20220802 064410 0000

Sonia Rathee biography,Net Worth,Instagram,Brother

 

Who’s Sonia Rathee,कौन है  सोनिया राठी?

TOC

सोनिया राठी Sonia Rathee का जन्म 21.06.1994 को भारत के हरियाणा हिसार में हुआ था. वह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री के अलावा भारतीय प्रोडक्शन डिजाइनर और  मॉडल है। जो हिंदी में टेलीविजन के अलावा वेब श्रृंखला में कार्यरत हैं ।इन्होंने अपने शुरुआती साल सैन फ्रांसिस्को में बिताए थे ।इन्होंने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज नेटफ्लिक्स फिल्म के साथ भी काम किया है । इनके शानदार अभिनय के लिए अवार्ड्स भी मिले। सोनिया राठी ने नाइट एनकाउंटर्स के साथ अपना पहला टेलीविजन डेब्यू किया . उन्होँने  इससे पहले 2014 में लघु कॉमेडी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। और 2015 में आई लघु फिल्म द कैट में वह प्रोडक्शन डिजाइनर के रुप मे भी काम किया। इनकी आने वाली वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 (Broken But Beautiful 3) जिस वेब सीरीज में उनके अपोजिट मुख्य किरदार में नजर आएंगे बिग बॉस 13 के विजेता  सिद्धार्थ शुक्ला ।

 

 

Sonia Rathee Personal information,Education, Affairs,Age

पूरा नाम Real name  – सोनिया राठी Sonia Rathee 

उपनाम Nickname  –  सोनिया

पिता का नाम  – जोगिंदर सिंह, 

माता का नाम –  उषा राठी 

उम्र age –  26 वर्ष (2021)

भाई-बहन  –  एक भाई अंकुर राठी  

जन्मदिन D.O.B   –  30 जून 1994

जन्म स्थान Birthplace  –  हिसार हरियाणा भारत 

व्यवसाय पेशा Profession  – अभिनेत्री, प्रोडक्शन डिजाइनर, डांसर .

धर्म Religion  – हिंदू 

जाति Caste  – जाट 

स्कूल  – विद्या देवी जिंदल स्कूल हरियाणा 

कॉलेज   –  प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यूजर्सी

योग्यता Education qualification  –  स्नातक  Graduate 

राशि Zodiac  –  कर्क राशि Cancer 

कद /लंबाई Heights  –   5’5” फीट 

वजन /भार weights  – 54k g किलोग्राम 

आंख का रंग   –   काला Black 

बाल का रंग   –   काला Black 

इन्हें भी पढ़ें:- upcoming hit webseries actors Sohum shah biography hindi 

Sonia Rathee Networth

सोनिया राठी की अनुमानित नेटवर्थ 1$ मिलियन डॉलर है.

सोनिया राठी का परिवार।Sonia Rathee family

सोनिया राठी का जन्म हरियाणा के हिसार में एक मध्यम वर्गीय जाट परिवार में हुआ था पिता जोगिंदर सिंह राठी एक बिजनेसमैन थे और माता उषा राठी एक गृहणी है। इन का एक बड़ा भाई अंकुर  राठी जो पेशे से एक्टर एवं डांसर है जो की भारतीय सिनेमा में कार्यरत है।
Sonia Rathee biography hindi
sonia Rathee Family photo
Sonia Rathee jivani hindi
    Sonia Rathee childhood with Father
Sonia Rathee biography in hindi
Sonia Rathee with mother
Sonia Rathee biography hindi
Sonia Rathee with Brother

सोनिया राठी की शिक्षा।Soniya Rathee Education

इन्होंने अपने शुरुआती साल सेन डिएगो सेन फ्रांसिस्को में बिताए आगे कॉलेज की पढ़ाई प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी से पूरी की थी

सोनिया सोनिया राठी का करियर।Sonia Rathee Career.

सोनिया राठी Sonia Rathee की पहचान सोशल मीडिया के यूट्यूब के जरिए हई , जिससे डांस और एक्टिंग वीडियो बनाया करती हे। हालांकि उन्होँने नाईट एनकाउंटर शार्ट फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2014 में आई शॉर्ट फिल्म सिकिंग मिस्टर ब्राउन जो एक कॉमेडी फिल्म रही। आगे इन्होंने फिल्म द रेट (The Rat )में प्रोडक्शन डिजाइन के रूप में काम भी किया . अब इनकी 2021 में एकता कपूर निर्मित ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 एलएलटी बालाजी वेब सीरीज में नजर आने वाली है इस वेब सीरीज के मुख्य किरदार सिद्धार्थ शुक्ला है। इस वेब श्रृंखला का ट्रेलर भी आ चुका है जो यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और पसंद भी किया है। साल 2022 में सोनिया राठी की आने वाली फिल्म Tara Vs Bilal है जो अक्टूबर मे रिलीज होगी.
Broken But Beautiful Season 3 Trailer 

FAQ

सोनिया राठी की उम्र कितनी है?
26वर्ष
सोनिया राठी की की लंबाई कितना हैं?
5 फिट5 इंच
1.सोनिया राठी कौन हैं?
Ans- सोनिया राठी भारतीय टेलीविजन की अभिनेत्री के अलावा भारतीय प्रोडक्शन डिजाइनर और  मॉडल है।
Soniya Rathee biography
Sonia Rathee image
2.सोनिया राठी का जन्म कहां हुआ?
Ans – सोनिया राठी का जन्म हिसार हरियाणा भारत हुआ।
Sonia Rathee wiki in hindi
3.सोनिया राठी का घर कहा है?
Ans – सोनिया राठी का घर हिसार हरियाणा में है।
4.सोनिया राठी की पहली फिल्म कौनसी है?
Ans – उन्होंने 2014 में आई शॉर्ट फिल्म सिकिंग मिस्टर ब्राउन है जो एक कॉमेडी फिल्म रही।
5.सोनिया राठी का वेब सीरीज का नाम क्या है?
Ans – 2021 एकता कपूर निर्मित ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 वेब सीरीज में नजर आने वाली है
Sonia Rathee hindi biography

Sonia Rathee with Siddhartha sukla

6.सोनिया राठी  पिता का नाम क्या है?
Ans – सोनिया राठी के पिता का नाम जोगिंदर सिंह है।
7.सोनिया राठी की आने वाली फिल्म 
Tara Vs Bilal (28 October 2022)

Leave a Comment