विकास दिव्यकीर्ति सर की ये 5 बाते जिसे इग्नोर करने वाले कभी…
विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस के संस्थापक और मोटिवेशनल स्पीकर है।
आज के दौर में विकास दिव्यकीर्ति को अखिर कौन नहीं जानता उनके अनमोल विचार लोगों के हृदय तृप्त कर देती है।
आज के युवा विकास दिव्यकीर्ति को अपना आइडल मानते हैं।
तो चलिए आज विकास दिव्यकीर्ति के कुछ ऐसे कोट्स जो एक साधरण जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देगी।
5.हमारे पास जो है वह नजर नहीं आता जो नहीं वह नजर आता है
4.आपको अगर किसी से नाराजगी हो जाए तो दुश्मनी नहीं कीजिए उसमें बहुत समय बर्बाद होता है सबसे अच्छा है उसे इग्नोर कीजिए
3.सक्सेस की कोई गारंटी नहीं है अगर आप मेहनत की है तो जिंदगी में कुछ ना कुछ अच्छे जरूर बन जाओगे
2.जो आपको नहीं मिलेगा वह हमेशा आपको बड़ा दिखेगा और जो मिलेंगा वह हमेशा छोटा दिखेगा
1.जीवन में सबसे ज्यादा सफल लोग वे होंगे जिनमें सबसे ज्यादा धैर्य था और धैर्य के साथ लगन थी
All Image Credit:Social Media
ये है अमीर बनने का सबसे आसान तरीका