23.9 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Manoj Muntashir lyrics,songs,films | मनोज मुंतशिर के गाने

 

MANOJ MUNTASHIR SONGS

TOC

कौन है मनोज मुंतशिर?

मनोज मुंतशिर एक भारतीय कवि ,लेखक ,सॉन्ग राइटर, लिरिक्स राइटर, यूट्यूबर और कमाल के वक्ता है । यह यूपी के अमेठी जिला के गौरीगंज के रहने वाले हैं । इनका जन्म 27 फरवरी 1976 को हुआ था । मनोज मुंतशिर का वास्तविक नाम मनोज शुक्ला है । गलियां, तेरे संग यारा ,तेरी मिट्टी ,फिर भी तुमको चाहूंगा, जियो रे बाहुबली जैसे गाने मनोज मुंतशिर के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले गाने हैं


मनोज मुंतशिर जीवनी


मनोज मुंतशिर का जन्म 27 फरवरी 1976 को भारत की यूपी राज्य की अमेठी जिला के गौरीगंज में शुक्रवार को हुआ था । एक सामान्य मिडिल क्लास में जन्म लिए मनोज मुंतशिर का सपना बहुत बड़ा था । बचपन में मनोज मुंतशिर उर्फ मनोज शुक्ला एक बेहद तेजतर्रार छात्र थे मगर फिर उनका रुझान कविताएं गजल और अलग-अलग पाठकों की लिखाई की ओर आकर्षित हो गई । इसके बाद से शुरू हुआ मनोज शुक्ला का मनोज मुंतशिर बनने का सफर ।
एक सामान्य परिवार में जन्म लेने से लेकर बॉलीवुड के सबसे बड़े और पसंदीदा लिरिक्स राइटर तक का सफर तय किया है मनोज मुंतशिर ने ।

मुंबई पर सड़क किनारे चाय और बिस्कुट खाकर प्रतिदिन संघर्ष करते हुए मनोज मुंतशिर अंततः एक दिन जा मिलेप्रसिद्ध गायकार अनूप जलोटा जी से । वहां प्रथम बार मनोज को एक भजन लिखने के लिए ₹3000 मिले ।

2005 में पहली बार मनोज मुंतशिर को अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति कब पटकथा लिखने का मौका मिला । यहां से शुरू हो गया बॉलीवुड के चहेते लिरिक्स राइटर और लेखक मनोज मुंतशिर के जीवन की दशा बदलने की कहानी ।
जो पत्थरों में जुबान ढूंढे हम वह चीज हैं दोस्त
है मर्ज अगर ख्वाब सजाना तो हम मरीज हैं दोस्त
हमें कहानियां लिखने दो बहते पानी में
यह बेवकूफियां हमें अजीज है दोस्त
नसीहत नहीं सुनते ना सबक लेते
मैं क्या करूं मेरे ख्वाब बदतमीज है दोस्त
मनोज मुंतशिर के गाने



मनोज मुंतशिर के गाने


वर्तमान समय में हॉलीवुड की हर फेमस और पसंद की जाने वाली गाना की बोली के पीछे मनोज मुंतशिर की कलम होती है । मनोज मुंतशिर की कलम से लगातार एक से बड़े एक हिट गाने निकलते जा रहे हैं । इस लिस्ट में आप जानेंगे मनोज मुंतशिर के कुछ हिट गाने –

Manoj Muntashir playlist 


सरफिरा सा है दिल
तेरे मेरे फेरे
तेरे बिना
गलियां .
ओ कामिनी
दिल दरबदर
बेपरवाह
मैं तुझसे प्यार नहीं करता
फिर से
खुदा भी
शाद सुकरा ना
जिंदगी आ रहा हूं मैं
20 20
लम्हे
वजह तुम हो
आ भी जा तू कहीं से
रोम रोम रोमांटिक
गजब का है यह दिन
छोटे छोटे तमाशे
क्या तुझे अब ये दिल बताए
टेटवा
माय ठगनी
रहनुमा
सब धन माटी
साथी रे
ले चला
कुछ तो है
बदतमीज
इश्क दी लत
तू जुनूनियत
दिल्लगी
तेरे संग यारा
रुस्तम वही
तय है
देखा हजारो दफा
ढल जाऊं मैं
जब तुम होते हो
प्यार मांगा है
बादल
  कहकशा तू मेरी
पुर्ज
दो-चार दिन
बेसब्रियां
कौन तुझे
गजानन
हर गली में धोनी है
जब तक
फिर कभी
परवाह नहीं
पढ़ोगे लिखोगे
तुम बिन
मैया तेरी जय जय कार
इश्क मुबारक
देख लेना
वजह तुम हो
दिलनवाजियाँ
मस्ता
जागीर बम
आप से मौसिकी
इश्क मुबारक
टुनाइट
एवरी नाइट एंड डे
कपल फोटो
ट्रिपी
सोनी
तेरी अर्जियां
ठग लाइफ
पिया मोरे
मेरे रसके कमर
धड़कन ए आजाद है
जियो रे बाहुबली
फिर भी तुमको चाहूंगा
पल भर
कौन तुझे
कुछ तो है
है जरूरी
उफ्फ यह नूर
जिंदा
मनमर्जियां
कुछ दिन
मोन अमोर
कह दो ना
हमनवा मेरे
गल सुन
ओ हमसफर
नित खैर मंगा
तुम मेरे हो
सानू एक पल चैन
बूंद बूंद
आशिक बनाया आपने
शुरू कर
याद है
ले डूबा
सोचा है
दिल मेरे ना सुने
होली बिरज में
देखते देखते
तेरा हुआ
हमनवा मेरे
दिल में हो तुम
तेरी मिट्टी
मैं तारे
तुम ही हो रहनुमा
गलियां दिल में हो तुम
तेरी मिट्टी फीमेल वर्जन
वह बारिशें
तेरा ख्याल
वह चांद कहां से लाओगे
वादा है
ए मेरे दिल
भेदी
दिल तोड़ के
हक है हमारा
जीतेंगे हम
बेवफाई
सामें
तुझे पाने को
इलाही
सिर्फ तु
गहरा हल्का
तेरा शहर


मनोज मुंतशिर अवॉर्ड्स


2014 Best script – India’s got talent
2015 IIFA Best lyrics-Galliyan
2018 IIFA Best lyrics- Mere rashke Qamar
2015 Radio mirchi best lyrics-Galliyan
2015 Star guild best lyrics – Galliyan
2016The Indian icon best lyrics-Tere sang Yara
2016 Uttar Pradesh Gaurav samman
2016 State honour Uttar Pradesh

MANOJ MUNTASHIR YOUTUBE



HALDIGHATI SERIES

                                        credit@manojmuntashir



ATAL BIHARI BAJPAYEE TRIBUTE

                                       credit@manojmuntashir
MANOJ MUNTASHIR POETRY


                                      credit@manojmuntashir

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles