Manchu Vishnu biography
TOC
विष्णु मांचू तेलुगु सिनेमा के उभरते हुए कलाकार हैं। उनके टैलेंट ने साउथ सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साउथ सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। आज आप विष्णु मांचू विष्णु मांचू का जीवन परिचय हिंदी में जानेंगे, Vishnu manchu biography in hindi परिवार, शिक्षा, शादी,जन्म,कहानी और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें।
कौन हैं विष्णु मंचू ? who is Vishnu Manchu
View this post on Instagram
विष्णु मंचू एक भारतीय अभिनेता है। जो मुख्य तौर से तेलू गू सिनेमा मे देखे जाते है। इनका जन्म 23 नवंबर 1981 को तमिलनाडु मे हुआ था। इन्होंने suryam,Political Rowdy, Krishnarjuna, और Mosagallu जैसे फिल्मो में काम किया है।
Also read : रामचरण की लव लाइफ और जाने एक्टर बनने की कहानी
Manchu Vishnu Age and Height
View this post on Instagram
पूरा नाम (Real name) मांचू विष्णु वर्धन नायडू
उपनाम (Nickname) विष्णु
व्यवसाय (Profession)अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, उद्यमी
जन्मतिथि (Birthday) 23 नवंबर 1981
उम्र (Age)40 वर्ष (2021 के अनुसार)
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता(Citizenship)भारतीय
जाति(caste)नायडू
राशि (Zodiac)धनुराशि
पहली फिल्म ( First film)रागिले गुंडेलु (1985, बाल कलाकार के रूप में)
पहली डेब्यू (Debut film) विष्णु 2003एक अभिनेता के रूप में
Manchu Vishnu Height
View this post on Instagram
ऊंचाई (Height) 5′ 11″
वज़न (Weight)75Kg किलो
शारीरिक माप (Body measurement)-छाती आकार:40 इंच-कमर का साइज़ :32 इंच- बाइसेप्स साइज:14इंच
आंख का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
Manchu Vishnu Education
विष्णु मंचू ने अपनी शुरुआती स्कूली पढ़ाई पदमा सो सादरी बाला भवन चेन्नई से की थी। जिसके बाद वह श्री विद्यानिकेथन इंजीनियरिंग कॉलेज तिरुपति आंध्र प्रदेश से कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से स्नातक की डिग्री हासिल की।
Manchu Vishnu family
View this post on Instagram
विष्णु मंचू का जन्म 23 नवंबर 1981को तमिलनाडु में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। इनका पालन-पोषण चेन्नई में हुई थी उनके पिता मोहन बाबू एक अभिनेता है साथ ही निर्माता और एक निर्देशक भी हैं उनकी मां मंचू विद्या देवी विष्णु मंचू के बचपन मे ही उनकी मां का निधन हो गया था जिसके बाद उनके पिता ने दूसरी शादी निर्मला देवी से की थी। विष्णु मंचू तीन भाई बहन बड़ी बहन का नाम लक्ष्मी मंचू जो एक अभिनेत्री है। उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम मंचू मनोज है भाई बहन की वो भी तरह एक्टर है।
Vishnu Manchu Career,Movie
विष्णु मंचू ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में साल 1984 को तेलुगू फिल्म Ragile gundeu से डेब्यू किया था.
विष्णु मंचू बतौर एक्टर साल 2003 की फिल्म तेलुगु फिल्म से किया था उस दौर का ब्लॉकबस्टर फिल्म रहा था इस फिल्म में उनके किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को फिल्म फेयर बेस्ट में एक्टर का खिताब भी मिला था और कई अन्य पुरस्कार भी जीते थे.
जिसके बाद उन्होंने साल 2007 की फिल्म Ghee में काम किया साल का सबसे हिट रोमांटिक फिल्म कॉमेडी फिल्म रही थी.
आगे विष्णु साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रोमांटिक ड्रामा से भरी फिल्म Krishnarajuna मैं नजर आए थे.
साल 2012 में एक्शन कॉमेडी से भरी फिल्म डेनिकैना रेडी में काम किया यह फिल्म सुपरस्टार हिट साबित हुई थी.
जिसके बाद विष्णु एक से एक बड़ी फिल्म का हिस्सा रहे उनकी साल 2014 में रावड़ी 2015 में डायमंड डायनामाइट साल 2016 में Eedo rakam ,asdo rakam, और साल 2021 में Mosagulla बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी के साथ काम किया था.
विष्णु मंचू ने एक फिल्म एक्टर के अलावा निर्देशक के तौर पर तेलुगू टीवी सीरियल खुश 3 को डायरेक्ट किया है यह टीवी शो लगभग 700 एपिसोड हो चुका है.
Vishnu Manchu Net Worth
View this post on Instagram
विष्णु मंचू की कमाई का आंकड़ा लगाना मुश्किल है। लेकिन सोशल मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल अनुमानित नेटवर्थ 5 से 7 मिलियन डॉलर के बीच है।
वह प्रत्येक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए लेते हैं।
Manchu Vishnu Wife
View this post on Instagram
विष्णु मंचू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की भतीजी विरानिका को काफी समय डेट कर रहे थे। फिर दोनों ने साथ 2008 में शादी कर ली। विरानिका पेशे से एक बिजनेसमैन है। विष्णु और विरानिका के 4 बच्चे है। 3 बेटी का नाम एरियाना, विवियाना और आय आयरा विधा है
Manchu Vishnu Awards
विष्णु मंचू ने साउथ सिनेमा में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साउथ सिनेमा को कई हिट फिल्में दी है।
विष्णु को साल 2003 में उनके डेब्यू तेलुगू फिल्म विष्णु के लिए फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड मिला था।
Manchu Vishnu facts
विष्णु मंचू एक अच्छे अभिनेता के अलावा एक अच्छे डायरेक्टर भी है
विष्णु मंचू की साल 2021 की साउथ फिल्म मौसर गुल्ला में बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी और बॉलीवुड की उभरती वेक्ट्रस महिमा मकवाना भी अहम रोल में नजर आए थे।
वह साल 2014 में एक्शन व कॉमेडी फिल्म पांडावुलू तूममेडा में से प्रसिद्धि हासिल की थी। उनका यह फिल्म काफी हिट साबित हुआ था।
विष्णु मंचू स्मोकिंग और शराब का सेवन करते हैं।
विष्णु मंचू साल 2015 में रोमांटिक और एक्शन से भरी फिल्म डायनामाइट साउथ की ग्लैमर टैलेंटेड एक्ट्रेस परिणीता सुभाष के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
विष्णु मंचू की शादी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की भतीजी विरानिका से हुई है।