Big Boss OTT सीजन 2 कंटेस्टेंट मनीषा रानी की स्ट्रगल स्टोरी रुला देगी
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की कंटेस्टेंट मनीषा रानी सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं।
10
Recommended Gifts
बिग बॉस ओटीटी 2 मनीषा रानी ने रियलिटी शो के नए एपिसोड में अपने जीवन के स्ट्रगल के बारे में बात की है
चलिये जानते है बिहार की रहने वाली मनीषा रानी का का बिग बॉस जैसे बड़े मंच तक पहुंचने तक का सफर कितना कठिन रहा
शो मे मनीषा रानी ने कहा कि वो घर से भाग गई थीं
घर से भागने के बाद कोलकाता में वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया
मनीषा ने बताया कि वो घर इसलिए छोड़ने का फैसला किया ताकि वो डांस सीख सके
मे डांस सीखना चाहती थी पर मेरे पिताजी मुझे इसकी अनुमति नहीं दे रहे थे।
मनीषा ने बताया बिना टिकट ट्रेन ली थी और पकड़े जाने पर दो घंटे के लिए ‘लॉकअप’ में बैठना भी पड़ा था।
All Image Credit:Instagram
चाणक्य निति:पुरुषों की इन 3 बातों पर फिदा हो जाती हैं महिलाएं