मानुषी छिल्लर के जीवन से जुड़े 7 किस्से,जिसे अब तक छिपाकर रखा गया 

मानुषी छिल्लर एक भारतीय मॉडल हैं उन्होँने फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीती है

चलिए जानते मानुषी छिल्लर के बारे में 7 फैक्ट जो शायद ही पता हो 

7.मानुषी छिल्लर कक्षा 12 में अंग्रेजी विषय में अखिल भारतीय सीबीएसई टॉपर बनी और उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कि।

6.मानुषी सोनीपत के भगत फूल सिंह राजकीय महिला चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की।

5.मानुषी ने मिस वर्ल्ड में विजेता बनने से पहले  टॉप मॉडल,पीपुल्स च्वाइस और मल्टीमीडिया जैसी प्रतियोगिताओ में बाज़ी मारकर फाइनलिस्ट  पहुंची थी।

4.मानुषी छिल्लर साल 2017 में गूगल सर्च पर भारत की शीर्ष ट्रेंडिंग हस्ती भी थीं ।

3.मानुषी यशराज फिल्म्स के प्रोजेक्ट की फिल्म पृथ्वीराजसे अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की।

2.मानुषी के पिता डॉ मित्रा बसु एवं माँ डॉ नीलम पेशे से डॉक्टर है।

1.मानुषी एनीमिया मुक्त हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर भी है। 

All Image Source:Instagaram