Dish TV Register Mobile Number

डिश टीवी में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

Dish TV Register Mobile Number कैसे चेंज करें in 2023

TOC

Gyangoal.in के इस खास पोस्ट में आज आप जानने वाले हैं डिश टीवी में मोबाइल नंबर कैसे बदले? स्मार्ट फोन आने से पहले  एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा जरिया टीवी हुआ करता था। उस समय लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर टीवी पर सीरियल,मूवी का आनंद उठाते थे। शुरुआत फ्री एंटीना टीवी से हुई जब लोग अपने छत पर एंटीना लगाकर फ्री में टीवी पर फिल्म,सिरियल,न्यूज़,गाने देखा करते थे।

लम्बे समय बाद लोग केबल टीवी की और स्विच किया फिर सालो बाद केबल से लोग डिश टीवी पर स्विच किया,केबल से कई मायनो मे डिश टीवी बेहतर है। डिश टीवी आने के बाद लोग टीवी को स्मार्ट फोन की तरह यूज कर रहे है,डिश टीवी की सर्विस लोगो को इसलिये भी बेहतरीन लगी है क्योंकि इसमे आपको ऑपरेटर पर आश्रित नहीं होना पड़ता है।

आप अपने मोबाइल की तरह डिश टीवी को भी खुद से हैंडल कर सकते हैं। आपको एक मोबाइल नंबर से डिश टीवी को कनेक्ट करना होता है लकिन किसी कारण अपने मोबाइल नंबर को डिश टीवी पर बदलना लेंदी हो जाता है तो चलिए आगे डिश टीवी से नए नंबर को बदलने के बारे मे स्टेप बाई स्टेप जानते है।

 

 

Dish TV क्या है?

डिश टीवी भारत की सबसे बड़ी सेटेलाइट कंपनी में से एक है। डिश टीवी की मदद से आप अपने टीवी पर मूवी,म्यूज़िक,न्यूज़,स्पोर्ट्स के सैकड़ों चैनल देख सकते हैं। आज डिश टीवी भारत में सबसे ज्यादा लोगों के घरों तक सेटेलाइट की सहायता से डिश सेवा प्रदान कर रही है।

डिश टीवी कंपनी की शुरुआत जी ग्रुप द्वारा 2 अक्टूबर 2003 में की गई थी। डिश टीवी का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में है। सालों से  डिश टीवी भारतीयों की पहली पसंद बन चुकी है। बता दूँ डिश टीवी का मलिक जी ग्रुप , वीडियोकॉन ग्रुप और एक्सेल ग्रुप है।

 

Instagram से Photo और Video डाउनलोड कैसे करें

डिश टीवी में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

डिश टीवी में मोबाइल नंबर चेंज करने का पहला तरीका भी बेहद आसान है नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके सीख सकते हैं।

1.सबसे पहले डिश टीवी में मोबाइल नंबर को बदलने के लिए ऑफिशियल साइट www.Dishtv.in पर पर जाएं और पेज पर दिये Subscribers कॉर्नर पर क्लिक कर दें।

2. जिसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट डालना है।

3.Login करने के लिए आप उसी मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी दर्ज करके भी कर  सकते है।

4.आगे Edit प्रोफाइल डिटेल पर क्लिक करना है।

5.अब आप इस स्क्रीन पर एक नया नंबर भी अपडेट कर सकते हैं।

6.आपके सामने एक पॉप-अप दिखेगा। जिसमे आपसे पूछा जायेगा क्या आप अपने पुराने नंबर को अल्टरनेटिव नंबर के रूप में रखना चाहेंगे।

7.आपको अब NO के ऑप्शन पर Select करके अपना नया नंबर दर्ज कर करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका नया नंबर डिश टीवी में अपडेट हो जाएगा।

भारत में Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं 2023 में

 

डिश टीवी में मोबाइल नंबर चेंज करने का दूसरा तरीका?

1.आप इसके लिए सबसे पहले डिश टीवी को जिस नए नंबर पर रजिस्टर करना चाहते उस नंबर से 18002583474 पर कॉल कर।

2.कॉल करने के बाद पहला रजिस्टर मोबाइल नंबर दुसरा VPN नंबर डालने के दो विकल्प मिलेगे आप आपने सुविधा के अनुसार एक विकल्प का चयन करें।

3.नए नंबर को दर्ज करते हैं ही आपके कॉल को डिश टीवी के कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा।

4.कस्टमर केयर अधिकारी को आप बोले मुझे नंबर बदलना है, जिसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ बेसिक डिटेल पूछेगा।

5.आपके सही जवाब देने के बाद कस्टमर आपके डिश टीवी रजिस्टर मोबाइल नंबर को अपडेट कर देगी।

आपको इन 2 तरीको मे जो बेहतर और आसान लगे उस तरीके का इस्तेमाल करके   डिश टीवी में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।