South Actress Name with Photo
Gyangoal.in के एक और खास पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे साउथ हीरोइन की लिस्ट और उनकी फोटो। आज साउथ इंडस्ट्री बड़े हिट फिल्मे दे रही है। बिते कूछ सालो मे साउथ सिनेमा ने बाहुबली,पुष्पा,आरआर और केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। साउथ कलाकार की अभिनय को हर कोई पसंद कर रहा है। आप देखे साउथ सिनेमा की ऐक्ट्रेस की टैलेंट के साथ उनकी खूबसूरती भी खुब सुर्खियां बटौरी है। आज हम इस पोस्ट मे पूरी साउथ एक्ट्रेस की लिस्ट लेकर आएं जिनमें आप उनके फोटो के साथ उनके बारे में जानेंगे।
View this post on Instagram
काजल अग्रवाल केवल साउथ ही नहीं बॉलीवुड मूवी मे भी अपनी अभिनय के तड़के लगा चुकी है। काजल अग्रवाल तमिल,तेलगु के आलावा हिन्दी सिनेमा मे काम की है। काजल अग्रवाल का जन्म 9 जून 1985 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में हिंदी फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से की थी। इस फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विवेक ओबरॉय थे। जिसके बाद काजल ने फिल्म निर्देशक तेजा के फिल्म लक्ष्मी कल्याणम से कल्याण राम के ऑपोजिट तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू की ।
Also read:कैसे तय किया काजल अग्रवाल ने एक्ट्रेस बनने का सफर
2.रश्मिका मंदाना
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना अभिनेत्री से पहले एक मॉडल थी। उन्होंने कन्नड़ तमिल तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम की है। रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को विराजपेट कर्नाटक भारत में हुआ था। रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म किट्टी पार्टी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत। इन्होंने तमिल फिल्म सुल्तान से अपने करियर की शुरुआत की और हिंदी फिल्म मिशन मजनू से।
3.राशि खन्ना
View this post on Instagram
राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है राशि खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 को दिल्ली भारत में हुआ था हालांकि राशि खन्ना मूल रूप से गुरुग्राम हरियाणा की रहने वाली है। राशि खन्ना ने साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म मद्रास के पैसे अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वहीं साल 2014 में तमिल फिल्म मनन से तेलुगु में डेब्यू की थी।
4.नित्या मेनन
View this post on Instagram
नित्या मेनन साउथ सिनेमा की बेहद ही टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस है नित्या मेनन का जन्म 8 अप्रैल 1988 को बैंगलोर के बनशंकरी में हुआ था नित्या मेनन ने तमिल कन्नड़ मलयालम तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। नित्या मेनन 10 साल की उम्र है 1998 में अंग्रेजी फिल्म मे एक बाल कलाकार के रूप में डेब्यू की थी। नित्या मेनन ने उस्ताद होटल,इश्क,मर्सल,100 डेज ऑफ लव जैसे फिल्मों में काम कर चुकी है
5. श्रिया सरन
View this post on Instagram
श्रिया सरन एक अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड फिल्मो के साथ मलयालम, कन्नड़, तमिल ,तेलगु फिल्मों अभिनय कर चुकी है, इन्होने तेलुगु फिल्म इष्टम (2001) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी,श्रिया सरन का जन्म 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार, उत्तराखंड में श्रिया सरन का जन्म हुआ था।
6. कृति सुरेश
View this post on Instagram
कीर्ति सुरेश एक भारतीय अभिनेत्री है जो तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम की है। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में 17 अक्टूबर 1992 को कीर्ति सुरेश का जन्म हुआ था, साल 2000 में कीर्ति सुरेश ने एक मलयालम फिल्म ‘पाइलट्स’ में बाल कलाकार का किरदार से अपने करियर की शुरूाआत की थी.
7. नयनतारा
View this post on Instagram
नयनतारा एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता है जिनहोंने मुख्य रूप से तमिल तेलुगू और मलयालम फिल्म में काम करती है। नयनतारा ने अब तक अपने करियर में 70 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय की हैं.
8. तापसी पन्नू
View this post on Instagram
तापसी पन्नू एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, तापसी मुख्य रूप से हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मो में नजर आ चुकी हैं। इनका जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था। इन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलगु फिम Jhummandi Nadam से की थी.
9. अनुष्का शेट्टी
View this post on Instagram
अनुष्का शेट्टी एक भारतीय एक्ट्रेस है इनका का जन्म 7 नवंबर 1981 को कर्नाटक राज्य के मंगलोर में हुआ था,अनुष्का शेट्टी ने अपने करियर की शुरुवात 2005 में पुरी जगन्नाथ की आयु तेलगु फिल्म सुपर से की थी,
10. तृषा कृष्णन
View this post on Instagram
तृषा कृष्णन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है इनका जन्म 04 मई 1983 को चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में हुआ था, इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म – “जोड़ी” से की थीं जो वर्ष 1999 में आयी थी
11. इलियाना डिक्रूज
View this post on Instagram
इलियाना डिक्रूज एक भारतीय अभिनेत्री हैं ,इलियाना का जन्म 1 नवंबर 1986 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इलियाना ने अपने करियर की शुरुआत से ही तेलुगु में फिल्में की थीं। उन्होंने ‘देवदासु’ नाम की फिल्म से अभिनय में डेब्यू किया था जो एक तेलुगु फिल्म थी
12. साई पल्लवी
View this post on Instagram
13. रकुल प्रीत सिंह
View this post on Instagram
14. तमन्ना भाटिया
View this post on Instagram
15. श्रुति हसन
View this post on Instagram
16. प्रणीता सुभाष
View this post on Instagram
17. हंसिका मोटवानी
View this post on Instagram
18. सामंथा अक्किनेनी
View this post on Instagram
19. श्रुति हासन
View this post on Instagram
20. कैथरीन टेरेसा
View this post on Instagram
21. कल्याणी प्रियदर्शन
View this post on Instagram
22.प्रियामणि
View this post on Instagram