कौन है बिग बॉस ओटीटी 2 का सबसे viral कंटेस्टेंट्स पुनीत सुपरस्टार
सलमान खान 17 जून से 'बिग बॉस ओटीटी 2' की शुरुआत हुई है।
शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम आउट हो चुके हैं जिसके बाद से लगातर चर्चा मे आ गये है
बिग बॉस ओटीटी 2' में12-13 कंटेस्टेंट्स के बीच एक कंटेस्टेंट है जो इन दिनों खूब चर्चा मे है
उस कंटेस्टेंट्स का नाम पुनीत सुपरस्टार जो इन दिनो खुब सुर्खियां बटोरी है चलिये जानते है आखिर ये पुनीत सुपरस्टार है कौन है
पुनीत सुपरस्टार का असली नाम अभिषेक मल्लन है
पुनीत एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो सोशल मीडिया पर खुद का फनी कंटेंट बनाते हैं
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुनित अपनी कमाई का 90 फीसदी हिस्सा गरीब और वंचित बच्चों को दान देते हैं
बता दूँ पुनित की जर्नी की शुरुआत टिक-टॉक से हुई थी आगे उन्होंने इंस्टाग्राम का रुख किया।
चाहने वाले पुनित को अभी से ही बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर मान रहे हैं
All Image Credit:Instagram
अगर आपके अंदर ये 5 कमजोरियां है तो आप कभी कामयाब नहीं हो सकते