1 साल में कितने आईएएस बनते हैं?

Ias,ips और IFS को भारत के अंदर सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है।

 IAS बनना चाहते हैं,तो उसके लिए आपको UPSC के द्वारा conduct किए जाने वाले एग्जाम को clear करना जरूरी होता है।

आज आप आगे जानने वाले है 1 साल में कितने आईएएस बनते हैं?

आईएएस अधिकारी बनने के बाद सबसे पहले आईएएस अधिकारियों को LBSNAA ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाता है।

उन्हें 2 साल तक ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद ही उनकी नियुक्ति उनके कैडर के हिसाब से कर दी जाती है।

आईएएस पद के लिए हर साल यूपीएससी परीक्षा के द्वारा 180 कैंडीडेट्स का चयन किया जाता है।

 एक वर्ष में UPSC के द्वारा चुने गए कैंडीडेट्स में से आईएएस अधिकारियों की संख्या 180 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

All Image Credit:Instagram