Jayam Ravi biography
TOC
Gyangoal.in के ब्लॉग पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे आप जानेगे साऊथ सिनेमा के टैलेंटेड अभिनेता जयम रवि का सम्पूर्ण जीवन परिचय। और जानेगे सफल एक्टर बनने की पीछे की कहानी, उनका अफेयर,किस फिल्म ने इन्हें सुपरस्टार बनाया,के अलावा जीवन से जुड़े कई फैक्ट।
Who is Jayam Ravi
जयम रवि एक भारतीय अभिनेता है। जो मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करते हैं। इनका जन्म 10 सितंबर 1980 को तिरुमंगलम मधुरे चेन्नई में हुआ था। इन्होंने M Kumaran son of mahalaaxmi,
Das,Thillangadi और Tik tik tik जैसी फिल्मों मे काम किया है।
Also read : रामचरण की लव लाइफ और जाने एक्टर बनने की कहानी
Jayam Ravi age
View this post on Instagram
पूरा नाम (Real name) रवि मोहन
निकनाम (Nickname) जयम रवि
व्यवसाय (Profession) अभिनेता
जन्मतिथि (birthday) 10 सितंबर 1980
उम्र (Age) 41 वर्ष (2021 के अनुसार )
जन्म स्थान (Birthplace) तिरुमंगलम, मदुरै, तमिलनाडु, भारत
गृहनगर (Hometown)तिरुमंगलम, मदुरै, तमिलनाडु, भारत
वर्तमान निवास (Current address)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
पहली फिल्म (First Film) बावा बावमरिडी (1993 बाल कलाकार के रूप में तेलुगु)
पहली डेब्यू फिल्म (Debut film)जयम 2003 तमिल
स्कूल (School) जवाहर विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नईवी
विश्वविद्यालय (College) लोयोला कॉलेज, चेन्नई
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)दृश्य संचार में स्नातक
भाषा (Language) तामिल
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
जाति (caste) ज्ञात नहीं है
राशि (Zodiac) कन्या
Jayam Ravi jayam Height
ऊंचाई Height 5′ 11″ फिट
वज़न/भार Weight Kg 77 किलो
शारीरिक माप Body Measurement – छाती आकार:42 इंच- कमर का साइज़: 34 इंच-बाइसेप्स साइज:13 इंच
आंख का रंग भूरा
बालों का रंग काला
Jayam Ravi Early life
View this post on Instagram
जयम रवि का जन्म 10 सितंबर 1980 को थिरुमंगलम मदुरै तमिलनाडु में हुआ था। उनका पालन पोषण चेन्नई से हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर विद्यालय चेन्नई तमिलनाडु से ली। जिसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए चेन्नई के लोयोला कॉलेज में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने विजुअल कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। जयंत के पिता एक लघु फिल्म निर्देशक थे। यही वजह थी कि एक्टिंग के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। इस क्षेत्र में जाने के लिए परिवार का भी पूरा स्पोर्ट मिला था। जयम के भाई भी एक अच्छे फिल्म निर्देशक हैं।
Jayam Ravi Educational
जयम रवि ने अपनी 12वीं तक की स्कूली पढ़ाई चेन्नई अशोक नगर के जवाहर विद्यालय से की थी। जिसके बाद वह लोयोला कॉलेज चेन्नई से विजुअल कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी।
Jayam Ravi Family
जयम रवी का जन्म एक शिक्षित प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता अमृथा मोहन एक एडिटर व डायरेक्टर थे। माता का नाम वारालक्ष्मी है। जयम तीन भाई बड़े भाई का नाम मोहन राजा जो एक फिल्म निर्देशक है और बहन का नाम रोजा है जो पेशे से एक Dentistहै।
Jayam Ravi Affairs
View this post on Instagram
जयम रवि कई बार अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। वह सबसे पहले दक्षिण और हिंदी की लोकप्रिय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी से जुड़े थे।कुछ समय बाद इस रिश्ते को अफवाह कहा गया।
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप को लेकर दूसरी बार काफी चर्चा में रही। हालांकि इस अफेयर की खबरों को भी पूरी तरह झूठा बताया गया।
Jayam Ravi wife
View this post on Instagram
जयम रवि कई बार अफेयर के अफवाह के दौर से गुजर चुके हैं। उनका नाम कई लोकप्रिय अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है। लेकिन उन्होंने सभी अफेयर की खबरों को झूठ बताते नजर आए है। जयम रवि इन दिनों शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने आरती नाम की लड़की से शादी की है। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बड़े बेटे का नाम आरव और छोटे का नाम अयान है।
Jayam Ravi Movies
जयम रवि अपने फिल्म करियर की शुरुआत 1993 मे बतौर चाइल्ड कलाकार के रूप में तेलगु फिल्म Bava Bava maridi से किये थे।
कई वर्षों बाद साल 2003 में तमिल फिल्म जयम से बतौर अभिनेता डेब्यू किया था।
आगे 2004 में तमिल फिल्म M Kumaran son of mahalaaxmi मे मुख्य किरदार kumaran के भूमिका मे नजर आये थे।
साल 2005 में Anthony दास के किरदार में तमिल फिल्म दास में काम किया था।
वह साल 2010 में साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ तमिल फिल्म Thillangadi मैं मुख्य किरदार कृष्णा के रूप में नजर आए थे।
फिर वह साल 2015 में कॉमेडी और रोमांस से भरी तमिल फिल्म अनोखा रिश्ता में अभिनेत्री Trisha के साथ नजर आए थे।
साल 2015 में एक और लव स्टोरी फिल्म रैंबो जूलियट में हंसिका मोटवानी के साथ।मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
जिसके बाद जयम रवी Bogan 2017,Tarzan tha heman 2017,Tik tik tik 2018 ,Comali 2019 और Bhomi जैसे फिल्म मे काम कर चुके हैं।
Jayam Ravi Awards
जयम रवि ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से साउथ सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने दर्जनों हिट तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें कई फिल्मों में उनकी बेहतरीन भूमिका के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
जो इस प्रकार है:
साल 2004 में तेलुगु फिल्म M. Kuman don of Mahalaaxmi के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था।
साल 2019 में Edison अवॉर्ड्स की ओर से फिल्म Peraanmai के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था।
साल 2018 में फिल्म Adanga Maru के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स सीमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Jayam Ravi Net Worth
जयम रवि का कमाई का मुख्य जरिया फिल्म व विज्ञापन है एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार इनकी कुल संपत्ति ₹73 करोड़ रुपये बताई जाती है। जयम रवी प्रत्येक फिल्म के लीये 5 सर 6करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। जयम रवि के पास कई महँगी कार और बाइक है।