आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में छात्र के लिए अनेको सफलता पाने के मूलमंत्र दिए हैं...
उनके 3 महत्वपुर्ण निति जिसे आप आगे जानने वाले है,इन निति का पालन करके आप एक सफल इंसान बन सकते है...
1.जिज्ञासु होने का असर
छात्र को केवल अपने पढ़ाई के प्रति जिज्ञासु होने चाहिए,बहुत ऐसे छात्र होते है...
जो पूरी दुनिया के बारे में क्या हो रहा क्या नहीं इसे लेकल अपना काफी समय बर्बाद कर देते है...
चाणक्य के अनुसार ऐसे छात्र का फोकस पढ़ाई के प्रति बिलकुल नहीं होता है...
अगर एक इंसान कोन क्या कर रहा क्या नहीं की तरह ध्यान दिए बजाय अपना पूरा समय अपने काम के प्रति दे तो...
उन्हें एक सफल इंसान बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
2.लोभ करना
चाणक्य कहते है की एक छात्र के अंदर किसी चीज के प्रति लालच कभी नहीं होनी चाहिए
लोभ होनी चाहिए तो केवल पढ़ाई के प्रति,अगर एक छात्र के अंदर विद्या का लोभ हो तो,ऐसे छात्र को सफल बनने से कोई नहीं रोक सकता,
3.मेकअप का असर
आज के इस दौर में अधिकांश छात्र मेकअप आनि हेयर लुक,स्टाइलिस कपड़े,जुते,स्मार्टफ़ोन जैसे अनेको ऐसी पसंद है,
इन सब दिखावे की वजह से वो पढ़ाई से कोसो दूर चले जाते है,अगर आप एक साधारण छात्र की तरह रह रहे तो आपका पूरा फोकस पढ़ाई की और रहेगा,
image credit: Goggle