अनुपम मित्तल एक भारतीय उद्यमी है,ये shaadi.com के संस्थापक के अलावा पीपुल्स ग्रुप के संस्थापक और सीईओ भी है वर्तमान में देश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। ये सोनी टीवी रियलिटी शो सार्क टैंक मे बतौर जज के रूप में भी बेहद पॉपुलर है। इनका जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। आज आप इस पोस्ट मे अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति,नटवर्थ, वार्षिक कमाई,मासिक कमाई, इन्वेस्टमेंट,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जानने वाले है।
Anupam Mittal Networth in 2023
TOC

सूत्रों के अनुसार अनुपम मित्तल की कुल नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये बताई गई है।
अनुपम मित्तल ने देश के 90 से अधिक व्यवसायो में निवेश किया है।
Must Read>>>Ashneer Grover wife, networth
Anupam Mittal birthday

अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 51 वर्ष है. इनका पालन-पोषण मुंबई में ही हुआ था इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से पूरी की थी.
Anupam Mittal family details

Father – गोपाल कृष्ण मित्तल
Mother – भगवती देवी मित्तल
Wife – आंचल कुमार
Must Read>>>अमन गुप्ता का जीवन परिचय
Anupam Mittal education

अनुपम ने डॉन बॉस्को स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की जिसके बाद मैकगिल यूनिवर्सिटी कनाडा और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट IIM से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
Anupam Mittal wife pic

अनुपम मितल शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं,इन्होने 4 जुलाई 2013 को राजस्थान जयपुर में आंचल कुमार से शादी किया बता दे आंचल कुमार एक मॉडल है,दोनों के 1 बच्चे भी हैं।
Anupam Mittal business

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वाशिंगटन डीसी में बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर फर्म माइक्रोस्ट्रेटजी में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया।
जिसके बाद उन्होंने Sagaai.Com नाम की एक मैचमेकिंग वेबसाइट शुरू की और फिर कुछ समय बाद उ सका नाम बदलकर shaadi.com रखा,इस वेबसाइट पर आप विवाह के लिए वर ढूंढ सकते है।
इनहोने साल 2005 मे Mauj.com वेबसाइट की स्थापना की।
साल 2007 में इन्होनें makaan.com लाया यह वेबसाइट पूरी तरह से रियल एस्टेट बिजनेस के लिए बनाई गई थी।