UPSC मे कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

UPSC का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन है हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते है।

Image Source:Insagram

यूपीएससी के अंतर्गत आईएएस,आईपीएस, आईएफएस,आईआरएस,सीडीएस जैसे 24 सम्मानित पदों की भर्ती होती है।

Image Source:Insagram

यूपीएससी की स्थापना 1 अक्टूबर 1986 को हुआ था।

Image Source:Insagram

यूपीएससी में आईएएस और आईपीएस का लेवल सबसे उच्चतम है।

Image Source:Insagram

यूपीएससी की परीक्षा में 3 चरणों में होता है  पहला Prelims दुसरा Mains आखरी इंटरव्यू होता है।

Image Source:Insagram

यूपीएससी मैंस में कुल 9 पेपर की परीक्षा होती है जिसमें 7 अनिवार्य विषय होती है

Prelims में कुल 2 पेपर की परीक्षा होती है।

Image Source:Insagram

बता दूँ मुख्य सब्जेक्ट के अलावा यूपीएससी में आनेको ऑप्शन सब्जेक्ट भी होते हैं।

Image Source:Insagram