14.6 C
New York
Friday, October 4, 2024

Sohum shah biography,wife,Networth,Film

कौन है सोहम शाह । Who is Sohum shah ?

TOC

सोहम शाह Sohum Shah एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर भी है जो भारतीय हिंदी सिनेमा में कार्यरत है। इनका जन्म वर्ष 1983 में श्रीगंगानगर राजस्थान भारत में हुआ था। इनके पिता एक कमोडिटी बेकर थे।उन्के भाई भी एक फिल्म डायरेक्टर है । सोहम शाह अपनी डेब्यू फिल्म बाबर से की जो साल 2019 में आई थी। जिसमें वह बाबर कुरैशी के किरदार में नजर आए थे। फिल्म शिप आफ थिसस और गुलाबी गैंग के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इन्होंने काल और लक जैसी हिन्दी  फिल्मो को डायरेक्ट भी किया है।

 

R madhavan biography,Networth,wife,New Movies

 

 

सोहम शाह शिक्षा,पत्नी,अफेयर,परिवार | Sohum Shah age, affairs, family

 

Sohum Shah
Sohum Shah films

 

 

 

 

सोहम शाह परिवार। Sohum Shah family

सोहम शाह के पिता कमोडिटी बेकर थे। जिनकी कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई। उनका एक बड़ा भाई जो फिल्म डायरेक्टर है ।

पिता का नाम –   ज्ञात नहीं

माता का नाम  – वंदना शाह

भाई का नाम –  मुकेश

बहन का नाम –  ज्ञात नहीं

 

सोहम शाह का वैवाहिक जीवन। Sohum shah Wife, girlfriend

 

सोहम शाह (sohum shah)एक शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।उनके पत्नी सोहम शाह के प्रोड्यूसर कंपनी में प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं।

 

वैवाहिक स्थिति:  विवाहित (Married)

अफेयर/ गर्लफ्रेंड : ज्ञात नहीं

पत्नी  का नाम : अमिता शाह (Amita shah)

बच्चे : ज्ञात नहीं

 

मौनी रॉय का जीवन परिचय,फिल्म । Mouni Roy biography in hindi

 

सोहम शाह पसंदीदा चीजें।Sohum Shah Favorites things

उनका पसंदीदा फल जामुन है

उन्हें खेल में क्रिकेट पसंद है

पसंदीदा फिल्म अभिनेता शाहरुख खान है।

पसंदीदा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और कुछ कुछ होता है ।

उन्हें कश्मीर में घूमना पसंद है।

 

 

 

सोहम शाह करियर। Sohum shah Career

 

Sohum Shah
Sohum Shah production house name

 

सोहम शाह को अपनी करियर बनाने के लिए अपने शहर राजस्थान से मुंबई जाना पडा। वहां रहते हुए उन्होंने एक्टिंग कार्यशालाओं  में  जाना शुरु किया। वहां पर कूछ दिन रहने के बाद उस बीच उनका एक दोस्त बना। जिन्होंने उसे फिल्मी कैरियर बनाने में उनकी मदद की, उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से संपर्क करवाया जहा से उनकी पहचान बड़ी। फिर वह कई ऑडिशन भी दिए।आखिरकार  उनके किए गए मेहनत और लगन ने उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचा ही दिया और फिर उनको वर्ष 2009 मे आई फिल्म बाबर मे काम करने का मौका मिला।

 

 

सोहम शाह का फिल्म करियर। Sohum Shah films

सोहम शाह sohum shah अपने करियर की शुरुआत फिल्म बाबर से की जो वर्ष 2009 में रिलीज हुई थी। जिस फिल्म में वह बाबर कुरैशी के मुख्य भूमिका में नजर आए थे। दोबारा वह 2014 में आई फिल्म न्यूबॉर्न्स वो इस फिल्म के निर्माता थे। आनन्द गांधी  के निर्देशक में बनी फिल्म शिप ऑफ थीसियस (Ship of Theseus ) जो वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी वो मुख्य किरदार में नजर आए थे। आगे 2015 में आई फिल्म तलवार में उन्हें काम करने का मौका मिला इस फिल्म में सुपरस्टार इरफान खान और तब्बू जैसे और भी कई बड़े भारतीय कलाकार शामिल थे इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। 2017 में हंसल मेहता निर्देशक में बनी फिल्म सिमरन जिस फिल्म मे सोहम शाह के अलावा कंगना राणावत जैसी बड़ी फिल्म कलाकार जो इस फिल्म के मुख्य भूमिका में देखी गई थी।

2018 में आई फिल्म तुम्बाड( Tumbaad)जो हिंदी हॉरर फिल्म रही थी जिस फिल्म में विनायक राव के बेहतरीन किरदार में नजर आए थे। 2021 कुकी गुलाटी के निर्देशक में बनी वेब श्रृंखला बिग बुल ( Big Bull) जिस में सोहम शाह के अलावा बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार अभिषेक बच्चन ,अजय देवगन जैसे और भी कई बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है।इस वेब श्रृंखला (webseries) क को 8 अप्रैल 2021 को डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar) पर रिलीज किया गया।

 

 

सोहम शाह का निर्देशक एवं निर्माता करियर | Sohum Shah Director career

उन्होंने 2005 में आई फिल्म काल को डायरेक्ट किया था जिस फिल्म मे अजय देवगन जॉन इब्राहिम शाहरुख खान जैसे कई और बड़े कलाकार ने काम किया था। फिर 2009 में आई फिल्म लक को डायरेक्ट किया। जिस फिल्म के कलाकार संजय दत्त,मिथुन चक्रवर्ती, रवि किशन जैसे और भी बड़े कलाकार अभिनय करते दिखे। इसके अलावा सोहम शाह ने शिप ऑफ थीसियस (Ship of Theseus ) ,फिल्म गुलाबी गैंग और तुम्बाड जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

