UPSC Interview कितने मिनट का होता है जाने
ये तो सभी को पता ही होगा की आईएएस ऑफिसर बनने के लिए तीन चरणों की सिविल सेवा परीक्षा देनी होती है
इस प्राकर है यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेंस और फिर इंटरव्यू
जब आप इन तीनों परीक्षाओं को पास कर लेते है तो आपका चयन IAS, IPS, IFS आदि सर्विस के लिए किया जाता है
UPSC के इंटरव्यू में पास होने के लिए आपको अधिकतम अंक 275 हैं यानि 200 से ज्यादा अंकों को उच्च स्कोर माना जाता है
UPSC का इंटरव्यू मेंस परीक्षा का रिजल्ट आने के दो हफ्ते बाद शुरू होता हैं
बता दूँ upsc इंटरव्यू दो स्लॉट में होते हैं पहला यानि सुबह का स्लॉट 9:00 बजे शुरू होता है और दोपहर में 2 बजे तक चलता है
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक Upsc का इंटरव्यू आमतौर पर 30 मिनट तक चलता है।
All Image Credit:Instagram,pexels.com
आचार्य चाणक्य की ये 4 नीतियाँ एक आम इंसान को महान बना सकती है