के बाद Withdraw Now पर क्लिक कर देनी है।

8.अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप कंफर्म ड्रीम 11 से पैसे निकालना चाहते हैं अगर हां तो आप Confirm वाले बटन पर क्लिक कर दें।

9. इस तरह से आप भी अपने dream11 अकाउंट के पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

 

FAQ

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h3″ question-0=”Dream11 कहां की कंपनी है?” answer-0=”ड्रीम 11 भारत की कंपनी है।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Dream11 का हेड क्वार्टर कहां है?” answer-1=”मुंबई महाराष्ट्र भारत” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”Dream11 से न्यूनतम कितने पैसे निकाल सकते है?” answer-2=”Dream11 से न्यूनतम राशि ₹100 तक निकाल सकते हैं” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”Dream11 की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?” answer-3=”साल 2008 में” image-3=”” headline-4=”h3″ question-4=”Dream11 Withdrawal टाइम क्या होता है?” answer-4=”Dream11 से पैसे निकासी करने मे लगभग 3 दिन का समय लगता है।” image-4=”” count=”5″ html=”true”]