आज के इस पोस्ट में भारत के लोकप्रिय कथावाचक, भजन गायकी जया किशोरी के संपूर्ण जीवनी, परिवार शिक्षा, करियर,लाइव स्टाइल, फैक्ट, यूट्यूब,कॉटस, भजन, गीत और जीवन के बारे में कई महत्वपूर्ण बाते के बारे में विस्तार से जानेंगे।
जया किशोरी कौन है ? | Who is Jaya kishori ?
TOC
जया किशोरी jaya kishori एक भारतीय कथावाचक, भजन गायकी है। किशोरी बचपन से इन सब से जुड़ी हुई है । जया किशोरी कम उम्र में ही भागवत गीता ,नानी बाई, मायरो नरसी का भात जैसी कथाएं सुनाया करती है उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री पूरी की है। वह सोशल मीडिया यूट्यूब के जरिए भी इन सब से लाखो लोगों को जोड़ चुकी है।
जया किशोरी की जीवनी। Jaya kishori biography in hindi.
जया किशोरी jaya kishori का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के चूक जिले के सूरजगढ़ के एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। पिता राधेश्याम हरिपाल (शिव शंकर शर्मा) और माताजी गीता देवी हरिपाल है। उनका बचपन से लोग जया शर्मा के नाम से जानते है। कथा संगीत मे उनकी लोकप्रियता बढ़ी तो उसके गुरु ने उसे किशोरी की उपाधि दी। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता पश्चिम बंगाल से पूरी की थी। आगे कॉलेज की भी पढ़ाई उसने वर्तमान पता कोलकाता से ही पूरी की। बताया जाता है कि जया किशोरी जब 6 साल की थी तभी से वो भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष पूजा करती थी। उन्होंने जब 9 साल की छोटी उम्र में वो संस्कृत लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरूद्राष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् आदि गाना गया करती थी।उसकी उम्र जब 10 साल थी तब वह हजारो भक्तों के बीच सुंदरकांड गया करती थी। उनको चाहने वाले भक्तों ने उनकी कृष्ण भक्ति को देखकर उन्हें राधा नाम दिया। आज की तारीख में जया किशोरी की सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फैन फॉलोविंग हो चुके है। वह सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, फेसबुक के जरिए लोगों को कथा भजन के अलावा मोटिवेट भी करती रहती है।वह जरूरतमंदों को मदद करने के लिए भी जानी जाती है
Also read :- Hip-hop superstar Emiwye bantai full struggle life
Jaya Kishori Networth,Salary
जया किशोरी की अनुमानित संपत्ति 2 से 3 मिलियन डॉलर है।
जया किशोरी की व्यक्तिगत जानकारी
नाम name – जया शर्मा jaya Sharma
अन्य नाम – जया किशोरी jaya kishori
जन्म Birthday – 13 जुलाई 1995
पिता का नाम Father name – श्री शंकर शर्मा (राधेश्याम हरित पाल)
माता का नाम mother – गीता देवी हरिपाल
भाई Brothers – ज्ञात नहीं
बहन Sister – चेतना शर्मा
पति का नाम Husband – अविवाहित Unmarried
शैक्षणिक योग्यता Education qualification – बैचलर ऑफ कॉमर्स B.com
गृहनगर Hometown कोलकाता पश्चिम बंगाल
उम्र Age – 25 वर्ष (2021 )
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
धर्म Religion – हिंदू
जन्मस्थान Birthplace – सुजानगढ़ राजस्थान भारत
राशि Zodiac sign – कर्क
स्कूल – श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता पश्चिम बंगाल
कॉलेज – कोलकाता महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता बंगाल.
जाति Caste – गौड़ ब्राह्मण
शौक Hobbies – संगीत सुनना एवं गाना ,हारमोनियम बजाना और योग .
खाने की आदत Food Habits – शाकाहारी Vegetarian
पता Address :- Balaji ganges Complex 105 D bidhan Nagar Railway Station Kolkata Bangal 700067.
