चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई ऐसी बातें बताई हैं जो किसी भी व्यक्ति को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है... 

अगर आप चाणक्य इन 10 नीतियों पर गौर करते है तो आप अपने जीवन काफी बदलाव ला सकते है...

चाण्यक्य का कहना है जो व्यक्ति अपने परिवार,रिश्तेदारों को छोड़कर पराए लोगों को महत्व देता है,वो एक दिन नष्ट हो जाता है...

चाण्यक्य का कहना है दुनिया में अधिकतर लोग आपका मनोबल गिराने वाली बातें करते हैं. ऐसे लोगों के पास न बैठें. उनके सामने बहरे बन जाएं, तभी आप जीवन में आगे बढ़ पाएंगे

चाण्यक्य कहते है की कांटों से और दुष्ट से बचने का एक ही तरीका है, कांटों से बचने के लिए पैर में जूते पहनो और दुष्ट व्यक्ति को इतना शर्मसार कर दो कि वो आपके समक्ष बैठने की हिम्मत ही न करे.. 

चाणक्य नीति कहती है कि किसी भी कार्य को पूरा करने का एक तय समय होता है। इसलिए अपना हर काम समय पर पूरा करना चाहिए..

चाणक्‍य नीति कहती है कि व्‍यक्ति कितना भी ज्ञानवान क्‍यों न हो यदि उसके जीवन का कोई लक्ष्‍य नहीं है तो ऐसा ज्ञान व्‍यर्थ है...

चाणक्‍य नीति कहती है कि व्‍यक्ति शरीर से कितना भी सुंदर और स्‍वस्‍थ क्‍यों न हो यदि उसमें ढेरों बुरी आदतें हों तो उसका सुंदर होना व्‍यर्थ है...

चाणक्य नीति के हर कार्य के प्रति आलस दिखाने से आपका समय ही बर्बाद होता है, और आगे का आपका सफर कढोर बन जाता है..

चाणक्य नीति कहती है कि संगत इंसान के जीवन में अहम भूमिका निभाती है,जहां अच्छे लोगों का साथ रहने से आपको तरक्की के मार्ग पर ले जा सकता है, वहीं गलत लोगों के बीच में बैठना आपके जीवन को कठिनाइयों से भर सकता है..

चाणक्य नीति कहती है कि किसी भी व्यक्ति को निर्णय लेना कभी नही सिखाया जा सकता है, जो व्यक्ति उचित समय पर सही निर्णय लेता है, वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है...

चाणक्य का कहना है की धैर्य रखना मनुष्य का सबसे अच्छा गुण माना जाता है, कठिन समय में अपने धैर्य को बनाए रखना से इंसान बुरे समय से निकल जाता है...