23.9 C
New York
Sunday, September 15, 2024

सिद्धार्थ मल्होत्रा (actor)age,Heights, film,Girlsfriends, family, career, biography in.

 

actor sidharth malhotra biography hindi
Sidharth malhotra biography hindi 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जीवनी।Sidharth malhotra ( Actor) biography in hindi 

TOC

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सुनील मल्होत्रा जो पूर्व में मर्चेंट इंडियन मर्चेंट नेवी के कैप्टन रह चुके हैं। और माताजी त्रिवेणी मल्होत्रा एक हाउसवाइफ है। सिद्धार्थ ने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल और नेवी पब्लिक स्कूल से पूरी की थी आगे की पढ़ाई उन्होंने भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली से कि। सिद्धार्थ के पिता चाहते थे कि वह एक इंजीनियर बने लेकिन वो बचपन ज्यादातर खेल में रुचि रखते थे। सिद्धार्थ को डांस और नाटक भी बहुत पसंद थी वह स्कूल में हो रहे नाटक का अधिकांश हिस्सा हुआ करते थे।

Table of contents 

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की जीवनी। Sidharth malhotra biography hindi 
  • सिधार्थ मल्होत्रा वास्तविक जानकारी
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा के शारीरिक आंकड़े
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार Family 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा गर्लफ्रेंड,अफेयर, रिलेशनशिप ,वैवाहिक स्थिति।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की पढ़ाई लिखाई, शिक्षा education 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा का कैरियर career 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले अवार्ड और उपलब्धियां
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल कमाई, आय, नेटवर्थ ,सैलरी फिल्म फीस
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़े विवाद controversy 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा पसंदीदा चीजें और शौक Favourite things 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़े फैक्ट Facts 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म।Sidharth malhotra upcoming film. 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया हैंडल Social media 

इन्हे भी पढ़ें:- अभिनेत्री प्रणिता/परनिथा सुभाष सफलता की कहानी 

सिधार्थ मल्होत्रा वास्तविक जानकारी। Sidharth malhotra Personal information 

पूरा नाम  –  सिद्धार्थ मल्होत्रा 

उपनाम  –  सिद

व्यवसाय   –  अभिनेता मॉडल 

जन्म   –  16 जनवरी 1985 

उम्र   –  36 साल 2021

जन्मस्थान   –  दिल्ली भारत 

राष्ट्रीयता  –  भारतीय

गृहनगर   – दिल्ली भारत

स्कूल   –  डॉन बॉस्को स्कूल दिल्ली और नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली कॉलेज/यूनिवर्सिटी   –  शहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली 

राशिफल   –  मकर राशि 

डेब्यू फिल्म  –  स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2012

पता/घर  –  प्लस अपार्टमेंट इन मुंबई 

शैक्षणिक योग्यता   – बीकॉम

शारीरिक आंकड़े।Body measurement 

sidharth malhotra actor biography hindi

लंबाई लगभग 185CM सेंटीमीटर और 6’1” फीट में

वजन/भार   –  80Kg  किलोग्राम , पाउंड 176

शारीरिक फिगर   – छाती 42 इंच, कमर 30 इंच, बायसेप 16  इंच 

आंखों का रंग हल्का भूरा

बालों का रंग काला

सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार के बारे में।Sidharth malhotra  family 

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं इनके पिता सुनील मल्होत्रा इंडियन मर्चेंट नेवी में पूर्व कैप्टन रह चुके हैं। और माताजी रीमा मल्होत्रा एक गृहिणी है। इनके बड़े भाई पुनीत मल्होत्रा जो पेशे से एक बैंकर है और उनकी एक बहन है जिसका  का नाम आकांक्षा मल्होत्रा है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा गर्लफ्रेंड,अफेयर, रिलेशनशिप ,वैवाहिक स्थिति।
Sidharth malhotra  Affairs, girlfriend, relationship, Marriage 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रेम संबंध के चर्चे कई बार खबरों में ही है। शुरुआत में उनके और आलिया भट्ट के अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियों में रही हालांकि अब आलिया और रणवीर कपूर एक दूसरे के होने जा रहे हैं। सिद्धार्थ आए दिन बॉलीवुड की क्यूट कियारा आडवाणी के साथ अफेयर सुने को रही है। सिद्धार्थ और कियारा एक साथ फोटो सोशल मीडिया पर अधिकांश देखी जा रही है। हालांकि सिद्धार्थ ने इस प्रेम संबंध के बारे सफाई देते हुए कहां ये केवल एक अफवाह है आगे उन्होँने कहा की हम दोनो सिर्फ एक अच्छे दोस्त है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पढ़ाई लिखाई, शिक्षा।Sidharth malhotra  education details 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल दिल्ली और नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली से पूरी की थी कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली से बैचलर ऑफ कॉमर्स B.Com की डिग्री हासिल की।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का कैरियर। Sidharth malhotra  career।film career

सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी बचपन से ही था वह बचपन से ही कई ड्रामा शो का हिस्सा भी बने थे। सिद्धार्थ मात्र 16 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत टीवी धारावाहिक धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान धारावाहिक से की थी इस शो मे वो पृथ्वीराज चौहान के छोटे भाई जयचंद की भूमिका में नजर आए थे। फिर उन्होंने अपनी किस्मत को मॉडलिंग के क्षेत्र में आजमाया लेकिन शुरुआत में उनके हाथ सिर्फ असफलता आई फिर वो मॉडलिंग में जोर-शोर से मेहनत करना शुरू किया उनकी कड़ी का कारण रहा की वह कम समय में मॉडलिंग दुनिया का एक जाना माना चेहरा बन के उभरे उस दौरान उन्होंने लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय रॉबर्ट केवल्ली के विज्ञापन अभियानों का हिस्सा भी रहे थे। इनकी लोकप्रियता मॉडलिंग मे तेजी से बढ़ने लगी आगे उन्होंने रेडबुक , ग्लेडएस और मेन्स हेल्थ जैसी और भी कई प्रसिद्ध पत्रिकाओं के लिए साइन किये गये थे। सिद्धार्थ मॉडलिंग के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहे थे लेकिन वह अपने इस मॉडलिंग कैरियर से संतुष्ट नहीं थे यही कारण रहा कि उन्होंने इस कैरिअर को छोड़ने का डिसीजन लिया आगे वह अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष  2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म रावण मे फ्लैपर के रूप में काम किया। कुछ समय बाद वो एक सहायक निर्देशक के तौर पर माय नेम इज खान और दोस्ताना जैसी फिल्मों में काम किया। थोड़े ब्रेक के बाद वह 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इन्होंने बॉलीवुड सिनेमा अपनी पहचान वर्ष 2014 में आई लव स्टोरी फिल्म एक विलन से बनाई। साल 2015 में अक्षय कुमार के साथ ब्रदर्स फिल्म में भी खूब सुर्खियां बटोरे थे।

इन्हें भी पढ़ें:- शरद केलकर ने कैैैैसे पूरा क्या जिम ट्रेनर से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार बनने का सफर

सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले अवार्ड और उपलब्धियां।Sidharth malhotra Awards and Achievements 

सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार अभिनेता में से एक है इन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2012 में की थी उनके बेहतरीन अभिनय के चलते कई बार सम्मानित बजी के किये गये थे। उनके फिल्म कैरियर का पहला अवार्ड साल 2013 में सबसे लोकप्रिय डेब्यू एक्टर के लिए स्टारडस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें साउथ अफ्रीका इंडिया फिल्म एंड टेलिविजन अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वर्ष 2014 में उन्हें एंटरटेनर ऑफ द ईयर के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट का भी अवार्ड मिला।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल कमाई आय नेटवर्क सैलरी फिल्म फीस ।
Sidharth malhotra income, salary, networth, film fee/Charge

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कमाई का स्रोत फिल्म और विज्ञापन है। इनकी फुल नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर रुपए में ₹67 करोड़ हैं

 और सिद्धार्थ प्रत्येक फिल्म के लिए तीन से पांच करोड़।रुपए चार्ज करते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़े विवाद।Sidharth malhotra Controversy 

अक्सर फिल्म स्टार विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं सिद्धार्थ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ एक बार उन्होंने अपने प्रशंसकों पर करोड़ों रुपए का मुकदमा दायर किया था दोबारा विवादों के कारण सुर्खियों में रहे जब वह एक टॉक शो में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के उपर अभद्र टिप्पणी की थी। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म।Sidharth malhotra upcoming film. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म शेरशाह film Shershah है इस फिल्म का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया है। ये फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बात्रा के बायोपिक है। टीचर के रिलीज होने के बाद सिद्धार्थ कि अभिनय के चर्चे सुर्खियों में है इस फिल्म मे सिद्धार्थ विक्रम बात्रा के मुख्य किरदार में देखे जाएंगे।इस फिल्म को विष्णुवर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म मे सिद्धार्थ के ऑपोजिट किरदार में अभिनेत्री कियारा आडवाणी है जो डिंपल चिमा के रोल में दिखेंगी। फिल्म को 12 अगस्त 2021 को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाएगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा पसंदीदा चीजें और शौक Favourite things 

पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान रितिक रोशन जॉनी डेप्प

 पसंदीदा अभिनेत्री काजोल, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण।

 पसंदीदा फिल्म अंदाज अपना अपना, शोले, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम

 पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार हीरानी, इम्तियाज अली, जोया अख्तर।

पसंदीदा खेल रग्बी

 पसंदीदा रंग सफेद काला

 पसंदीदा स्थान गोवा, न्यूयॉर्क

सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़े फैक्ट। Sidharth malhotra Facts 

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्टर बनने से पहले वह फिल्म इंडस्ट्री में एक सहायक निदेशक के रूप में फिल्म दोस्ताना और माय नेम इज खान में काम किया था।

सिद्धार्थ को पालतू कुत्ते बेहद पसंद है उसने एक फालतू कुते  बॉक्सर रखा है। सिद्धार्थ पशु कल्याण एनजीओ पेटा के लिए अभियान चलाते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा को बचपन से सी खेलकूद में काफी लगाव रहा है वह वर्ष 2007 में मिस्टर गुजरात का खिताब जीता और ग्लैडरेग्स मेगा मॉडल प्रतियोगीता में दूसरे रनर के रूप में भी रहे थे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया हैंडल

Instagram Click here 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles