चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य की कामयाबी में बाधा डालती हैं ये आदतें

आचार्य चाणक्य ने सालो पहले नीति शास्त्र लिखा जिसे चाणक्य नीति के नाम से पूरी दुनिया मे जाना जाता है

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति मे अनेको येसी बाते बताई है जिसे फॉको करने वाले लोग आज भी कामयाब हो रहे है

चाणक्य की नीतियाँ आज भी अनेको क्षेत्र के लिए कारगर साबित होती है

3.भेद भाव:आचार्य चाणक्य कहते है हमे भेदभाव की भावना कभी नहीं रखनी चाहिए

जो लोग इस छोटी सोच के साथ जीते हैं वे जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते है

2.गलत संगत:आचार्य चाणक्य के मुताबिक़ जो लोग 

गलत संगत मे रहते है वो कभी कामयाब नहीं हो पाते है

1.गुस्से और लालच:चाणक्य नीति के अनुसार जो लोगो को लालच और गुस्से से दूर रहना चाहिए

जो इंसान अपने गुस्से पर कंट्रोल नही कर पाते वो जीवन मे कभी तरक्की नही कर सकते है

All Image Credit:Instagram,pexels.com