आज के इस पोस्ट में जानेगे भारत की प्रसिद्ध सिंगर पलक मुच्छल की जीवनी,परिवार, शिक्षा सार्वजनिक कार्य लाइफस्टाइल स्ट्रगल लाइफ करियर हिट सॉन्ग फैक्ट और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।
TOC
पलक मुच्छल कौन है। Who’s palak muchhal
पलक मुच्छल एक भारतीय गायकी है । उन्होंने 2011 में आई फिल्म दमादम के हिंदी गाने बॉलीवुड में डेब्यू की थी। पलक मुच्छल अपने सगे भाई पलाश मुच्छल के साथ स्टेज शो भी करती है । पलक और उनके भाई यह स्टेज शो एक चैरिटी के लिए करते हैं इनका चैरिटी गरीब बच्चों और बीमार के लिए फ्री में इलाज करती है। उन्होंने अब तक 2200 से ज्यादा बच्चों की जान बचा चुकी है इन सब नेक महान् कार्य के लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। पलक के बॉलीवुड में हिट फिल्मी गाने इस प्रकार हैं आशिकी 2 ,एक था टाइगर , प्रेम रतन धन पायो, एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी कौन तुझे यूं प्यार करेगा.
इन्हें भी पढ़ें:-नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की जीवनी एक छोटे से प्राइवेट नौकरी से शूरू हुई थी इन्के फिल्मी दुनिया का सफर .
Palak muchhal age,Education,career,family,film,song.
वास्तविक नाम Real name – पलक मुच्छल Palak muchhal
उपनाम Nickname – पलक palak
पिता का नाम – राजकुमार मुच्छल
जन्मदिन birthday – 30 मार्च 1992
जन्मस्थान Birthplace – इंदौर मध्य प्रदेश भारत
उम्र Age – 29 वर्ष (30 मार्च 1993)
राशि Zodiac – मेष
धर्म Religion – हिंदू
जाति Caste – महेश्वरी मारवाड़ी
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
व्यवसाय profession – गायक एवं समाजसेवी
घर Hometown – इंदौर मध्य प्रदेश
पता Address – इंदौर मध्य प्रदेश
पहला गाना Dabut song – दमादम (2011)
शौक Hobbies – घूमना
पलक मुच्छल भौतिक अवस्था। palak muchhal physical stats
पलक मुच्छल की लंबाई Heights 5’5” फीट और weights 49Kg किलोग्राम है। शारीरिक फिगर: 34-26-34
बालों का रंग काला black
आंखों का रंग भूरा Brown
इन्हें भी पढ़ें:- सोनिया राठी आने वाली कल की सुपरस्टार अभिनेत्री की जीवनी
Palak muchhal Networth
पलक मुच्छल का अनुमानित नेटवर्थ 1.5$million डॉलर है.
पलक मुच्छल की शिक्षा। Palak muchhal Education
पलक मुच्छल ने अपनी पढ़ाई कॉलेज इंदौर से पूरी की है। इन्होंने बैचलर ऑफ वाणिज्य की डिग्री हासिल की है
Palak muchhal family
पलक मुच्छल का जन्म 30 मार्च 1992 को इंदौर में एक महेश्वरी मारवाड़ी में परिवार में हुआ था। उनके पिता राजकुमार मुच्छल एक संस्था में अकाउंटेंट थे और उनकी माता अमिता मुच्छल एक गृहिणी है। उनका एक छोटा भाई पलाश मुच्छल है। पलक मुच्छल अविवाहित जीवन व्यतीत कर रही है।
पलक मुच्छल की शादी
पलक सिंगर 6 नवंबर 2022 को म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बांध गई है
पलक और मिथुन की नजदीकियां 2013 में आई फिल्म आशिकी-2 से बढ़ने लगी थी
दोनों 9 साल के लंबे इंतजार के बाद शादी करने का फैसला किया
पलक मुच्छल की पसंदीदा चीजें। Palak muchhal Favorites things.
