Ips Pooja Yadav biography
TOC
पूजा यादव साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी है, इन्होंने अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास किया, आईपीएस अधिकारी से पहले जर्मनी और कनाडा जैसे बड़े देशों में नौकरी करती थी लेकिन देश के लिए कुछ बड़ा करने की सोच के साथ वापस भारत आकर यूपीएससी की तैयारी मे लग गई इस पोस्ट मे बेहद प्रेरित कर देने वाली पूजा यादव की संघर्षपूर्ण जीवनी विस्तार से जाने।
ips Pooja Yadav age
View this post on Instagram
पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हरियाणा भारत में हुआ था उनका बचपन हरियाणा में ही बीता, उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा भी हरियाणा से पूरी की थी।
ips Pooja Yadav Education Qualification
View this post on Instagram
पूजा यादव ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से पूरी की थी जिसके बाद उन्होंने बायो टेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री हासिल की
ips Pooja Yadav Husband
View this post on Instagram
आईपीएस पूजा यादव वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही है,उन्होंने 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर विकल्प भारद्वाज के साथ साल 2021 में शादी की है।
ips Pooja Yadav Family
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता का नाम – ज्ञात नहीं
बहन का नाम – ज्ञात नहीं
भाई का नाम – ज्ञात नहीं
ips Pooja Yadav Success Story
पूजा यादव ने अपनी एमटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा और जर्मनी में नौकरी करने के लिए चली गई थी कई वर्षों तक विदेशों में नौकरी करने के बाद उन्हें लगा मैं जो भी मेहनत कर रही हूं उससे तो जर्मनी का विकास होगा क्यों ना ये योगदान देश के लिए दिया जाए ताकि हमारा देश आगे बढ़े,इसी देशभक्त सोच को लेकर वापस भारत आ गई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गई। अपने पहले प्रयास में तो असफल रही लेकिन उन्होंने असफलता से बहुत कुछ सीखते हुए रणनीति तैयार कर दुगने मेहनत के साथ अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 174 रैंक लाकर साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी बनी।
ips Pooja Yadav Rank
View this post on Instagram
आईपीएस पूजा यादव साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी है,उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 174 रैंक लाई थी।
ips Pooja Yadav Current Posting
आईपीएस पूजा यादव साल 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है, वो वर्तमान मे दराद जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर रही है
ips Pooja Yadav facts,instagram
आईपीएस पूजा यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इनकी इंस्टाग्राम पर लाखों followers है।
आईपीएस पूजा यादव एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है,उन्हें कई बार मंच पर एक प्रेरक वक्ता के रूप में देखा गया है।
आईपीएस पूजा यादव ने कई वर्षों तक कनाडा और जर्मनी में काम किया था।
FAQ
आईपीएस पूजा यादव के पति का नाम क्या है?
आईएस विकल्प भारद्वाज
आईपीएस पूजा यादव की उम्र कितनी है?
33 वर्ष
आईपीएस पूजा यादव की पोस्टिंग कहां है?
दराद जिले मे है
आईपीएस पूजा यादव किस बैच की है?
साल 2018 बैच की है।