सुंदरता में एक्ट्रेस को देती है मात,डॉक्टर बनने के बाद UPSC में टॉप रैंक...
आज हम जानेगे ऑल इंडिया टॉप 9 रैंक लाने वाली महिला ias ऑफिसर की सक्सेस स्टोरी
हम बात कर रहे है ias अपाला मिश्रा की जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित ऑलिव काउंटी की रहने वाली हैं
डॉ. अपाला मिश्रा के पिता एक रिटायर्ड कर्नल है और उनकी माँ डॉ अल्पना दिल्ली विश्वविध्यालय में हिंदी विभाग में प्रोफेसर है
अपाला मिश्रा ने 10 वीं तक की पढ़ाई देहरादून के एन मैरी स्कूल से करने के बाद 12 वीं तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल,रोहिणी से की।
उन्होंने आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस,हैदराबाद से डेन्टिस्ट की डिग्री हासिल की।
ias अपाला बताती है की सात से आठ घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करने के बाद तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल हुई
साल 2020 मे अपाला मिश्रा ने आल इंडिया टॉप 10 मे जगह बनाते हुए रैंक 9 हासिल की
All Image Credit:Social media
सबसे खूबसूरत Ips अंशिका वर्मा ने बिना कोचिंग के दूसरे ही प्रयास में बनी आईपीएस