TOC
आज का यह पोस्ट जाने-माने टेक्नोलॉजी यूट्यूबर मनोज सारू के स्ट्रगल लाइफ जीवन के बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आप भी कुछ बड़ा करने की ठाने है तो आपको मनोज सारू की स्ट्रगल लाइफ को जरूर जानी चाहिए, उम्मीद है की आपको मनोज सारू की स्ट्रगल जर्नी बेहद मोटिवेट करेगी।
मनोज सारू कौन है? | Who is Manoj Saru ?
मनोज सारू एक भारतीय यूट्यूबर है इनका जन्म 18 अप्रैल 1994 को दिल्ली में हुआ था । ये पापा और मम्मी के इकलौते पुत्र है। इनका परिवार पहले नेपाल में स्थित थे। लेकिन अब पूरा परिवार भारत में रहते हैं। मनोज सारू के यूट्यूब चैनल का नाम टेक्नोलॉजी ज्ञान Technology Gyan है।आज इनका यूट्यूब परिवार 90 लाख (8.55M)के करीब हो चुका है।
मनोज सारू का जीवन परिचय
नाम – मनोज सारू (Technology Gyan )
व्यवसाय Profession – यूट्यूबर ,कंटेंट क्रिएटर ,इनफ्लुएंसर
जन्मतिथि (D.O.B) – 18 अप्रैल 1994
उम्र Age – 26 साल (2021)
जन्म स्थान Birth place – नई दिल्ली भारत
गृहनगर Hometown – नई दिल्ली भारत
धर्म – हिंदू
राशि – ज्ञात नहीं
स्कूल – ज्ञात नहीं
कॉलेज – ज्ञात नहीं
Manoj Saru Family
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता जी का नाम – ज्ञात नहीं
बहन का नाम – ज्ञात नहीं
भाई का नाम – ज्ञात नहीं
Manoj Saru Height
लंबाई Heights- cm सेंटीमीटर,5 फिट 5 इंच
वजन weights – 70kg किलोग्राम
शारीरिक संरचना – 42, 34 ,14
बालों का रंग – काला
आंख का रंग – काला
Rj रौनक (बऊआ) का जीवन परिचय जाने Click
मनोज सारू पसंदीदा चीजें । Manoj Saru Favourite things
पसंदीदा अभिनेता – वरुण धवन
पसंदीदा अभिनेत्री – आलिया भट्ट
पसंदीदा भोजन – चिकन ,बर्गर
मनोज सारू (Technology Gyan) करियर
उन्होंने स्कूली शिक्षा DAV डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की थी ।आगे 12वी की डिग्री पूरी करने के बाद मनोज सारू इग्नू यूनिवर्सिटी से BCA की डिग्री हासिल की और आगे 2017 में NIIT एनआईआईटी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिप्लोमा भी किया,अन्य टेक skill courses : office,visual Basic,C,C++C#,JAVA ,HTML,ASP.NET,MS-Access,E-Haking.
Manoj Saru Technology Gyan,YouTube जर्नी
मनोज सारु जब ट्वेल्थ क्लास में थे तब वह फैसला लिया कि मुझे ब्लोग्गिंग करना है, वो ये काम केवल अपनी पॉकेट मनी के लिए कर रहे थे । ऐसा अक्सर सभी के साथ होता है। इस उम्र में हमे पैसे की जरुरत पड़ती है और हम सभी बिना सोचे बिना कोई भी जानकारी के कोई भी क्षेत्र में काम करना शूरू कर देते हैं। मनोज सरू के साथ कुछ ऐसा ही हुआ उनका ब्लोग्गिंग blogging मे दिलचस्पी तो थी पर ज्यादा दिनो तक धैर्य नही रख पाये फ़िर उन्होँने फैसला लिया इसे छोड़ने का, आगे जाकर मनोज सारू ने इंटरनेट की दुनिया में दोबारा कदम रखा लेकिन इस बार ब्लॉग्गिंग नही बल्कि यूट्यूब Youtube मे अपनी किस्मत को अजमाने का फैसला लिया और फिर उन्होने 2015 मे अपना एक चेनल बनाया यूट्यूब पर जिसका नाम रखा Manoj saru रखा था।
इस चेनल पर कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी वीडियो अपलोड करते थे। इनके इस चेनल पर अच्छे खासे views भी आने लगे थे लगभग बीस 20 से भी अधिक वीडियो अपलोड करने के बाद अचानक एक दिन यूट्यूब की और से Copystrike का mail आता हैं और फिर कुछ दीनों के बाद manoj saru चेनल delete कर दिया जाता है। मनोज सारू कुछ समय बाद वह दोबारा से यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम रखा ʼTechnology Gyan हिंदी मेंʼ हालांकि कुछ दिनों बाद चैनल नाम में बदलाव किया गया।
अपने 5 साल के यूट्यूब करियर में मनोज सारू ने अपने चैनल पर 12.2 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल कर चुके हैं। वह जिस ब्लॉगिंग में पूरी तरह से असफल हुए थे। आज मनोज सारू के ब्लॉग पर 15 लाख से भी ज्यादा हर महीने ट्रैफिक आते हैं।
मनोज सरू ने अपने YouTube चेनल Technology Gyan पर 10 मिलियन Subscribers का आकड़े को पर लिया है
Manoj saru Social media Handles
YouTube – 12.2 Million subscribers
Instagram – 430K Followers
Facebook – 770K Followers
Twitter – 206.5K Followers
FaQ
मनोज सारू की उम्र कितनी है?
28 वर्ष( 2022 के अनुसार)
मनोज सारू कहां के रहने वाले हैं?
मनोज सारू दिल्ली के रहने वाले हैं।
मनोज सारू ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कब की थी?
साल 2015 से
मनोज सारू की लंबाई कितनी है?
5 फिट 5 इंच है।