पसंदीदा अभिनेता सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एवं आलिया भट्ट
पसंदीदा स्थान दुबई
पसंदीदा संगीतकार लता मंगेशकर, प्रीतम ,श्रेया घोषाल ,ए आर रहमान ,विशाल त्रिवेदी
पलक मच्छर का करियर। Palak muchhal career
पलक मुच्छल 5 साल की छोटी उम्र से ही गाना गाने लगी थी। इतनी छोटी उम्र से ही गली, मोहल्ले , चौराहे पर गाना गाकर चंदा इकट्ठा करती और उसी इकट्ठे पैसे से गरीबों की मदद किया करती थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में वर्ष 2011 से अपने करियर की शुरुआत की उनका पहला गाना दमादम फिल्म से था। उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में और एल्बम मैं अपनी आवाज दी जैसे एक था टाइगर, आशिकी 2 ,खामोशियां, सनम रे ,और एम एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की गीत कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे हिट गाने गये।
पलक मुच्छल का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। बचपन से ही सपना था एक गायक बनने का। पलक मात्र 5 साल की थी उसी उम्र से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है. उन्होंने गरीब की मदद करने के लिए गाना गा कर चंदा जुटाया करती।उन्होनें पहला बड़ा योगदान दिया 1999 में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवार की मदद करने के लिए चौराहे ,गलियों में गाना गाकर चंदा इकट्ठा किया था। इन्होंने उसी वर्ष 2000 में उड़ीसा में आई भीषण बाढ़ उन पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने इसी प्रकार पैसे जुटाने का काम किया। वर्ष 2000 में एक गरीब बच्चे के ऑपरेशन के लिए सडक के एक ठेले को रंगमंच बना कर 51 हजार रूपये चंदा जटायी थी। गरीब बच्चों की मदद के लिए अधिक से आधिक पैसे जुटाने के लिए साल 2000 मे पलक और उनके भाई पारस ने देश अलावा विदेश में भी स्टेज शो करना शुरू कर दिया था। दोनों ने मिलकर इस अभियान का नाम रखा दिल से दिलतक पलक और उनके भाई ने मिलकर एक प्रदर्शनी में औसत 40 गाने गाते हैं, इनमें हिंदी फिल्म के गीत के अलावा गजल और भजन भी शामिल होते। इस सराहनीय कदम को आगे बढ़ाते हुए साल 2001 में गुजरात के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए 10 लाख रुपए दिये। पलक और उनका फाउंडेशन साल 2003 में पाकिस्तान की एक बच्ची जिसका इलाज भारत में चल रहा था बच्ची के इलाज में उनकी टीम ने अहम योगदान दिया था। उनका पलक मुच्छल हार्ड फाउंडेशन दिसंबर 2006 तक 234 बच्चों का इलाज करवा चुकी थी। इनसब के लिए उनकी फाऊंडेशन ने 1.2 करोड़ रुपए जुटाया। उनके इस फाउंडेशन को थोडे बहुत मदद करने के लिए कई बड़े-बड़े हॉस्पिटल ने हाथ मिलाया। पलक फाउंडेशन के 20 साल की कड़ी मेहनत और संकल्प ने नवंबर 2020 तक लगभग 2200 सौ बच्चों को एक नई जिंदगी दी है
पलक मुच्छल को मिले पुरस्कार और उपलब्धियां। Palak muchhal awards and Achievements.
- 2000 – राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत के उपराष्ट्रपति कृष्णकांत के द्वारा दिया गया।
- 2006 – सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (इंडिया )के टीवी शो के डोरी बॉर्नविटा कॉन्फिडेंस चैंपियन विजेता बनी।
- पलक मुच्छल का नाम उनके महान समाजिक कार्यों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।
- 2014 – आशिकी 2 के गाने मेरी आशिकी के लिए जी सिने अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनमेंट सिंगर फीमेल के लिए स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड का खिताब मिला।
- 2015 – प्रेम रतन धन पायो के लिए जी सिने अवार्ड की ओर से साल का सर्वश्रेष्ठ ट्रैक अवार्ड्स मिला।
- 2016 – एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म का गाना कौन तुझे यूं प्यार करेगा के लिए पहला स्क्रीन अवार्ड भी मिला।
- 2017 – कौन तुझे यूं प्यार करेगा फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स सर्वश्रेष्ठ गायिका ।
- 2017 – 62 वें फिल्मफेयर अवार्ड एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी गाना के लिए दोबारा नामांकित किया गया।
FAQ
1.पलक मुच्छल ने अब तक कितने बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई है?
पलक मुच्छल की फाउंडेशन ने 21 नवंबर 2020 को ट्वीट कर बताया कि अब तक 2200 को गरीब बच्चों की सर्जरी पूरी हो चुकी
Palak muchhal complete 2200 Heart surgeries video ????
2.पलक मुच्छल का उम्र कितनी है?
