WtC के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 5 टीम

भले ही टीम इंडिया ने WTC का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीत सका लेकिन WTC का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भारत के नाम रहा।

चलिये जानते है WTC के इतिहास में 5 सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

1.इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया है टीम इंडिया ने 36 मैच खेलते हुये 22 में जीत दर्ज किया

2.इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड जो 43 मैच खेलने के बाद महज 21 मैच में जीत दर्ज की है

3.ऑस्ट्रेलिया ने 33 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 19 मैच मे जीत मिली है

4.साउथ अफ्रीका ने 28 मैच खेले जिसमें 13 में जीत हासिल की

5.न्यूजीलैंड ने 25 मैच खेलते हुए 12 में जीते हैं।

All Image Credit:Instagram,pixel.com