Upsc की तैयारी के दौरान हादसे में मां को खोया फिर ias बनकर दिया...
आईएएस अंकिता चौधरी एक साधरण परिवार से है उनके पिता एक शुगर मिल में काम करते हैं
जब आंकिता upsc की तैयारी कर रही थी उसी दौरान एक एक्सीडेंट में उनकी मां की मौत हो गया और वह सदमे में चली थी।
पिता ने हौसला दिया की तुम्हे रुकना नही है पिता के स्पोर्ट ने अंकिता को मजबूत बनाया।
अपनी स्कूली शिक्षा रोहतक से ही ली है। 12वी कक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से किया।
ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद अंकिता ने पोस्ट ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई की।
आईएएस अंकिता चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा को पहली बार में क्लियर नहीं कर सकी।
पहली बार असफल होने की वज़ह और मेहनत की और पूरे भारत में 14 रैंक हासिल की।
All Image Credit:Social media
Raksha Bhandan: इस रक्षाबंधन बहन को करनी है खुश तो जल्दी खरीदे ये 3 ट्रेंडी गिफ्ट