junior ntr biography in hindi |
जूनियर एनटीआर की जीवनी।Junior Ntr biography in hindi.
TOC
असली नाम – नंदामूरि तारका रामा राव
उपनाम – जूनियर एनटीआर, तारक, टाइगर एनटीआर
व्यवसाय – अभिनेता, गायक
जन्मदिन – 20 मई 1983
उम्र – 38 वर्ष 2021 के अनुसार
जन्म स्थान – हैदराबाद तेलंगाना भारत
गृह नगर – तेलंगाना हैदराबाद
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
स्कूल – विद्यारण्य हाई स्कूल हैदराबाद तेलंगाना और सेंट मैरी कॉलेज हैदराबाद
कॉलेज यूनिवर्सिटी – विजनान कॉलेज वादलमूडी आंध्र प्रदेश शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट
डेब्यु फिल्म – तेलुगु फिल्म कर्तव्य 1991
जाति – काममा नायडू
पता – रोड नंबर 31 बंजारा हिलस हैदराबाद
राशि का नाम – वृषभ राशि
जूनियर एनटीआर की शारीरिक आंकड़े ,लंबाई, वजन।
लम्बाई Heights: 5’9”इंच
वजन/भार Weights:78Kg किलोग्राम
शारीरिक फिगर: छाती 43,कमर 32,बाईसेप 15 इंच
आंखों का काला
बालो का रंग काला
Table of contents
- जूनियर एनटीआर की जीवनी। Junior NTR biography in hindi
- जूनियर एनटीआर की शुरुआती जीवन।Junior NTR Early Life.
- जूनियर एनटीआर व्यक्तिगत जानकारी।Junior Ntr Personal information.
- जूनियर एनटीआर का परिवार। Junior Ntr family
- जूनियर एनटीआर वैवाहिक स्थिति, अफेयर,शादी। Junior ntr matrial status, Affairs, Marriage.
- जूनियर एनटीआर की शिक्षा। Junior ntr education
- जूनियर एनटीआर का कैरियर/फिल्मी कैरियर। junior ntr Career/film career
- जूनियर एनटीआर पसंदीदा चीजें। Junior ntr favourite things.
- जूनियर एनटीआर नेटवर्थ,कुल सम्पत्ति।junior Ntr networth, income,
- जूनियर एनटीआर सोशल मीडिया हेंडल्स।Junior ntr Social media Handles
जूनियर एनटीआर की शुरुआती जीवन।Junior Ntr early life.
दक्षिण भारत के सुपरस्टार का असली नाम नंदमूरि तारक रामाराव का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के पोते हैं इनके पिता का नाम नंदमूरि हरीकृष्ण जिन्होंने दो शादी की पहली शादी वर्ष 1973 को लक्ष्मी राव से हुई इन दोनों के दो बेटे जानकी राम और कल्याण राम एवं एक बेटी सुहासिनी है। दूसरी शादी शालिनी से हुई दूसरी शादी से जूनियर एनटीआर का जन्म हुआ । जूनियर एनटीआर ने अपनी स्कूली शिक्षा विद्यारण्य हाई स्कूल हैदराबाद से पूरी की आगे उन्होंने सेंट मैरी कॉलेज से इंटर स्तरीय तक की शिक्षा प्राप्त की थी। आगे कॉलेज की पढ़ाई विजनन कॉलेज वडालमुड़ी आंध्र प्रदेश से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। स्कूल के दिनों से ही इनकी एक्टिंग में अभिरुचि रही। वह नाटक, डांस प्रतियोगिता में अक्सर भाग लिया करते थे।
जूनियर एनटीआर का परिवार।Junior Ntr Family
जूनियर एनटीआर का जन्म कमाम नायडू परिवार में हुआ था। पिता नंदमूरि तारक रामा राव है। जिन्होंने दो शादी की है इनकी पहली शादी वर्ष 1973 को लक्ष्मी राव से हुई पहली शादी से उन्हें दो बेटे जानकी राम और कल्याण राम एवं बेटी सुहासिनी है इनकी दूसरी शादी शालिनी से हुई जिससे सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जन्म हुआ। जूनियर एनटीआर के दादाजी एनटी रामा राव पूर्व में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
जूनियर एनटीआर वैवाहिक स्थिति, अफेयर,शादी।Junior Ntr matrial status, Affairs, Marriage
Ntr family (photo credit: Instagram) |
जूनियर एनटीआर इतने बड़े सफल कलाकार होने के बावजूद भी वह ज्यादातर प्रेम संबंध जैसे रिश्तो के शिकार नहीं हुए इसकी बड़ी वजह रही उन्होंने कैरियर के शुरुआत में ही प्रसिद्ध तेलुगु समाचार चैनल स्टूडियो इन के मालिक की बेटी लक्ष्मी से वर्ष 2011 में अरेंज मैरिज कर ली थी। बता दे उस समय लक्ष्मी की उम्र मात्र 18 वर्ष रही। एनटीआर और लक्ष्मी के दो बेटे हैं बड़े बेटे का नाम अभय राम और छोटे बेटे का नाम भार्गव राम है।
इन्हें भी पढ़ें:- रामचरण का जीवन परिचय जाने
जूनियर एनटीआर की शिक्षा।Junior Ntr education
इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा विद्या राज्य हाई स्कूल से पूरी की फ्री इन्होंने सेंट मैरी कॉलेज से इंटर स्तरीय की पढ़ाई पूरी की आगे कॉलेज की पढ़ाई रीजनल कॉलेज डालमोड़ी आंध्र प्रदेश से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की।
जूनियर एनटीआर का कैरियर/फिल्मी कैरियर।Junior Ntr career/film career
जूनियर एनटीआर ने एक बाल कलाकार के रूप में वर्ष 1991 में पहली बार ऑन स्क्रीन तेलुगू फिल्म ग्रहश्री विश्वामित्र के नजर में आए। फिर 1996 में दोबारा बाल कलाकार के रूप में तेलुगु फिल्म रामायण में अभिनय किया था । आगे वर्ष 2001 में एक एक्टर के मुख्य भूमिका में तेलुगू फिल्म निन्र चूदालनी मे काम किया। हालांकि यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास नहीं कर पाई। उन्हें दोबारा उसी साल फिल्म स्टूडेंट नंबर वन में काम करने का मौका मिला यह फिल्म उनके करियर की पहली सफल फिल्म बनी। फिर उन्होंने आदि (2002), साम्बा (2004), अशोक (2006), सिम्हादरी (2003),लोक परलोक (2007), द सुपर खिलाड़ी (2010) और बादशाह जैसे फिल्मों का हिस्सा बने एनटीआर एक सफल एक्टर के अलावा एक बेहतरीन गायक भी हैं। इन्होंने तेलुगू फिल्म यमदोंग (2007), कंट्री (2008) और चक्रव्यहा(2016) जैसे और कई फिल्मों में अपनी अवाज दी है।
इन्हें भी पढ़ें:- ola के मलिक Bhavesh agrawal का जीवन परिचय
जूनियर एनटीआर पसंदीदा चीजें।Junior Ntr Favourite things.
पसंदीदा फिल्म मिसमामा (तेलुगू), रामूदु भेमुदू (तेलुगू फिल्म)
पसंदीदा अभिनेत्री सावित्री
पसंदीदा भोजन बिरयानी
पसंदीदा स्थान पेरिस
पसंदीदा रंग काला और नीला
पसंदीदा खेल क्रिकेट, बैडमिंटन
जूनियर एनटीआर की आय, कुल संपत्ति, कमाई ,नेटवर्थ, फिल्म चार्ज/फिस।Junior Ntr (Actor) income, salary, Film fee/charge, Networth.
जूनियर एनटीआर दक्षिण भारत के प्रसिद्ध एक्टर है। इन्होंने साउथ के दर्जनों से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्म और विज्ञापन है। जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति लगभग 2 मिलियन डॉलर आंकी गई है। एनटीआर प्रत्येक फिल्म के लिए 13 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते है।