पलक मुच्छल का उम्र 29 वर्ष(30 मार्च 1992)
3.पलक मुच्छल गाने की कितनी फीस /रूपए लेती है
पलक मुच्छल प्रत्येक गाने के 15 लाख रुपए लेती है
4.पलक मुच्छल का चैरिटी का नाम क्या है।
पलक मुच्छल हार्ट फाउंडेशन
Palak muchhal movies songs list
वर्ष फिल्म गाना
2011 दमादम दमादम
2011 ना जाने कब से प्यार के सिल सिले
2012 एक था टाइगर लापता
2012 From Sydney with Love नैनों ने नैनों से
2013 आशिक़ी 2 मेरी आशिकी, चाहूं मैं या ना
2013 पुलिसगीरी चुरा के ले जा, तीरत मेरी तू
2013 ज़ंजीर लम्हा तेरा मेरा
2013 मिकी वायरस आंखें ही आंखें ने
,2013 आर… राजकुमार धोखा ढाडी
2014 जय हो Jayho फोटोकॉपी
2014 करले प्यार करले करले प्यार करले, तेरी सांसों में
2014 ढिश्कियाऊंतू ही है आशिकी, नचले तू
2014 The Xpose आइसक्रीम खाउंगी
2014 हमशकल्स पिया के बाजार, खोल दे दिल की खिडकी
2014 किक Kick जुम्मे की रात
2014 एक्शन जैक्सन धूम धाम
2014 इश्क के परिंदे तुमसे मिल के, रब से मांगि
2014 गब्बर इज बैक तेरी मेरी कहानी
2014 हीरो ओ खुदा
2014 खामोशियाँ बातें ये कभी ना
2014 Mr. X तेरी खुशबू
2014 बाहुबली: द बिगिनिंग पंछी बोले
2015 रुद्रमादेवी पुष्पा कोई विकसित हुआ
2015 थोड़ा लुत्फ थोडा इश्क़ प्यार हुआ जब तुझसे
2015 उवाइश्क फ़ोबिया
2015 लखनऊ इश्क बमकुडि
2015 प्रेम रतन धन पायो प्रेम रतन धन पायो, जब तुम चाहो, आज उनसे कहना है
2015 सनम तेरी कसम सनम तेरी कसम
2015 इश्क फॉरएवर इश्क फॉरएवर, बिलकुल सोचा ना था
2015 सनम रे हु आ है आज पहली बारी
2015 जब तुम कहो अब तू ही तू
2015 बहुत बढ़िया मौसम तेरे नैना मेरे नैनो से
2015 की और काकबीर मोस्ट वांटेड मुंडा
2016 ट्रैफिककह भी दे, दूर ना जा
2016 दो लफ़्ज़ों की कहानी जीना मरना
2016 लव यू आलियासपने
2016 रुस्तम देखा हजारो दाफा
2016 राज रिबूट हम तुममें जो था
2016 एमएस। धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी कौन तुझे
2016 मिरसानाइओ जीना तेरे बिना
2016 काबिल काबिल हूं
2016 लाली की शादी में लड्डू दीवाना रोग जाने
2017 स्वीटी वेड्स एनआरआई मुसाफिर
2017 स्वीटी वेड्स एनआरआई वेडिंग
2017 स्वीटी वेड्स एनआरआई जिंदगी बना लूं
2017 स्वीटी वेड्स एनआरआई किनारा
2017 एक हसीना थी एक दीवाना था सब
2017 रांची डायरी जथोडा औरो
2017 रामरतन नंद लाला
2017 बाबूजी एक टिकट बंबई बेपन्हा तुम को चाहो
2018 अजूबा अजूबा को सलाम
2018 अय्यारी याद है
2018 बाघी 2 baghi मुंडियां
2018 लवयात्री Loveratri धोलिदा
2018 Kaashi in Search of Ganga बेताहाशा
2018 मौसम इकरार के दो पल प्यार के दो पल प्यार के
2019 अमावस जब से मेरा दिल
2019 अमावस धड़कन
2019 पल पल दिल के पास पल पल दिल के पास
2019 ड्रीम गर्ल इक मुलक़ात
2020 हॉन्टेड हिल्स Har Raahaton
2021 Shershah Kabhii tumhhe
2022 Doctor G Har Jagah Tu
Palak muchhal songs video
इन्हें भी पढ़ें;- 1.दिलिप जोशी ( जेठालाल )की सफलता के बारे में
2. अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्धकी संघर्ष की कहानी
3. राजनेता नितिन गडकरी का जीवन परिचय
4. अभिनेता आर माधवन की आत्मकथा
6.खान सर (पटना) की पूरी जीवनी.
Image source:Instagram