जया किशोरी की पसंदीदा चीजें। Jaya kishori Favorites things
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,रणवीर
पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा सिंगर लता मंगेशकर
पसंदीदा राजनेता नरेन्द्र मोदी,सुषमा सोराज
Also read:- Bollywood hot isha talwar Lifestyle
जया किशोरी परिवार। Jaya kishori family
जया किशोरी jaya kishori का जन्म राजस्थान के एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था । उनका वर्तमान पता कोलकाता पश्चिम बंगाल है। पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता गीता देवी हरिपाल है। उनकी एक बहन है नाम चेतना शर्मा है। जया किशोरी
अभी अविवाहित unmarried है।
Also read :- आने वाली सुपरहिट Webseries के उभरता कलाकार का संघर्ष भारी जीवनी
Jaya kishori Marriage | जया किशोरी की शादी
जया किशोरी jaya kishori ने एक इंटरव्यू के जरिये बताया की मे भी ओरो लडकी की तरह ही हूँ मेरे पास कोई दिव्य शक्ति नही है। उन्होँने कहा मेरी शादी मे अभी समय है। और मे जल्दबाजी नही करना चाहती हूँ। आगे उन्होँने कहा की शादी के बाद ये सब करने मे दिक्कत हो सकती हैं और मैं अपनी कथा को नहीं छोड़ सकती हूं।
जया किशोरी पुरस्कार।Jaya kishori Awards
जया किशोरी jaya kishori की कथा और भजन भक्तों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। वह अलग-अलग जगह में समारोह किया करती हैं उनको इन सब के लिए कई बार पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है । उन्हें फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकन युवा सर्वे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Jaya Kishori best bhajan in Hindi
जया किशोरी अलग-अलग 20 एल्बम में अपनी आवाज दी है। उनमें कई बड़े हिट एल्बम सुंदरकांड, शिव स्त्रोत ,श्याम थारो खाटू प्यारे और दीवानी में श्याम की शामिल है ।जया किशोरी को उनके 7 दिवसीय कथा श्रीमद् भागवत गीता और 3 दिवसीय कथा नानी बाई रो मायरो अध्यात्मिक प्रवचनों के लिए जाना जाता है।
जया किशोरी का गिनीज बुक रिकॉर्ड। Jaya Kishori Guiness World Record
जया किशोरी का एक कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है उस कार्यक्रम में संजय शुक्ला और अंजली शुक्ला इन दोनों ने 2018 में सामूहिक निमंत्रण का आयोजन किया था और उन्होंने घर-घर जाकर महिलाओं को एक लाख 11 हजार साड़ी दी थी जो रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया ।
जया किशोरी ऐप्प । Jaya kishori Official App
जया किशोरी अपने कथा भजन संगीत को यूट्यूब के अलावा अब उन्होँने अपने अधिकारी मोबाइल एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया है यह ऐप्प Application 19 सितंबर 2018 को लांच किया गया था . इस ऐप में आपको जया किशोरी के भजन कथा संगीत मिलेंगे है।
जया किशोरी यूट्यूब चैनल।Jaya kishori YouTube channel
जया किशोरी यूट्यूब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कथा , भजनों, गीतो से जोडने का काम करती है। उनका ऑफ़िसयल यूट्यूब चेनल नाम Iamjayakishori है। उनके इस यूट्यूब YouTube channel के साथ अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
Jaya kishori YouTube channel Iamjayakishori
Jaya kishori Social media,Instagram
website:-Iamjayakisori.com
FAQ
जया किशोरी की उम्र कितनी है?
26 वर्ष (2022 के अनुसार)
जया किशोरी कहां की रहने वाली है?
जया किशोरी का जन्म स्थान सुजानगढ़ राजस्थान है।
जया किशोरी के पति का नाम क्या है?
जया किशोरी अविवाहित जीवन व्यतीत कर रही है
इन्हें भी पढ़ें;- 1.दिलिप जोशी ( जेठालाल )की सफलता के बारे में
2. अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्धकी संघर्ष की कहानी
3. राजनेता नितिन गडकरी का जीवन परिचय
4. अभिनेता आर माधवन की आत्मकथा