नीम करोली बाबा की वो 5 बाते जिसे विराट कोहली,स्टीव जॉब,मार्क जुकरबर्ग…
नीम करोली बाबा भारत के एक हिंदू आध्यात्मिक नेता और धर्मगुरु है।
नीम करोली बाबा के भक्त केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी है।
नीम करोली बाबा के एक दर्शन के लिए जाने-माने बिजनेसमेन स्टीव जॉब,मार्क जुकरबर्ग जैसे अनेकों दिग्गज हस्तियां शामिल है।
चलिये आज नीम करेली बाबा की 5 महत्वपूर्ण बाते जानेगे जिसे आज दुनिया के बड़े बड़े हस्तिया फॉलो करते है।
5.सबको प्यार करो,सबकी सेवा करो,भगवान को याद करो और सच बोलो।
4.भगवान को अपने ह्रदय मे वैसे ही रखो जैसे आप बैंक मे पैसे रखते हो
3.जो कोई भगवान के लिए काम करता है उसका काम अपने आप हो जायेगा।
2.सभी घर्म एक जैसे है वे सभी भगवान की और ले जाते है भगवान सब है।
1.आप सौ साल के लिए योजना बना सकते हैं लेकिन आप नही जानते है की अगले पल क्या होगा।
All Image Credit:Social media
ips नवजोत सिमी की लव स्टोरी बेहद फ़िल्मी है..