 

उर्फी जावेद की जीवनी | Urfi Javed biography in hindi

 

सोहम शाह फिल्म लिस्ट। Sohum Shah film list

वर्ष           फिल्म       किरदार

2009   –     बाबर     –   बाबर कुरैशी

2013    –    शिप ऑफ थीसियस    –  नवीन प्रणामी

2014   –     गुलाबी गैंग  –

2015   –     तलवार    –  एसीपी वेदांत मिश्रा

2017  –     सिमरन  –    समीर मेहता

2018   –    तुम्बाड    –    विनायक  राव

2019   –     बारड़ ऑफ ब्लड   –    विक्रमजीत

2021   –   द बिग बुल   –    वीरेंद्र शाह

2021   –     महारानी   –

 

 

सोहम शाह प्रोडक्शन हाउस। Sohum Shah Production house

सोहम शाह Soham shah का निर्माता कंपनी का नाम रिसाइकलवाला(company Recyclewala) है जो अंधेरी मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है.

 

 

सोहम शाह आने वाली वेब सीरीज/ फिल्म। Sohum Shah upcoming film/webseries 

 

सोहम शाह की आने वाली वेब श्रृंखला महारानी (Webseries Maharani 2021)है।जो 2021 मई में आने वाली है। यह वेब सीरीज बिहार के मुख्यमंत्री भीमा भारती  शाह की पत्नी के ऊपर है।जिसमें मुख्य किरदार में हुमा कुरैशी बिहार के मुख्यमंत्री भीमा भारती की पत्नी रानी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में सोहम शाह मुख्यमंत्री भीमा  भारती के किरदार में नजर आएंगे। यह वेब श्रृंखला सच्ची घटना पर आधारित है। 1990 दशक में बिहार के राजनेता लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के ऊपर फिल्माया गया है ।इस वेब सीरीज को 28 मई 2021 को सोनी लिव स्ट्रीम पर रिलीज की जाएगी।

 

 

Upcoming film/webseries Maharani Official Trailer 2021

 

 

 

 

 

 

 

सोहम शाह पुरस्कार | Sohum Shah Awards

सोहम शाह Sohum Shah ने कई बड़े छोटे फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माता के रूप में भी काम किया है. उनका अभिनय औरों से अलग और बेहतरीन होने के कारण उनको लगातार फिल्में मिलती रही है।भारतीय सिनेमा ने उनके बेहतरीन अभिनय के चलते उन्हें कई फिल्म के लिए उन्हें पुरस्कार (Awards) से भी सम्मानित किया है.

 

जो इस प्रकार है: सोहम शाह फिल्म निर्माता के लिए फिल्म (2013) शिप ऑफ थीसियस के अलावा फिल्म गुलाबी गैंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.।

 

 

सोहम शाह नटवर्थ। Sohum Shah Networth

 

Sohum Shah
Sohum Shah networth

 

सोहन साहनी sohum shah के अनुसार उनकी 2020 की नटवर्थ यानि उनकी कुल संपत्ति 28.63 करोड रुपये है हांलांकि ये   नटवर्थ आगे और बढ़ सकता है।

 

 

सोहम शाह तथ्य। Sohum Shah facts and more

 

  • सोहम शाह को पारले जी बिस्कुट को एक कप चाय में डुबोकर खाना पसंद है।

 

  • सोहम शाह को अक्सर क्रिकेट खेलने के अलावा साइकिल चलाने का शौक।

 

  • सोहम शाह कहते हैं कि जब मेरे पिता कमोडिटी बेकर थे तो मे उनके साथ काम करना शुरू किया था। वह दौर सेलफोन का था । तो मैं लोगों के लैंडलाइन पर कॉल करता था। लड़की की आवाज में अलग -अलग लोगों से बात करता था। इस वजह अक्सर लोग मेरे पिताजी से कहते हैं कि आपने अपनी दुकान पर किसी लड़की को काम पर रखा है।

 

 

सोहम शाह के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। Sohum Shah FAQ

 

1.सोहम शाह कौन है?

Ans – सोहम शाह एक भारतीय अभिनेता के अलावा ने फिल्म निर्माता भी है .

2.सोहम शाह की पत्नी कौन है ?

Ans – सोहम शाह की पत्नी अमिता शाह है.

3.सोहम शाह का घर कहाँ है ?

Ans – सोहम शाह का घर श्रीगंगानगर राजस्थान भारत में है।

4.सोहम शाह की उम्र कितना हैं?

Ans – सोहम शाह की उम्र 38 वर्ष है

5.सोहम शाह का नेटवर्क कितना है?

Ans – सोहम शाह का नेटवर्क 28.63 करोड रुपये हैं

6.सोहम शाह इंस्टाग्राम।sohum Shah Instagram.

Ans – सोहम शाह Instagram में 74.3K Followers है।

7.सोहम शाह की पहली फिल्म कौनसी है?

Ans  – सोहम शाह की पहली फिल्म बाबर वर्ष 2019 में रिलीज की हुई थी।

8.सोहम शाह की आने वाली फिल्म / वेब सीरीज कौनसी है?

 Ans – सोहम शाह की आने वाली फिल्म महारानी है। जो मई 2021 मे आने वाली है।

 

 

Sohum shah Instagram

Instagram Followers 74.3K Click here 

 

ताहिर राज भसीन का जीवन परिचय

ताहिर राज भसीन का जीवन परिचय | Tahir Raj Bhasin biography in hindi

 

 

 

 

 

 

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles