Box office:आदिपुरुष हिट या फ्लॉप होगी जाने
फिल्म आदिपुरुष’ के रिलीज होते है फिल्म मे हनुमान के डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर लगातर विवाद हुआ है।
इस के बावजूद फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया
वंही फिल्म सोमवार के बॉक्स ऑफ़िस टेस्ट में पूरी तरह से फेल रही गई,बिते तीन से फिल्म की कमाई बेहद निचे जाती दिख रही है
बीते 3 दिनों के बॉक्स ऑफिस को कलेक्शन को देखते हुए लोगों को लग रहा है की क्या फिल्म आदिपुरुष हिट या फ्लॉप होगी
चलिए जानते हैं आदिपुरुष की अब तक की कमाई को देखते फिल्म हिट या फ्लॉप हो सकती है
फिल्म ने सोमवार को महज 16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया
वंही फिल्म की मंगलवार की कमाई 10 करोड़ रूपये हुई
बुधवार की कमाई तो और भी निराशाजनक रहा महज 7.5 करोड रुपये की कमाई ही कर पाई है
फिल्म ने अब तक केवल भारत मे 255.30 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन किया है
वही फिल्म आदिपुरुष का अबतक 6 दिनो मे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ₹351 करोड़ के पार चली गई है
फिल्म आदिपुरुष की कुल बजट ₹500 करोड़ है और उन्हें हिट होने के लिए 700 से 800 करोड़ रुपए की कमाई करनी है।
फ्लॉप से बचने के लिये 500 करोड़ के आंकड़े को तो पार करना ही होगा
All Image Credit:Social media
चाणक्य निति:बुरा समय आने से पहले दिखते हैं ये संकेत,एक संकेत जानकर चौकं जायेंगे