अमेरिका मे करोडो की नौकरी छोड़कर बनी आईएएस ऑफिसर 

यूपीएससी परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन उनमे गिने चुने ही सफल हो पता है।

आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी आईएएस ऑफिसर के बारे मे

जिसने अमेरिका मे दिग्गज TCS कंपनी की  नौकरी छोड़कर यूपीएससी देने भारत आई।

आज हम बात करने जा रहे हैं साल 2016 में आईएएस बनने वाली अपूर्व यादव की संघर्ष पुर्ण कहानी।

अपूर्व यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से की थी।

ias अपूर्व उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाली है।

 अपूर्वा ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका में TCS कंपनी मे नौकरी करने लगी।

अपूर्वा ने अमेरिका के मल्टीनेशनल कंपनी में लगभग 3 साल तक काम की थी।

अपूर्व लगातार 3 बार यूपीएससी में असफल असफल रही थी।

अपूर्वा हार ना मानते हुए अपने चौथे प्रयास मे साल 2016 में Upsc क्लियर की थी।