9.1 C
New York
Friday, March 29, 2024

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय | Keerthy Suresh biography in hindi

Gyangoal.in के ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में आपको साउथ सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री Keerthy Suresh की सम्पूर्ण जीवनी, जिसमे आप जानेगे उनकी फिल्म जर्नी, सफलता के पीछे   की कहानी, वैवाहिक जीवन, प्रारंभिक जीवन और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें।

Keerthy Suresh

कौन है कीर्ति सुरेश ? | Who is Keerthy Suresh ?

TOC

कीर्ति सुरेश एक भारतीय अभिनेत्री है। जो मुख्य तौर से मलयाल, तेलुगु ,तमिल और हिन्दी फिल्म में काम करती है। इनका जन्म 17 अक्टूबर 1993 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था। इन्होंने फिल्म  गीतांजलि, Remo, Mahanati, Miss India, Rang De, और Annathe जैसी फिल्मो मे नजर आई है।

पूजा हेगड़े की जीवनी | Pooja Hedge biography in hindi

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय | Kirti Suresh biography

असली नामकीर्ति सुरेश
उपनाम कीर्थना
पेशा अभिनेत्री
जन्म तिथि13 अक्टूबर 1993
उम्र29 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म स्थलचेन्नई तमिलनाडु भारत
स्कूलकेंद्रीय विद्यालय पट्टोम तिरुअनंतपुरम
कॉलेज/ यूनिवर्सिटीपर्ल अकैडमी चेन्नई
शैक्षणिक योग्यताबीए ऑनर्स (फैशन आर्टिस्ट की डिग्री)
पहली फिल्मपायलेट्स (2000 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट)
पहली फिल्मगीतांजलि (2013)
पहली तमिल फिल्मई ईदो इन्ना मायाम (2015)
पहली तेलुगु फिल्मनेनु सैलजा
पहली टीवी शोसंथानागोपालम मलयालम
नागरिकताभारतीय
जाति/ धर्म हिंदू
पसंदीदा खानासाग सब्जियां
पसंदीदा/शौक योगा करना, घूमना और स्विमिंग करना

 

 

Must Read >> Neeraj Chopra Struggle Story in hindi

कीर्ति सुरेश की लंबाई | Kirti Suresh heights, figure

 

 

लंबाई5 फुट 4 इंच
वजन55 किलोग्राम, 121 एलबीएस पाउंड
फिगर साइज 34- 28- 36
आंखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला

 

 

 Keerthy Suresh biography

 

कीर्ति सुरेश की पसंदीदा चीजें । Keerthy Suresh Favourite 

पसंदीदा अभिनेताअजय देवगन, सूर्या और विजय
पसंदीदा अभिनेत्रीकाजल अग्रवाल और सिमरन
पसंदीदा फिल्मजिंदगी ना मिलेगी दोबारा
पसंदीदा कारफोर्ड और जैगुआर XJ
पसंदीदा स्थानयूरोप

कीर्ति सुरेश का जन्म और परिवार | Keerthy Suresh birthday and family

 

Keerthy Suresh
Keerthy Suresh family

 

कृति/कीर्ति सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1993 को चेन्नई तमिलनाडु भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम सुरेश कुमार है जो मलयालम इंडस्ट्री के निर्देशक और निर्माता है। और उनकी माताजी का नाम मेनका है जो मलयालम की एक लोकप्रिय अभिनेत्री है। जिन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। कृति सुरेश दो बहने हैं।जिसका नाम रेवती सुरेश है। जो VFX  स्पेशलिस्ट है।

कीर्ति सुरेश की शिक्षा | Keerthy Suresh education

कीर्ति सुरेश की शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय पट्टोम तिरुअनंतपुरम से हुई थी। जिसके बाद पर्ल अकैडमी चेन्नई से फैशन डिजाइनर की डिग्री हासिल की।

मानुषी छिल्लर का जीवन परिचय | Manushi Chhillar biography in Hindi

कीर्ति सुरेश का बॉयफ्रेंड | Keerthy Suresh boyfriend

कीर्ति सुरेश के रिलेशनशिप के बारे में साल 2016 में एक अफवाह आई थी कि वह साउथ कॉमेडी एक्टर सतिश से छिपकर शादी कर ली है। हालांकि कृति खुद इस खबर को पूरी तरह गलत बताया।

कीर्ति सुरेश का फिल्म करियर | Keerthy Suresh films

 

 Keerthy Suresh biography

 

कृति सुरेश ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में साल 2000 में फिल्म Pilots से किया था। जिसके बाद वो बाल कलाकार के रूप में कई फिल्मों में अभिनय की थी।

सुरेश बतौर अभिनेत्री साल 2013 में मलयालम हॉरर फिल्म गीतांजलि से डेब्यू की थी। जिस फिल्म में वह मुख्य किरदार गीता के रोल में नजर आई थी।

जिसके बाद वह साल 2015 में फिल्म Idhu Enna Maayam से तमिल सिनेमा में कदम रखा.

आगे साल 2016 में फिल्म Nenu Sailaja से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू की थी.

उन्हें 2018 की बायोपिक तेलुगु फिल्म महानदी से प्रसिद्धि मिली। इस फिल्म में उनके सावित्री किरदार के लिए कई  पुरस्कार मिले। इस फिल्म में कृति के अलावा साउथ पॉपुलर अभिनेत्री समांथा अक्कीनेनी , शालिनी पांडे और सुपरस्टार विजय देवरकोंडा काम किया था।

जिसके बाद वह साल 2020 की साउथ फिल्म Miss India में उनके बिजनेसमैन के किरदार को लोगों ने ख़ूब किया था।

साल 2021 की तेलुगू रोमांटिक फिल्म Rang De मे मुख्य भूमिका में नजर आई थी।

आगे साल 2022 के बॉलीवुड फिल्म मैदान से अपने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज मे डेब्यु करने जा रही है। फिल्म मे अपोजिट भूमिका में हिंदी सिनेमा के सिंघम अजय देवगन और साउथ के टैलेंटेड एक्ट्रेस प्रियामणि देखने जा रही है।

 कीर्ति सुरेश की नेटवर्थ | Keerthy Suresh networth

 

Keerthy Suresh
Keerthy Suresh networth

 

इनकी कमाई का जरिया फिल्म, शो और विज्ञापन है। उनके अनुमानित संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर है। वह प्रत्येक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड रुपए चार्ज करती है।

कीर्ति सुरेश को मिले पुरस्कार | Keerthy Suresh awards

साल 2014 में कीर्ति सुरेश को फिल्म गीतांजलि के लिए बेस्ट न्यूकमर का एशियानेट फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

साल 2018 में पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस का एशियानेट फिल्म पुरस्कार मिला।

साल 2018 में बायोपिक फिल्म महानति में सावित्री के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का राष्ट्रीय अवार्ड मिला।

कीर्ति सुरेश से जुड़े फैक्ट | Keerthy Suresh facts

कृति सुरेश ने अपनी फैशन डिजाइनर की डिग्री पूरी करने के बाद कुछ महीनों के लिए लंदन चली गई थी। जहां पर उन्होंने इंटर्नशिप की और फिर कुछ महीनों के लिए स्कॉटलैंड चली गयी थी।

कीर्ति सुरेश की मां मेनका जो साउथ मलयाला में लगभग 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके।

सुरेश की बहन रेवती vfx specialist के अलावा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी में काम करती है।

Read More >> मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय

उर्फी जावेद की जीवनी | Urfi Javed biography in hindi

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles