आज के इस पोस्ट मे जाने माने टीवी एक्टर दिलीप जोशी जेठालाल के संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में विस्तार से जानेंगे। अगर आप दिलीप जोशी जेठालाल के फैन है तो आपको दिलीप जोशी के स्ट्रगल लाइफ, करियर, शुरुआती जीवन, शादी,परिवार, पत्नी, टीवी शो, फिल्म, लाइफसइल, फैक्ट और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जरूर जाननी चाहिए।
दिलीप जोशी (जेठालाल) कौन है | Who is Dillip Joshi ?
TOC
दिलीप जोशी एक भारतीय अभिनेता है।जो हिंदी सिनेमा और टीवी शो में कार्यरत है। इनका जन्म 26 मई 1968 को हुआ था।दिलीप जोशी का जन्मस्थान एक छोटे से गांव गोसा जो पोरबंदर गुजरात में है । दिलीप जोशी सोनी टीवी चैनल के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक के प्रमुख किरदार में जेठालाल के नाम से लोगों के बीच लोकप्रिय है।
Dilip Joshi Networth
दिलिप जोशी की अनुमानित नेटवर्थ 43 करोड़ रुपये की है।
दिलीप जोशी (जेठालाल) जीवनी । Dilip Joshi (Jethalal) biography
पूरा नाम Full Name – दिलीप जोशी जेठालाल (jethalal)
जन्मदिन D.O.B – 26 मई 1968
उम्र Age – 52 वर्ष( 2020)
जन्म स्थान Birthplace – गोसा पोरबंदर गुजरात भारत
कॉलेज – नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई
शैक्षणिक योग्यता Education qualification – बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.com)
धर्म Religion – हिंदू
जाति caste – ब्राह्मण
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
राशि Zodiac – मिथुन
व्यवसाय Professsion – अभिनेता
डेब्यू फिल्म Dabut – फिल्म मैने प्यार किया (1989)
डेब्यू टीवी Tv Debut – टीवी शो क्या बात है (1997)
शारीरिक आंकड़े Physical stats
लंबाई Heights : 5’5” फिट में
वचन Weights : 80Kg किलोग्राम
शारीरिक फिगर – छाती 42 इंच, कमर 36 इंच , बाईसेप 12 इंच आंखों का रंग भूरा Brown ,बालों का रंग काला Black
दिलीप जोशी की जीवनी | Dilip Joshi (Jethalal) struggle life
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात के एक छोटे से गांव गोसा में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई गुजरात से ही पूरी की थी। उनका एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी बचपन से ही दिखने लगी थी। जब वह स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तभी से वह छोटे-मोटे नाटक में हिस्सा लिया करते थे। उस वक्त वह केवल 12 वर्ष के थे। उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा। गांव से थे तो उनकी आर्थिक जीवन भी कूछ खास अच्छी नहीं थी, और वह इन सब माहौल को छोड़कर फिल्मी दुनिया में एक्टिंग की उड़ान भरने के लिए तैयार थे।
दिलीप जोशी का परिवार।Dilip Joshi (jethalal) Family details
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता का नाम – ज्ञात नहीं
भाई बहन का नाम – ज्ञात नहीं
Dilip joshi का वैवाहिक स्थिति, गर्लफ्रेंड, अफेयर | Dillip Joshi Wife
दिलीप जोशी एक वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनके अफेयर के बारे में ज्यादा ज्ञात नहीं है।उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं बच्चे में बड़ी लड़की और बेटा छोटा है। उनके बेटे का नाम रितिका जोशी और बेटी का नाम नियती जोशी है।
दिलीप जोशी का शिक्षा । Dilip Joshi education
दिलीप जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने जन्मस्थान गुजरात से पूरी की थी । आगे अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई जाना सही समझा जहां से बीकॉम की डिग्री हासिल की उन्होंने यह डिग्री मुंबई के बड़े विश्वविद्यालय एन. एम कॉमर्स विश्वविद्यालय से पूरी की थी .उसके बाद उन्होंने अपना सारा मेहनत लगन एक्टिंग पर लगा दिया जो उनका मुख्य रूप से एक गोल बन चुका था।
दिलीप जोशी (जेठालाल) पसंदीदा चीजें। Dilip Joshi Favorites things
पसंदीदा खाना बैसी रोटला, बिना सॉस के रोटला
पसंदीदा व्यंजन भारतीय, चाइनीज,इटालियन
पसंदीदा मिठाई बदाम के साथ चॉकलेट
पसंदीदा मूंग दाल ढोकला
पसंदीदा फुटबॉलर लियोन मेसी
दिलीप जोशी का कैरियर और संघर्ष | Dilip Joshi career and struggle
दिलीप जोशी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बचपन से शूरू कर दिया था। जब वह केवल उम्र मे 12 वर्ष के हुआ करते थे। तभी से स्कूल के छोटे – मोटे नाटक से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी शुरुआत से ही थी । उन्होंने आगे इसे अपना गोल बना लिया।और इस सपने को साकार करने के लिए अपनी कोशिश शूरू की हांलाकि उन्होंने एक्टिंग करियर की शूरूयात अपने शहर गुजरात से शुरू की। उन्होंने उस समय कई गुजराती नाटकों में भी काम किया उनकी एक गुजराती लोकप्रिय नाटक ‘बापू था में कमाल करी’ थी जिसमें उन्हें कई बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला था छोटे-मोटे किरदार को अपनी मेहनत और लगन से सीचते हुए उन्होंने अपने फिल्मी दुनिया मे जाने के सपने को सच कर दिखाया और 1968 में फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू की। फिर 1992 में उन्होंने टीवी पर अपनी डेब्यू ‘ हम पंछी एक डाल के ‘ से की थी हालांकि उनका फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चल पाया था।असल मे उन्हें कई हिंदी फिल्मों में काम तो मिला पर मुख्य किरदार से वह वंचित रह गए थे। असल में उनको टीवी धारावाहिक ने सुपरस्टार बनाया । पउनको लोग दिलीप जोशी के नाम से कम और 2008 में आई टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से सबसे लोकप्रिय किरदार जेठालाल गड़ा के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं ।
दिलीप जोशी का फिल्मी करियर । Dilip joshi (Jethalal) Films
दिलीप जोशी फिल्मी नगरी मुंबई में आने के बाद कई नाटकों में काम किया। अभिनेता बनने के लिए उन्होंने कई ऑडिशन भी दिए
कई वर्षों तक ऐसा ही चला फिर वर्ष 1989 में उनको पहली फिल्म मैंने प्यार किया एक छोटे से किरदार के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनका किरदार एक रामू नौकर का था। उन्होंने वर्ष 1993 में एक गुजराती फिल्म हूंन हूँसी में भी काम किया जिस फिल्म में वह हूंशीलाल के किरदार में नजर आये थे। 1994 मे आई फिल्म हम आपके हैं कौन में वह भोला के किरदार में नज़र आए थे । 1989 से लेकर 2009 तक के फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया । उन्हें अधिकतर फिल्मों में उनका किरदार छोटा रहा। उन्हें छोटे-मोटे फिल्मी किरदार मिलने के कारण वह भारतीय सिनेमा में अपने फिल्मी करियर को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके।
दिलिप जोशी फिल्म लिस्ट। Dilip Joshi film list
वर्ष फिल्म किरदार
1989 – मैने प्यार किया – रामू
1992 – हुन हंशी – हुंशीलाल
1994 – हम आपके हैं कौन! – भोला प्रसाद
1996 – यश – गोपी
1998 – सर आखों पार – रविवार
2000 – फिर भी दिल है हिंदुस्तानी – Sapney
2000 – ख़िलाड़ी 420 – अरोड़ा
2001 – एक 2 का 4 – चम्पक
2002 – हमराज – गौरी प्रसाद
2002 – दिल है तुम्हारा – फैक्टरी के सीईओ
2008 – फिराक – देवेन
2008 – डॉन मुथु स्वामी – फिक्रचंद
2009 – दौडते रह जायोगे – मामा नौटंकी
2009 – आपका राशी क्या है? – जीतू भाई
Nitin Gadkari : जानिए क्यों नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा बड़े नेता है नितिन गडकरी?
दिलीप जोशी का टीवी करियर । Dilip Joshi TV Show Career
उन्होंने अपनी टीवी करियर की शुरुआत 1997 में आई टीवी धारावाहिक क्या बात है से की थी। जिसमें वह रंगास्वामी के किरदार में नजर आए थे। फिर आई 1998 में दाल में काला , कोरा कागज, दो और पांच, हम सब एक हैं, इसके अलावा 2002 – 2004 के बीच टीवी शो शुभ मंगल सावधान में दिलीप जोशी के किरदार में भी नजर आए थे। उन्हेंने 1997 से लेकर 2008 तक कई सारे टीवी धारावाहिक में काम किया। 2008 से पहले का इनका टीवी करियर कुछ खास नहीं रहा था । लेकिन इनका टीवी धारावाहिक में पहचान लोकप्रियता 2008 में आई धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली। इस भरतीय जगत के सबसे लोकप्रिय टीवी शो मे जेठालाल चंपकलाल गडा के किरदार में नजर आए। उनका 2008 से 2020 तक उनका ये करियर सबसे लंबा भी रहा है। उनका जेठालाल का किरदार उनके चाहने वालो के दिलों से जुड़ सा गया है। उन्होंने इस लोकप्रिय धारावाहिक से कई बड़े-बड़े अवार्ड भी जीते है।
दिलिप जोशी टीवी सीरियल लिस्ट। Dilip Joshi TV serials
1997 – क्या बात है – रंगास्वामी
1998 – दाल में काला –
1998 – कोरा कागज़ – वर्षा का भाई
1998 – दोउ ओर पाँच – राहुल
1998-2001 – हम सब एक हैं – सोहन खाचरू
1999 – ये दुनीया है – रंगनबालकृष्ण नामुदारी
2001 – रिशते – द लव स्टोरीज़ (एपिसोड 156 – इज़्ज़त का फलूदा) – पप्पू परदेसी –
2002-2004 – शुभ मंगल सावधान – दिलीप जोशी
2002-2003 – मेरी बीवी कमाल की – राज
2004 – आज के श्रीमन श्रीमति – संजय सरफ
2004 – कुडकुड़िया हाउस नंबर 43 –
2004 – हम सब बाराती – नाथू मेहता
2004 – भगवान बचै इनको – गोपी
2004-2006 – CID – विशेष ब्यूरोबॉब
2007-2008 – प्राथमिकी –
2007 – अगदाम बगदाम तिगदमचाचा – टप्पू
2008 – वर्तमान में तारक मेहता की उल्टा चश्मा –
दिलिप जोशी को मिले पुरुस्कार | Dilip Joshi awards
दिलिप जोशी को उन्के पुरे फिल्मी करियर मे एक भी अवार्ड्स नही मिला पर उनके पुरे टीवी करियर मे उन्हें हर एक से एक बड़े टीवी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। उन्होँने 99 वां इंडियन टेली अवार्ड्स 2000 मे कॉमिक रोल के लिए उन्हें ये अवार्ड मिला था।उसके बाद तो फिर उनहोंने अवार्ड्स की लाईन लगा दी। उन्हें अधिकतर अवार्ड्स 2008 मे आई टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिला ।
●भारत की स्वतंत्रता में सुभाष चंद्र बोस का योगदान-must read
दिलिप जोशी अवार्ड्स लिस्ट। Dilip Joshi awards list
2000 – 99 वां इंडियन टेली अवार्ड्स – कॉमिक रोल (लोकप्रिय) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2010 – तीसरा बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड – सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2010 – 10 वां इंडियन टेली अवार्ड्स – कॉमिक रोल अभिनेता – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2010 – लायंस गोल्ड अवार्ड्स – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी) – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2011 – 4 वां बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड – सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2011 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स – सर्वाधिक मनोरंजक अभिनेता – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2011 – अप्सरा अवार्ड्स – नाटक श्रृंखला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2011 लायंस गोल्ड अवार्ड्स – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी) – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2012 11 वां इंडियन टेली अवार्ड्स – कॉमिक रोल बेस्ट अभिनेता के लिए – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2012 – 5 वां बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स – सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2012 – पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स – इंडिया सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेता कॉमेडी के लिए – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2012 – 12 वें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कॉमेडी – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2014 – ज़ी गोल्ड अवार्ड्स – कॉमिक रोल मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2014 – 12 वें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कॉमेडी के लिए – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2016 – ज़ी गोल्ड अवार्ड्स कॉमिक रोल के लिए – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2017 – लायंस गोल्ड अवार्ड्ससर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी) तारक मेहता की उल्टा चश्मा
2018 – ज़ी गोल्ड अवार्ड्स – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी) – तारक मेहता की उल्टा चश्मा
FAQ
1.दिलीप जोशी जेठालाल पर एपिसोड सैलेरी कितना है ?
Ans – दिलीप जोशी जेठालाल पर एपिसोड का लगभग 15 लाख रुपए है।
2.दिलीप जोशी की सैलरी (Salary)
Ans – दिलीप जोशी की सैलरी लगभग 15 लाख रुपये है।
3.दिलीप जोशी (जेठालाल) की पत्नी कौन है ?
Ans – दिलीप जोशी (जेठालाल) की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है।
4.जेठालाल का असल नाम क्या है?
Ans – जेठालाल का असल नाम दिलिप जोशी है।
5.दिलीप जोशी का उम्र कितना हैं?
Ans – दिलीप जोशी का उम्र 53 वर्ष है।
6.दिलीप जोशी कहां रहते हैं ?
Ans – दिलीप जोशी पोरबंदर गुजरात मे रहते हैं।
7.दिलीप जोशी (जेठालाल) का जन्मदिन कब है?
Ans – इनका जन्म 26 मई 1968 को हुआ था।
8.दिलीप जोशी बेटे का नाम क्या है?
Ans – दिलीप जोशी के बेटे का नाम रितिक जोशी है।
9.दिलीप जोशी बेटी का नाम क्या है?
Ans – दिलीप जोशी बेटी का नाम नियती जोशी है।
10.दिलीप जोशी का नेट वर्थ कितना हैं?
Ans –दिलीप जोशी का नेट वर्थ 45 करोड़ रुपये है।
महिमा मकवाना का जीवन परिचय। Mahima makwana biography,films,serials,boyfriend