चाणक्य कहते है जिस महिला के अंदर ये 3 स्वाभाव है, उस घर में कभी कोई संकट,दलिद्रता नहीं आ सकता है...

1. धैर्य रखने वाली मिहिलाये

चाणक्य निति के अनुसार धैर्य रखने वाली महिलाये, जब भी कभी परिवार बढ़ी से बढ़ी मुसीबत से घिरा हो

 वो कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रहती है,ऐसी पत्नी पार्टनर कभी परिवार के लिए कोई मुसीबत नहीं खड़ी करती,

वो हमेशा अपने परिवार की भलाई में अपनी भलाई देखती है....

2.संतुष्ट स्वभाव की महिलाये 

हमेशा परिवार की ख़ुशी के लिए संतुष्ट रहने वाली महिलाये,

जब भी कोई मुसीबत से परिवार गुजर रहा हो, वो ढाल बन कर खड़ी रहती है

,ऐसी विचार वाली पाकर कोई पुरुष कभी किसी काम मेंअसफल नहीं होता,और ना ही निराश जीवन जिता है

3. खुश मिजाज रहने वाली महिलाये 

हमेशा खुश रहने वाली महिलाये की बोली में शहद जैसी मीठास होती है,

ऐसी स्वभाव की महिलाये के कारण परिवार सदस्य के जीवन में अनेको समस्या होने के बावजूद भी चेहरे पर मुस्कान झलकती है,

और जिस घर के लोग अपनी शुरुआत मुस्कान से करते है वो जीवन में कभी किसी मुसिबत से नहीं हारते