आचार्य चाणक्य के अनुसार अपने पार्टनर के साथ हमेशा खुसहाल रहने के लिए इन 3 बातो पर ध्यान दे

1. बात बात पर गुस्सा करना 

गुस्सा करने वाले पुरुष कभी अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं रह सकते है,

 गुस्से में लिया गया हर एक डिसीजन एक पार्टनर के रिश्ते में दर्रार बनाती है, 

अक्सर गुस्से में रहने वाले इंसान किसी क्षेत्र में सफलता के झंडे नहीं गाढ़ पाते है.. 

2. ज्यादा झूठ बोलने वाले रिश्ते

झूठ से जबरन बंधा हुआ रिस्ता रेत की तरह होती है...

जिस तरह पानी की हर एक बूंद रेत को तोड़ता है

उसी तरह ज्यादा झूठ प्यार से बंधा रिश्ता बर्बाद होने में देर नहीं लगता है

3.छोटी छोटी बातो को लेकर अपमानित करना  

रिश्ते को खुशहाल मजबूत बनाये रखने के लिए हमे पार्टनर की छोटी मोटी गलती को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए,

कई बार हम मामूली गलती होने पर भी अपने पार्टनर को अपमानित करने लगते है.

बार बार अपनी पार्टनर की गलती को ढूंढ़ कर उन्हें अपमानित करना एक मजूबत रिश्ते को बर्बाद कर देती है...