सबसे सुन्दर महिला ias ऑफिसर मे एक रेनू राज की 10 फोटो

रेनू राज के पिता एक सरकारी नौकरी करते थे

रेनू कप बचपन से ही पढ़ाई का बहुत शौक था। वह अपनी मेहनत के डॉक्टर बनी थीं।

अपनी प्रारंभिक शिक्षा केरल के ही कोट्टायम के सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की

रेनू ने वर्ष 2014 में UPSC की पहली  अटेम्प्ट में ही दूसरी रैंक भी हासिल की थीं।

रेनू राज ने बताया कि 2013 से ही वे UPSC परीक्षा के लिए हर रोज 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई करती थीं

प्रैक्टिस के साथ उन्होंने 7 से 8 महीने तक लगातार ऐसा ही शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की.

रेनू राज शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही है वो शादी की है।

रेनू राज सुंदरता मैं बड़े-बड़े एक्ट्रेस को टक्कर देती है।

All Image Credit:Social  media